Cricket
AUS vs SCO: ऑस्ट्रेलिया ने 5 विकेट से जीता मैच, इंग्लैंड को मिली राहत की सांस

AUS vs SCO: ऑस्ट्रेलिया ने 5 विकेट से जीता मैच, इंग्लैंड को मिली राहत की सांस

T20 World Cup 2024 में ऑस्ट्रेलिया ने स्कॉटलैंड को 5 विकेट से हराकर सुपर-8 के लिए क्वालीफाई कर लिया है। इंग्लैंड भी अगले राउंड में पहुंची।

टी20 वर्ल्ड कप 2024 में ऑस्ट्रेलिया ने अपने आखिरी ग्रुप स्टेज मुकाबले में स्कॉटलैंड को करीबी हार देकर सुपर-8 में जगह बना ली है। साथ ही इंग्लैंड को भी इससे राहत की सांस मिली है और उन्होंने भी अगले राउंड के लिए क्वालीफाई कर लिया। मार्कस स्टोइनिस और ट्रेविस हेड की अर्धशतकीय पारी की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने स्कॉटलैंड के 181 रनों के लक्ष्य को भेद दिया।

स्कॉटलैंड ने क्वालीफाई करने के लिए दिखाया दम

सेंट लूसिया के डैरन सैमी क्रिकेट स्टेडियम में हुए मैच में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। पहले ओवर में ही तेज गेंदबाज एस्टॉन एगर ने स्कॉटलैंड के सलामी बल्लेबाज माइकल जोन्स (2) को बोल्ड कर दिया। इसके बाद मूनसे ने महत्वपूर्ण 35 रनों की पारी खेली।

मध्यक्रम में जिम्मा संभालत हुए ब्रैंडन मैकमुलेन ने 34 गेंदों में 2 चौके और 6 छक्कों की बदौलत 60 रनों की घातक पारी खेली। साथ ही कप्तान बैरिंगटन ने 31 गेंदों में 42 रन बनाए। जबकि, विकेटकीपर बल्लेबाज मैथ्यू क्रॉस महज 18 रन बना सके। इसकी बदौलत स्कॉटलैंड ने 180/5 का स्कोर खड़ा किया।

यह भी देखेंः पाकिस्तान क्रिकेट टीम के स्वागत का इंतजाम, तैयारी सुन प्लेयर्स के उड़ जाएंगे होश

ऑस्ट्रेलिया के स्पिन ऑलराउंडर मैक्सवेल ने 2 विकेट लिए, जबकि नाथन एलिस, जाम्पा और एगर को 1-1 विकेट मिला।

हेड और स्टोइनिस ने खली अर्धशतकीय पारी

लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया को शुरूआती झटका डेविड वॉर्नर (1) के रूप में लगा। इसके बाद ट्रेविस हेड ने 49 गेंदों में 5 चौके और 4 छक्कों की मदद से 68 रनों की पारी खेली। कप्तान मिचेल मार्श (8) और मैक्सवेल (11) के झटकों से उबरते हुए मार्कस स्टोइनिस ने 29 गेंदों में 9 चौके और 2 छक्कों की मदद से 59 रन जड़ दिए।

आखिर में टिम डेविड की 14 गेंदों में 29 रनों की पारी नें टीम को लक्ष्य तक पहुंचाया। उन्होंने आखिरी गेंद पर छक्का लगाते हुए ऑस्ट्रेलिया को 186/5 स्कोर तक पहुंचाया और जीत दिला दी।

Editors pick