Cricket
बड़ा उलटफेर, AUS vs AFG मैच में अफगानिस्तान ने दी ऑस्ट्रेलिया को 21 रनों से मात

बड़ा उलटफेर, AUS vs AFG मैच में अफगानिस्तान ने दी ऑस्ट्रेलिया को 21 रनों से मात

AFG vs BAN: बांग्लादेश को हराकर सेमीफाइनल में पहुंचा अफ़गानिस्तान, साउथ अफ्रीका से होगा सामना
AUS vs AFG T20 World Cup 2024: रविवार को टी20 वर्ल्ड कप 2024 सुपर-8 में अफगानिस्तान की भिड़ंत ऑस्ट्रेलिया से हुई।

AUS vs AFG T20 World Cup 2024: रविवार को टी20 वर्ल्ड कप 2024 सुपर-8 में अफगानिस्तान की भिड़ंत ऑस्ट्रेलिया से हुई। इस मुकाबले में अफगानिस्तान ने बेहद शानदार प्रदर्शन करते हुए ऑस्ट्रेलिया को 21 रनों से हरा दिया। बता दें कि मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था।

शानदार गेंदबाजी के दम पर जीता अफगानिस्तान

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मुकाबले में अफगानिस्तान के गेंदबाजों की तरफ से बेहद शानदार गेंदबाजी देखने को मिली। इस दौरान टीम के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज गुलबदीन नायब रहे। जिन्होंने अपने चार ओवरों में खतरनाक गेंदबाजी करते हुए चार बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया। जबकि अफगानिस्तान के लिए दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज नवीन-उल-हक रहे। नवीन ने अपने चार ओवर में 20 रन देकर तीन विकेट चटकाए।

यह भी पढ़ें: Pat Cummins ने ली टी20 विश्व कप 2024 की दूसरी हैट्रिक

ऐसा रहा मुकाबला

बता दें कि AUS vs AFG मैच में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। इस दौरान पहले बल्लेबाजी करने उतरी अफगानिस्तान ने 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 148 रन बनाए। जवाब में इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत अच्छी नहीं रही और टीम इस मैच में सिर्फ 127 रन बनाकर ऑलआउट हो गई और मैच हार गई। बता दें कि अब अगले मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया का सामना 24 जून को भारत से होगा।

Editors pick