Cricket
‘हंसते-हंसते आंखों से आ गए आंसू’, गुलबदीन की नकली चोट पर मिचेल मार्श ने दी प्रतिक्रिया

‘हंसते-हंसते आंखों से आ गए आंसू’, गुलबदीन की नकली चोट पर मिचेल मार्श ने दी प्रतिक्रिया

AFG vs BAN मैच में चोट का नाट करने वाले गुलबदीन नायब पर ऑस्ट्रेलिया के कप्तान मिचेल मार्श ने अपनी प्रतिक्रिया दी है।

टी20 वर्ल्ड कप में अफगानिस्तान ने बांग्लादेश के खिलाफ जीत दर्ज करके ऑस्ट्रेलिया को पूरी तरह से टूर्नामेंट से बाहर कर दिया। मुकाबले में अफगानी खिलाड़ी गलबदीन नायब का चोटिल होना चर्चाओं में बना हुआ है। बारिश बाधित मैच में डीएलएस पर पकड़ बनाए रखने के लिए नायब के चोट लगने का नाटक करने पर ऑस्ट्रेलियाई कप्तान मिचेल मार्श ने अपनी प्रतिक्रिया दी है।

हंसते-हंसते मार्श की आंखों में आ गए आंसू

ऑस्ट्रेलिया के कप्तान मिचेल मार्श ने स्वीकार किया कि गुलबदीन का चोटिल होने का नाटक करना वाकई कमाल था और इस पर वह काफी हंसे।

क्रिकेट डॉट कॉम डॉट एयू से बातचीत करते हुए मिचेल मार्श ने कहा, “मेरे हंसते-हंसते आंखों में आंसू आ गए थे और दिन के अंत में इसका (गुलबदीन का चोटिल होना) खेल पर कोई असर नहीं पड़ा। तो अब हम इसके बारे में हंस सकते हैं – लेकिन हां, यह मज़ेदार था। यह (गुलबदीन नायब की ओर से) कमाल था।”

यह भी देखेंः पूर्व पाक कप्तान ने भारत पर लगाए IND vs AUS मैच में गेंद से छेड़छाड़ करने के आरोप, कहा, ‘अंपायर्स को आंखे खुली रखनी चाहिए’

मैच के बाद नायब ने ली चुटकी

अफगानिस्तान के मैच जीतने के बाद गुलबदीन नायब ने अपने चोट लगने का नाटक करने की घटना की खुद ही चुटकी ली। नायब ने इंस्टग्राम पर फिजियो के साथ फोटो शेयर करते हुए लिखा, “चमत्कार हो सकते हैं।”

उधर, अफगानी पेसर नवीन उल हक ने बॉलिवुड मूवी का एक मीम शेयर करते हुए गुलबदीन नायब की एक्टिंग पर तंज कसा। इस वीडियो पर कप्तान राशिद खान समेत कई अफगानी खिलाड़ियों ने प्रतिक्रिया दी।

Editors pick