Cricket
AFG vs BAN: बांग्लादेश को हराकर सेमीफाइनल में पहुंचा अफ़गानिस्तान, साउथ अफ्रीका से होगा सामना

AFG vs BAN: बांग्लादेश को हराकर सेमीफाइनल में पहुंचा अफ़गानिस्तान, साउथ अफ्रीका से होगा सामना

AFG vs BAN: बांग्लादेश को हराकर सेमीफाइनल में पहुंचा अफ़गानिस्तान, साउथ अफ्रीका से होगा सामना
AFG vs BAN Highlights: मंगलवार को टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) सुपर-8 मुकाबले में अफ़गानिस्तान की भिड़ंत बांग्लादेश से हुई।

AFG vs BAN Highlights: मंगलवार को टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) सुपर-8 मुकाबले में अफ़गानिस्तान की भिड़ंत बांग्लादेश से हुई। इस रोमांचक मुकाबले में अफ़गानिस्तान ने शानदार प्रदर्शन करते हुए बांग्लादेश के खिलाफ DLS के चलते आठ रनों से जीत दर्ज की। बता दें कि मुकाबला दोनों टीमों के बीच अर्नोस वेल ग्राउंड, किंग्सटाउन, सेंट विंसेंट में खेला गया था।

ऐसा रहा मुकाबला

अफगानिस्तान टीम ने इतिहास रच दिया। उसने बांग्लादेश को डकवर्थ लुईस नियम से 8 विकेट से हराते हुए टी20 विश्व कप 2024 के सेमीफाइनल में एंट्री मार ली, जबकि ऑस्ट्रेलिया के सफर पर आखिरी कील ठोकी। मैच में बांग्लादेश ने अफगानिस्तान को पांच विकेट पर 115 रन पर रोक दिया था। लक्ष्य छोटा था, लेकिन लगातार बारिश के बीच राशिद खान की करिश्माई कप्तानी के बाद अफगानिस्तानी पठानों ने कमाल कर दिया।

सेमीफाइनल में पहुंचन का मौका अफगानिस्तान, बांग्लादेश और ऑस्ट्रेलिया तीनों के पास था, लेकिन यह सबकुछ इस मैच पर निर्भर करता था। बांग्लादेश ने ऑस्ट्रेलिया को हराया था, जबकि कंगारू एक रात पहले ही भारत से हार गए थे।

अफगानिस्तान की सेमीफाइनल में होगी अफ्रीका से भिड़ंत

ऑस्ट्रेलिया को सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए बांग्लादेश की एक छोटी जीत की जरूरत थी, जबकि अफगानिस्तान को सिर्फ जीत या मैच रद्द होने की जरूरत थी। मैच तो रद्द नहीं हुआ, लेकिन उसने करिश्माई प्रदर्शन से कमाल कर दिया। अब अफगानिस्तान की भिड़ंत 27 जून को साउथ अफ्रीका पहले सेमीफाइनल में होगी, जबकि दूसरे सेमीफाइनल में भारत की भिड़ंत इंग्लैंड से निर्धारित हो गई है। यह मुकाबला भी 27 जून को ही खेला जाएगा।

Editors pick