Cricket
BCCI ने डेब्यू के बाद सरफराज को दिया सरप्राइज, मैच के बाद आया खास वीडियो कॉल

BCCI ने डेब्यू के बाद सरफराज को दिया सरप्राइज, मैच के बाद आया खास वीडियो कॉल

मैच के बाद सरफराज खान ने अपने छोटे भाई मुशीर खान से वीडियो कॉल पर बात की। दोनों भाईयों की बातचीत का वीडियो बीसीसीआई ने शेयर किया है।

IND vs ENG Sarfaraz Khan: राजकोट में सरफराज खान ने अपने डेब्यू टेस्ट की पहली पारी में कमाल के अक्रामक रूप दिखाया और अर्धशतकीय पारी खेली। सरफराज की 69 गेंदों में 62 रनों की पारी में सभी का दिल जीत लिया। हालांकि, दुर्भाग्यपूर्ण रन आउट के चलते उनका रनों का आंकड़ा कुछ जल्दी थम गया। मैच के बाद बीसीसीआई ने सरफराज के लिए एक स्पेशल फॉन कॉल कराई। मैदान पर सरफराज खान ने अपने छोटे भाई मुशीर से वीडियो कॉल पर बातचीत की।

मुशीर के वीडियो कॉल से सरफराज को सरप्राइज मिला। हाल ही में उनके छोटे भाई ने अंडर-19 वर्ल्ड कप में कमाल का प्रदर्शन किया था। बीसीसीआई ने दोनों भाईयों के बीच बातचीत का वीडियो शेयर किया है।

वीडियो में सरफराज अपने भाई मुशीर को अपनी टेस्ट कैप दिखाते हुए कहते हैं “तू भी एक दिन इंशा-अल्लाह इधर आएगा खेलने।”

साथ ही सरफराज उनसे पूछते हैं, “सही खेल रहा था ना?” इसके जवाब में दूसरी तरफ से मुशीर ने कहा, “भाई एक नंबर, मजा आ गया, दिल खुश हो गया भाई।”

यह भी देखेंः ‘मेरी गलत कॉल थी’ रविंद्र जडेजा ने सरफराज खान के रन-आउट पर दी प्रतिक्रिया

यह भी देखेंः IND vs ENG Test में शतक जड़ते ही कप्तान रोहित शर्मा ने तोड़े ढेरों रिकॉर्ड, देखें

इस बीच बातचीत में मुशीर ने सरफराज को यह भी बताया कि जब वह जो रूट की गेंद पर स्वीप शॉट खेल रहे थे, तो मुशीर घबरा गए थे। उन्होंने कहा, “मैं तो भाई थोड़ा सा डर गया था, वो जो रूट की गेंद पर जो टॉप एज लगा ना।”

हालांकि, सरफराज अपनी इस पारी को शतक तक नहीं पहुंचा सके, लेकिन उन्होंने बखूबी खुद को साबित कर दिया है। इस पारी से उनकी आगे की संभावनाएं भी काफी प्रबल हो गई हैं।

Editors pick