युजवेंद्र चहल को आई बचपन के दिनों की याद, शेयर की CUTE तस्वीरें
युजवेंद्र चहल को आई बचपन के दिनों की याद, शेयर की CUTE तस्वीरें : भारतीय लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल 30 साल के…

युजवेंद्र चहल को आई बचपन के दिनों की याद, शेयर की CUTE तस्वीरें : भारतीय लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल 30 साल के हो गए हों लेकिन वे अभी भी काफी हद तक बच्चे की तरह लगते हैं. उनके बचपन की बात करें तो उन्होंने अपने बचपन की कुछ फोटो शेयर की हैं. मजे की बात ये है कि वे बहुत मुश्किल से पहचान में आ रहे हैं.
आपको बता दें कि आईपीएल 2021 स्थगित होने के बाद वे अपने घर पर ही हैं. सोशल मीडिया के जरिए वे अपने फैंस से जुड़े हुए रहते हैं. हर दिन वे कोई फोटो या वीडियो शेयर करते हैं. जुलाई में होने वाली भारत की सीमित ओवरों की सीरीज में वे खेलते हुए नजर आ सकते हैं.
चहल के क्रिकेट करियर की बात करें तो उन्होंने साल 2016 में पहला अंतरराष्ट्रीय मैच खेला था. तब वे 26 साल के थे. चहल ने आज तस्वीरें शेयर की हैं जिसमें उन्होंने कैप्शन लिखा, “बचपन की यादें.”
View this post on Instagram
युजवेंद्र चहल और उनकी पत्नी धनश्री वर्मा चहल फैंस की बहुत पसंदीदा कपल्स में से एक हैं. वे सोशल मीडिया के जरिए अपने फैंस से जुड़े रहते हैं. दोनों अक्सर डांस वीडियो और क्यूट तस्वीरें शेयर करते हैं. हालांकि ये बहुत कम लोगों को पता है कि धनश्री बहुत सपोर्टिव नेचर की हैं, इस बारे में खुद चहल ने एक इंटरव्यू में बताया है.
इंडिया टीवी को दिए एक इंटरव्यू में चहल ने कहा कि एक समय था जब उनके माता-पिता कोविड-19 से लड़ रहे थे और तब वो आरसीबी के आईपीएल मैचों में व्यस्त थे. चहल ने कहा, “जब मैं आईपीएल में खेल रहा था, मम्मी-पापा दोनों पॉजिटिव थे. मम्मी को कम सिंप्टम्स थे लेकिन पापा को बहुत ज्यादा हालत खराब थी. उनका ऑक्सीजन 85 पर था. धनश्री और मैंने सोच लिया था कि अगर आईपीएल स्थगित नहीं भी होता तो हम बीच में छोड़ देते. वो मेरे साथ हर मुसीबत में खड़ी रहना चाहती थी.”