Cricket
BAN vs NED Pitch Report: अर्नोस वेल ग्राउंड में गेंदबाज या बल्लेबाज किसे मिलेगी मदद? जानें पिच रिपोर्ट

BAN vs NED Pitch Report: अर्नोस वेल ग्राउंड में गेंदबाज या बल्लेबाज किसे मिलेगी मदद? जानें पिच रिपोर्ट

BAN vs NED Pitch Report: अर्नोस वेल ग्राउंड में गेंदबाज या बल्लेबाज किसे मिलेगी मदद? जानें पिच रिपोर्ट
BAN vs NED Pitch Report: टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) के 27वें मैच में बांग्लादेश की भिड़ंत नीदरलैंड से होगी।

BAN vs NED Pitch Report: टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) के 27वें मैच में बांग्लादेश की भिड़ंत नीदरलैंड से होगी। 13 जून को इस मैच में दोनों टीमें भारतीय समय अनुसार शाम आठ बजे से अर्नोस वेल ग्राउंड, किंग्सटाउन में भिड़ेंगी। चलिए जानते हैं BAN vs NED मैच के दौरान अर्नोस वेल ग्राउंड की पिच से गेंदबाज या फिर बल्लेबाज किसे मिलेगी सबसे ज्यादा मदद।

BAN vs NED: मैच से जुड़ी जानकारी

दिन – गुरुवार, 13 जून 2024

समय – 08:00 PM IST

वेन्यू – Arnos Vale Ground Kingstown, St Vincent

Arnos Vale Ground Pitch Report

ये मुकाबला आर्नोस वेल स्टेडियम, किंग्सटाउन में खेला जाएगा। यहां अब तक कुल 5 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले गए हैं जिसमें से 3 रन चेज करने वाली टीम ने जीते हैं। यहां पहली इनिंग का औसत स्कोर 118 रन है। ये भी जान लीजिए कि यहां सर्वाधिक स्कोर 158 रन बना है।

दोनों टीमों का फुल स्क्वाड

नीदरलैंड्स की टीम: माइकल लेविट, मैक्स ओडॉड, विक्रमजीत सिंह, सिब्रांड एंजेलब्रेक्ट, बास डी लीडे, स्कॉट एडवर्ड्स (विकेट कीपर/कप्तान), तेजा निदामनुरु, लोगान वैन बीक, टिम प्रिंगल, पॉल वैन मीकेरेन, विवियन किंगमा, साकिब जुल्फिकार, आर्यन दत्त, काइल क्लेन, वेस्ले बैरेसी

बांग्लादेश की टीम: तंजीद हसन, नजमुल हुसैन शांतो (कप्तान), लिटन दास (विकेट कीपर), शाकिब अल हसन, तौहीद हृदॉय, महमूदुल्लाह, जैकर अली, रिशाद हुसैन, तस्कीन अहमद, तंजीम हसन साकिब, मुस्तफिजुर रहमान, महेदी हसन, तनवीर इस्लाम, शोरीफुल इस्लाम, सौम्या सरकार

Editors pick