Cricket
AUS vs AFG Pitch Report: आर्नोस वेल स्टेडियम में गेंदबाज या बल्लेबाज किसे मिलेगी मदद? जानें पिच रिपोर्ट

AUS vs AFG Pitch Report: आर्नोस वेल स्टेडियम में गेंदबाज या बल्लेबाज किसे मिलेगी मदद? जानें पिच रिपोर्ट

IND vs SA Pitch Report in hindi
T20 World Cup 2024 के सुपर-8 में AUS vs AFG मुकाबला 22 जून को किंग्सटाउन के आर्नोस वेल स्टेडियम में खेला जाएगा।

टी20 वर्ल्ड कप 2024 की सुपर-8 स्टेज में ऑस्ट्रेलिया का सामना अफगानिस्तान के साथ 23 जून यानी रविववार को होगा। मुकाबला किंग्सटाउन के आर्नोस वेल स्टेडियम (Arnos Vale Stadium) में भारतीय समयानुसार सुबह 6 बजे से शुरू होगा। आर्टिकल में जानें यहां की पिच पर बल्लेबाज या गेंदबाज किसे मदद मिल सकती हैः

मैच डिटेल्सः

  • मैच- AUS vs AFG, T20 World Cup
  • वेन्यू- Arnos Vale Ground, Kingstown
  • समय व दिन- सुबह 6 बजे, रविववार
  • ब्रॉडकास्टिंग- स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क
  • लाइव स्ट्रीमिंग- डिजनी प्लस हॉटस्टार

Arnos Vale Stadium Pitch Report

किंग्सटाउन के आर्नोस वेल ग्राउंड की पिच काफी संतुलित मानी जाती है। हालांकि, यहां बल्लेबाजों को स्पिनरों का सामना करने में परेशानी का सामना करते देखा जाता है। आगामी मुकाबले में मौसम की स्थिति को देखते हुए यहां तेज गेंदबाजों को भी मदद मिल सकती है।

यह भी देखेंः IND vs BAN मैच से पहले विराट कोहली और रोहित शर्मा का जोरदार नेट सेशन-WATCH

इस पिच पर पहली पारी का औसत स्कोर 140 रनों का है। यहां, कोई भी टीम टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करना पसंद करेगी।

AUS vs AFG: दोनों टीमों का पूरा स्क्वॉड

ऑस्ट्रेलिया: डेविड वार्नर, ट्रैविस हेड, मिशेल मार्श (कप्तान), ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, टिम डेविड, मैथ्यू वेड (डब्ल्यू), पैट कमिंस, मिशेल स्टार्क, एडम ज़म्पा, जोश हेज़लवुड, जोश इंग्लिस, कैमरून ग्रीन, नाथन एलिस , एश्टन एगर

अफगानिस्तान: रहमानुल्लाह गुरबाज़ (विकेटकीपर), हज़रतुल्लाह ज़ज़ई, इब्राहिम जादरान, गुलबदीन नायब, अज़मतुल्लाह उमरज़ई, नजीबुल्लाह जादरान, मोहम्मद नबी, राशिद खान (कप्तान), नूर अहमद, नवीन-उल-हक, फजलहक फारूकी, फरीद अहमद मलिक, करीम जनात, मुजीब उर रहमान, मोहम्मद इशाक, नांगेयालिया खारोटे

Editors pick