Cricket
AFG vs PNG: अफगानिस्तान ने 7 विकेट से जीता मैच, सुपर-8 के लिए किया क्वालीफाई

AFG vs PNG: अफगानिस्तान ने 7 विकेट से जीता मैच, सुपर-8 के लिए किया क्वालीफाई

अफगानिस्तान ने पीएनजी को हराकर T20 World Cup के सुपर-8 स्टेज के लिए क्वालीफाई कर लिया है। वहीं, न्यूजीलैंड के लिए सभी रास्ते बंद हो गए।

अफगानिस्तान ने पापुआ न्यू जिनेवा को हराते हुए टी20 वर्ल्ड कप के सुपर-8 स्टेज के क्वालीफाई कर लिया है। राशिद खान की कप्तानी वाली टीम के लिए यह लगातार तीसरी जीत है। उन्होंने त्रिनिदाद में हुए मैच में पूरे 7 विकेट से यह मैच आसानी से जीत लिया।

95 रनों पर ढेर हुई पीएनजी

ब्रायन लारा स्टेडियम में हुए मैच में अफगानिस्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। अफगानिस्तान के पेस अटैक ने पीएनजी के बल्लेबाजों की एक नहीं चलने दी। टीम के लिए सबसे ज्यादा रन विकेटकीपर बल्लेबाज किपलिन डोरिगा (27), अली नाओ (13) और टोनी ऊरा (11) ने बनाए। इसके अलावा एक भी बल्लेबाज 10 रनों का स्कोर तक नहीं छू सका, जबकि तीन बल्लेबाज खाता भी नहीं खोल सके। इसके चलते, पीएनजी 95 रनों पर ढेर हो गई।

अफगानिस्तान की ओर से फजलहक फारूकी ने महज 16 रन देते हुए पूरे 3 विकेट चटकाए। जबकि, नवील उल हक को 2 और नूर अहमद को 1 विकेट मिला।

गुलबदीन ने खली मैच जिताऊ पारी

पीएनजी ने अफगानिस्तान को रहमानुल्लाह गुरबाज (11) और इब्राहिम जादरान (0) के रूप में जल्दी शुरूआती झटके दिए। उमरजई भी महज 13 रन बनाकर लौट गए। इसके बाद गुलबदीन नायब ने जिम्मा संभाला और 36 गेंदों में 4 चौके व 2 छक्कों की मदद से 49 रनों की नाबाद पारी खेली। उन्होंने मोहम्मद नबी (16) के साथ मिलकर टीम को जीत तक पहुंचाया। अफगानिस्तान ने 15.1 ओवरों में 101/3 का स्कोर बनाते हुए आसान जीत दर्ज कर ली।

उधर, पीएनजी की तरफ से अली नाओ और सेमो कामी ने 1-1 विकेट लिया।

अफगानिस्तान के क्वालीफाई होते ही न्यूजीलैंड हुआ बाहर

अफगानिस्तान ने लगातार अपनी तीसरी जीत दर्ज करते हुए सुपर-8 के लिए क्वालीफाई कर लिया है। इसी के साथ उन्होंने केन विलियमसन की कप्तानी वाली न्यूजीलैंड के लिए सभी रास्ते बंद कर दिए हैं। कीवी टीम को ग्रुप स्टेज खत्म करके ही अपने देश लौटना होगा।

Editors pick