Cricket
Adam Zampa ने पूरा किया विकेटों का शतक, T20I में उपलब्धि दर्ज करने वाले पहले ऑस्ट्रलियाई बने

Adam Zampa ने पूरा किया विकेटों का शतक, T20I में उपलब्धि दर्ज करने वाले पहले ऑस्ट्रलियाई बने

AUS vs NAM मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के स्पिन गेंदबाज एडम जाम्पा ने T20I फॉर्मेट में 100 विकेट पूरे कर लिए हैं।

AUS vs NAM Adam Zampa: ऑस्ट्रेलिया के लेग स्पिनर एडम जाम्पा ने नामीबिया के खिलाफ हुए टी20 वर्ल्ड कप के मुकाबले में बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली। जम्पा टी20 इंटरनेशनल मुकाबलों में 100 विकेट पूरे करने वाले पहले ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज बन गए हैं। खेल के सबसे छोटे फॉर्मेट में वह ऑस्ट्रेलिया के लिए सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं।

जाम्पा ने ढेर की नामीबिया की पारी

एंटिगुआ के सर विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम में हुए मैच में जाम्पा ने नामीबिया के बल्लेबाजी क्रम को पूरी तरह से तोड़ दिया। उन्होंने अपने 4 ओवरों के स्पेल में 12 रन देते हुए 4 विकेट चटकाए। स्पिन गेंदबाज ने जेन ग्रीन, डेविड वीस, ट्रंपलमैन और बरनार्ड का विकेट लिया।

82 टी20 पारियों में जाम्पा ने दर्ज की उपलब्धि

एडम जाम्पा ने अपनी 82 टी20 पारियों में 7.20 के इकॉनोमी रेट से 100 विकेट पूरे कर लिए हैं। खेल के सबसे छोटे फॉर्मेट में वह ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं।

यह भी देखेंः IND vs USA: ‘सभी एक साथ फॉर्म में नहीं आ सकते’, भारतीय कोच ने जडेजा का किया बचाव

यह भी देखेंः AUS vs NAM: ऑस्ट्रेलिया ने पावरप्ले में खत्म किया खेल, नामीबिया को हराकर सुपर-8 में बनाई जगह

यह भी देखेंः T20 World Cup के बीच ऑस्ट्रेलिया को बड़ा झटका, चोटिल मिचेल स्टार्क AUS vs NAM मैच से बाहर

इसके बाद लिस्ट में दूसरे नंबर पर मिचेल स्टार्क का नाम है, जिन्होंने 62 पारियों में 7.72 के इकॉनोमी रेट से 76 विकेट चटकाए हैं।

Editors pick