IND vs AUS: चहल को नहीं मिला टी20 टीम में मौका, लेग स्पिनर ने शेयर किया क्रिप्टिक पोस्ट

Yuzvendra Chahal Cryptic Post: चहल ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 टीम में जगह नहीं मिलने के बाद शेयर किया क्रिप्टिक पोस्ट

Yuzvendra Chahal India T20 Snub
युजवेंद्र चहल ने भारत की टी20 टीम में नहीं चुना जाने के बाद शेयर किया क्रिप्टिक पोस्ट।

Yuzvendra Chahal Cryptic Post: भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज के लिए सोमवार (20 नवंबर) को अपनी टीम का ऐलान कर दिया। वर्ल्ड कप फाइनल से 4 दिन बाद ही ये टी20 सीरीज शुरू हो रही है। अजीत अगरकर की अगुवाई वाली चयन समिति ने सूर्यकुमार यादव को टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम का कप्तान बनाया है।

भारत ने इस टी20 सीरीज के लिए सूर्या, ईशान किशन और प्रसिद्ध कृष्णा को छो़ड़कर वर्ल्ड कप खेले ज्यादातर खिलाड़ियों को आराम दिया है।

टी20 सीरीज में नहीं चुने गए चहल, शेयर किया क्रिप्टिक पोस्ट

टी20 सीरीज के लिए जिन दो खिलाड़ियों का चयन नहीं होने की चर्चा है उनमें संजू सैमसन और युजवेंद्र चहल शामिल हैं। लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल भारत के लिए आखिरी टी20 इस साल अगस्त में वेस्टइंडीज के लिए खेले थे। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत की टी20 सीरीज में ना चुने जाने के बाद युजवेंद्र चहल ने सोशल मीडिया पर एक क्रिप्टिक पोस्ट शेयर किया। चहल ने भारतीय टीम में ना चुने जाने के बाद सोशल मीडिया में स्माइली वाला इमोजी शेयर किया।

इससे पहले चहल का वर्ल्ड कप टीम में भी चयन नहीं हुआ था और ये लेग स्पिनर अपना आखिरी वनडे जनवरी 2023 में खेला था। इसके बाद वह वेस्टइंडीज दौरे पर वनडे टीम का हिस्सा थे, लेकिन एक भी मैच नहीं खेल पाए क्योंकि टीम मैनेजमेंट ने उनके ऊपर कलाई के स्पिनर कुलदीप यादव के साथ ही अंगुलियों के स्पिनरों रवींद्र जडेजा और रविचंद्रन अश्विन को तवज्जो दी थी।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया में बाएं हाथ के स्पिनर अक्षर पटेल की वापसी हुई है, जोकि चोट की वजह से वर्ल्ड कप नहीं खेल पाए थे। लेग ब्रेक गेंदबाज रवि बिश्नोई और ऑफ स्पिनर वॉशिंगटन सुंदर को टीम में दो स्पिनरों के रूप में शामिल किया गया है।

चहल ने टीम इंडिया से बाहर रहने के मौके का फायदा उठाया और सितंबर में काउंटी चैंपियनशिप में केंट के लिए लाल गेंद से खेले। साथ ही वह हाल ही में खत्म हुई सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी टी20 में हरियाणा के लिए खेले थे और 7 मैचों में 11 विकेट झटके थे।

वहीं सैयद मुश्ताक में उत्तर प्रदेश के लिए 7 मैचों में 16 विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार को भी टी20 सीरीज के लिए नहीं चुना गया। (ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत की टी20 टीम घोषित, सूर्यकुमार यादव होंगे कप्तान)

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत की टी20 टीम:

सूर्यकुमार यादव (कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़ (उपकप्तान), ईशान किशन, यशस्वी जायसवाल, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), वॉशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, शिवम दुबे, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा, आवेश खान, मुकेश कुमार।

भारत vs ऑस्ट्रेलिया T20 सीरीज शेड्यूल

पहला टी20: 23 नवंबर, विशाखापत्तनम
दूसरा टी20: 26 नवंबर, तिरुवनंतपुरम
तीसरा टी20: 28 नवंबर, गुवाहाटी
चौथा टी20: 1 दिसंबर, रायपुर
पांचवां टी20: 3 दिसंबर, बेंगलुरु

(IND vs AUS T20 Series: शेड्यूल, स्क्वॉड, वेन्यू, लाइव स्ट्रीमिंग समेत जानें हर डिटेल)

Share This: