Cricket
अनिल कुंबले चाहते हैं R Ashwin तोड़े उनका रिकॉर्ड, जानिए मैच के बाद क्या कहा

अनिल कुंबले चाहते हैं R Ashwin तोड़े उनका रिकॉर्ड, जानिए मैच के बाद क्या कहा

R Ashwin
IND vs ENG 3rd Test: Anil Kumble ने मैच के बाद R Ashwin को 500 विकेट लेने पर बधाई दी। आज उन्होंने जैक क्रौली के रूप में अपना 500वां टेस्ट विकेट लिया। वह ऐसा करने वाले दूसरे भारतीय गेंदबाज बने।

R Ashwin ने आज इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट में जैक क्रौली के रूप में ऐतिहासिक विकेट लिया, ये उनके टेस्ट करियर का 500वां विकेट था। वह 500 टेस्ट विकेट लेने वाले दुनिया के 9वें और भारत के दूसरे गेंदबाज बन गए हैं। उनसे पहले सिर्फ अनिल कुंबले ने ऐसा किया है, जिनके नाम टेस्ट क्रिकेट में 619 विकेट है। अनिल कुंबले भारत बनाम इंग्लैंड टेस्ट सीरीज में कमेंटेटर हैं, उन्होंने मैच के बाद अश्विन को बधाई दी और एक टारगेट उनके सामने रखा कि उन्हें रिटायर होने से पहले उनका रिकॉर्ड तोड़ना है।

राजकोट में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट के दूसरे दिन भारत की पहली पारी 445 पर खत्म हुई। इंग्लैंड के लिए जैक क्रौली और बेन डकेट ने तेज शुरुआत की, उन्होंने 13 ओवरों में 89 रन बना लिए। ये साझेदारी आर अश्विन ने तोड़कर अपने 500 टेस्ट विकेट पूरे किए। अश्विन ने ऐसा अपने 98वें टेस्ट में किया। अनिल कुंबले के बाद वह ऐसा करने वाले दूसरे भारतीय गेंदबाज बने। अनिल कुंबले ने मैच के बाद 37 वर्षीय अश्विन के सामने एक टारगेट रख दिया।

अनिल कुंबले चाहते हैं R Ashwin तोड़ें उनका रिकॉर्ड

भारत बनाम इंग्लैंड टेस्ट सीरीज का स्ट्रीमिंग अधिकार रखने वाली जियो सिनेमा पर कमेंटरी कर रहे अनिल कुंबले ने मैच के बाद अश्विन को बधाई दी। वह मैदान पर उनसे बात कर रहे थे और इस दौरान उन्होंने अश्विन से कहा कि उन्हें रिटायर होने से पहले 625-630 विकेट ले लेने चाहिए।

अनिल कुंबले ने कहा, “जब आप रिटायर हों तो आपके 625 या 630 के आसपास टेस्ट विकेट होने चाहिए, उससे नीचे नहीं”

यह भी देखें‘टी20 समझकर डाल’ रोहित ने नो बॉल के बाद जडेजा को दी सलाह, माइक में हुई रिकॉर्ड-Watch

भारत बनाम इंग्लैंड तीसरे टेस्ट के दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक इंग्लैंड ने 2 विकेट खोकर 207 रन बना लिए हैं। उन्होंने आज बेजबॉल की तरह ही क्रिकेट खेला, टीम ने ये स्कोर सिर्फ 35 ओवरों में बनाया। बेन डकेट ने 88 गेंदों में अपना शतक पूरा किया, वो अभी रुट (9) के साथ नाबाद हैं और तीसरे दिन का खेल शुरू करेंगे। इंग्लैंड अभी 238 रन पीछे हैं।

Editors pick