Cricket
IND vs ENG 5th Test: एंडरसन ने हिमाचल की वादियों के बीच पानी में लगाई डुबकी, देखें

IND vs ENG 5th Test: एंडरसन ने हिमाचल की वादियों के बीच पानी में लगाई डुबकी, देखें

भारत और इंग्लैंड के बीच सीरीज का आखिरी टेस्ट 7 फरवरी से शुरु होगा। इससे पहले तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन हिमाचल के पहाड़ों में समय बिता रहे हैं।

IND vs ENG James Anderson: भारत और इंग्लैंड के बीच पांचवां टेस्ट मैच धर्मशाला में खेला जाएगा। सीरीज का आखिरी मुकाबला 7 फरवरी से शुरू होगा। इससे पहले दोनों टीमों के खिलाड़ी धर्मशाला पहुंच चुके हैं। इस बीच इंग्लैंड के मुख्य तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन हिमाचल की वादियों में बॉडी को रिकवर करते हुए नजर आए हैं।

इंग्लैंड के मुख्य तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन सीरीज के आखिरी मैच में इंग्लिश टीम के लिए अहम किरदार निभाने वाले हैं। यहां की तेज पिचों पर पेसरों की भूमिका अधिक रहने वाली है, जिसके चलते भारत ने भी जसप्रीत बुमराह की वापसी करा ली है। बुमराह को रांची में हुए चौथे टेस्ट मैच में आराम दिया गया था।

इस बीच, सीरीज के पांचवे और आखिरी टेस्ट मैच से पहले जेम्स एंडरसन अपनी बॉडी को रिकवर करते नजर आए। एंडरसन ने सोशल मीडिया पर तस्वीरें शेयर की हैं। जिसमें वह हिमाचल के पहाड़ों के बीच नदी में डुबकि लगाते नजर आए। पेसर ने इंस्टाग्राम पर कैप्शन लिखा “रिकवरी डुबकी के लिए सुंदर जगह है।”

View this post on Instagram

A post shared by James Anderson (@jimmya9)

यह भी देखेंः IPL 2024 के लिए युजव्रेंद्र चहल ने की Rajasthan Royals की नई जर्सी लांच-Watch

यह भी देखेंः 100 टेस्ट पूरे करने जा रहे बेयरस्टो का जो रूट ने याद किया रोचक किस्सा, जानें

यह भी देखेंः SRH के नए कप्तान ने जीती हैं 2 ICC ट्रॉफी, जानें पैट कमिंस के कप्तानी रिकॉर्ड

उधर, सीरीज की बात करें तो रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम 3-1 की बढ़त के साथ सीरीज पर कब्जा कर चुकी है। इसके बावजूद धर्मशाला में होने वाला यह मुकाबला वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनिशिप के नजरिए से बेहद महत्वपूर्ण होने वाला है। भारत चैंपियनशिप की अंक तालिका में पहले पायदान पर मौजूद है।

Editors pick