Cricket
‘पाकिस्तान के बॉलिंग अटैक…’ IND vs PAK मैच से पहले आकाश चोपड़ा की भारतीय बल्लेबाजों को खास सलाह

‘पाकिस्तान के बॉलिंग अटैक…’ IND vs PAK मैच से पहले आकाश चोपड़ा की भारतीय बल्लेबाजों को खास सलाह

‘पाकिस्तान के बॉलिंग अटैक…’ IND vs PAK मैच से पहले आकाश चोपड़ा की भारतीय बल्लेबाजों को खास सलाह
टी20 वर्ल्ड कप का महामुकाबला 9 जून को भारत बनाम पाकिस्तान (IND vs PAK) के बीच नासाउ काउंटी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा।

IND vs PAK T20 World Cup 2024: टी20 वर्ल्ड कप का महामुकाबला 9 जून को भारत बनाम पाकिस्तान के बीच नासाउ काउंटी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। इस बड़े मैच का सभी फैंस को इंतजार है। अब इसी बीच भारत के पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने इस बड़े मैच से पहले भारतीय टीम के बल्लेबाजों को खास सलाह दी है।

क्या बोले आकाश चोपड़ा?

आकाश चोपड़ा ने जियो सिनेमा पर पाकिस्तान की गेंदबाजी अटैक को लेकर कहा, “जब आप पाकिस्तान के गेंदबाजी अटैक की तरफ देखते हैं और साथ ही पिच और कंडीशन्स पर नजर डालते हैं, तो अगर आप पाकिस्तानी फैन्स हैं, तो आप सच में बहुत खुश होंगे। अगर पिच में थोड़ी भी मदद है और गेंद अच्छी तरह स्विंग करे, तो उन्हें लगेगा कि वो पावरप्ले में ही मैच में भारत पर भारी पड़ सकते हैं। जो मैच न्यूयॉर्क में खेले जा रहे हैं, उसका फैसला प्लेऑफ में ही हो सकता है।”

आकाश चोपड़ा ने आगे कहा, “अगर गेंदबाजी करने वाली टीम पावरप्ले में तीन विकेट निकाल लेती है, तो मैच में उसके जीतने के चांस ज्यादा बन जाएंगे है, ऐसे ही अगर बल्लेबाजी करने वाली टीम पावरप्ले में बस एक विकेट गंवाकर कुछ रन बना लेती है, तो ऐसा लगेगा कि मैच वह जीत रहे हैं। पाकिस्तान के पास शाहीन अफरीदी और मोहम्मद आमिर के रूप में दो लेफ्ट आर्म पेसर्स हैं, जिनसे पाकिस्तान काफी खुश है।”

यह भी पढ़ें: IND vs PAK मैच से पहले पाकिस्तान की प्लेइंग 11 आई सामने, जानें किन खिलाड़ियों को मिली जगह

कैसा है दोनों टीमें का एक दूसरे के खिलाफ रिकॉर्ड

आज तक टी-20 वर्ल्ड कप के इतिहास में 7 बार भारत और पाकिस्तान एक दूसरे के खिलाफ खेली हैं। इन 7 मैचों में से 5 मैच भारत ने जीते हैं, जबकि 1 मैच में पाकिस्तान की टीम ने जीत हासिल की है। जबकि 1 मुकाबला बेनतीजा रहा है।

Editors pick