Cricket
’80/3 से 119/10, हम हो सकते हैं तो वो क्यों नहीं’, कप्तान रोहित शर्मा ने इस तरह बढ़ाया था टीम का हौसला

’80/3 से 119/10, हम हो सकते हैं तो वो क्यों नहीं’, कप्तान रोहित शर्मा ने इस तरह बढ़ाया था टीम का हौसला

‘हमें मालूम था कि लक्ष्य का…’ रोहित शर्मा ने बताया IND vs USA मैच में जीत दर्ज करने का फार्मूला
IND vs PAK भिड़ंत में भारत के जीतने के चांस महज 2 प्रतिशत बाकी रह गए थे। इस दौरान कप्तान ने टीम को संभालते हुए जरूरी मोटिवेशन दिया।

भारत ने कट्ट प्रतिद्वंदी पाकिस्तान को एक और वर्ल्ड कप मुकाबले में करारी मात दे दी और अपने शानदार रिकॉर्ड को बरकरार रखा है। 2022 में जो कारनामा विराट कोहली ने किया था, इस बार कुछ ऐसा ही जसप्रीत बुमराह ने कर डाला। भारत के जीतने के चांस 2 प्रतिशत ही रह गए थे और रोहित शर्मा की टीम ने यहां से वापसी करते हुए पाक के मुंह से जीत छीन ली। इस निर्णायक घड़ी में कप्तान रोहित शर्मा ने टीम का हौसला बनाए रखा और खेल में बने रहने के लिए मोटिवेट किया।

जीत की 2 प्रतिशत संभावना पर क्या थी भारत की रणनीति?

बिग स्क्रीन पर भारत के जीत की संभावना महज 2 प्रतिशत दिखाई दे रही थी, लेकिन इसके बावजूद भारतीय खिलाड़ियों के हौसले जरा भी डिगते नजर नहीं आए। इस बीच, कप्तान रोहित शर्मा ने सभी खिलाड़ियों को इकट्ठा किया और मोटिवेट किया। इसका खुलासा कप्तान ने खुद मैच के बाद किया।

रोहित शर्मा ने पोस्ट मैच प्रजेंटेशन में कहा, “ईमानदारी से कहूं तो पिछले गेम की तुलना में यह अच्छा विकेट था। ऐसी गेंदबाजी लाइन-अप के साथ काम करने के लिए आप आत्मविश्वास महसूस करते हैं1 उनकी बल्लेबाजी के बीच में हमने सभी को एक साथ बुलाया और कहा कि अगर यह हमारे साथ हो सकता है (80/3 से 119 पर ऑलआउट), तो ये उनके साथ भी हो सकता है। हर किसी का थोड़ा सा योगदान ही बहुत बड़ा बदलाव ला सकता है।”

यह भी देखेंः जसप्रीत बुमराह को नहीं पसंद बल्लेबाजों का रन बनाना, बोले ‘मैं टीवी भी बंद कर देता हूं’

कप्तान ने की बुमराह की तारीफ

रोहित शर्मा ने जसप्रीत बुमराह की जमकर तारीफ की और कहा,“वह (बुमराह) लगातार ताकतवर होते जा रहे हैं। हम सब जानते हैं कि वह क्या कर सकते हैं। उनके बारे में ज्यादा बात नहीं करूंगा। मैं चाहता हूं कि वह पूरे विश्व कप के दौरान इसी मानसिकता में रहे। वह एक प्रतिभाशाली व्यक्ति है, यह हम सभी जानते हैं।”

रोहित ने दिलाया फैंस को भरोसा

कप्तान रोहित शर्मा ने न्यूयॉर्क में आए भारतीय फैंस का धन्यवाद दिया। साथ ही उन्होंने सभी को भरोसा भी दिलाया है कि यह बस शुरूआत है। कप्तान ने कहा, “भीड़ शानदार थी। हम जहां भी खेलते हैं वे कभी निराश नहीं करते। मुझे यकीन है कि वे बड़ी मुस्कान के साथ घर जाएंगे। यह तो बस शुरुआत है, हमें अभी लंबा सफर तय करना है।”

Editors pick