Cricket
AUS vs NAM: ऑस्ट्रेलिया ने पावरप्ले में खत्म किया खेल, नामीबिया को हराकर सुपर-8 में बनाई जगह

AUS vs NAM: ऑस्ट्रेलिया ने पावरप्ले में खत्म किया खेल, नामीबिया को हराकर सुपर-8 में बनाई जगह

ऑस्ट्रेलिया ने बारिश से बाधित मैच में बांग्लादेश को 28 रनों से दी मात
T20 World Cup मैच में ऑस्ट्रेलिया ने नामीबिया का लक्ष्य पावरप्ले में ही हासिल कर लिया और पूरे 9 विकेट से जीत हासिल कर ली।

टी20 वर्ल्ड कप 2024 में ऑस्ट्रेलिया ने सुपर-8 में अपनी जगह बना ली है। एंटीगुआ में हुए मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने नामीबिया को महज 72 रनों पर ही ढेर कर दिया और पावरप्ले में ही लक्ष्य हासिल कर आसानी से जीत दर्ज कर ली।

ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। नामीबिया के बल्लेबाज कंगारूओं की तेज गेंदबाजी के आगे बिल्कुल नहीं टिक सके। सर्वाधिक रन कप्तान गेराल्ड इरासमस (36) और माइकल वान लिंगन (10) ने बनाए। इसके अलावा 8 बल्लेबाज 5 रनों का स्कोर भी नहीं छू सके। जिसके चलते नामीबिया 17 ओवरों में 72 रनों पर ढेर हो गई।

ऑस्ट्रेलिया के लिए एडम जाम्पा ने 4 विकेट चटकाए। जबकि, जॉश हेजलवुड और स्टोइनिस को 2-2 विकेट मिले। कमिंस और एलिस ने भी 1-1 विकेट हासिल किया।

यह भी देखेंः T20 World Cup के बीच ऑस्ट्रेलिया को बड़ा झटका, चोटिल मिचेल स्टार्क AUS vs NAM मैच से बाहर

यह भी देखेंः IND vs USA Pitch Report: नसाउ काउंटी स्टेडियम में गेंदबाज या बल्लेबाज किसे मिलेगी मदद? जानें पिच रिपोर्ट

ऑस्ट्रेलिया ने पावरप्ले में पार किया लक्ष्य

लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाजों ने आते ही नामीबिया के गेंदबाजों की धुलाई करनी शुरू कर दी। डेविड वॉर्नर ने 8 गेंदों में 20 रन जड़े। जबकि, दूसरे छोर से ट्रेविस हेड ने 17 गेंदों में 5 चौके और 2 छक्कों की मदद से 34 रन बनाए। आखिर में कप्तान मिचेल मार्श (18) ने लगातार चौके-छक्के जड़कर मैच खत्म किया। ऑस्ट्रेलिया ने 5.4 ओवरों में 74/1 का स्कोर खड़ा कर जीत दर्ज कर ली।

नामीबिया के लिए एकमात्र विकेट डेविड वीज ने वॉर्नर को आउट करके लिया।

Editors pick