जन्मदिन के मौके पर युवराज ने दिनेश कार्तिक को इस साल ज्यादा हाइपर न होने की दी सलाह, देखिए ट्वीट
जन्मदिन के मौके पर युवराज ने दिनेश कार्तिक को इस साल ज्यादा हाइपर न होने की दी सलाह- भारत के विकेटकीपर-बल्लेबाज और…

जन्मदिन के मौके पर युवराज ने दिनेश कार्तिक को इस साल ज्यादा हाइपर न होने की दी सलाह- भारत के विकेटकीपर-बल्लेबाज और कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के उप-कप्तान दिनेश कार्तिक मंगलवार को 36 साल के हो गए और प्रशंसकों और उनके साथियों ने इस अवसर पर उन्हें शुभकामनाएं दीं.
Happy birthday @DineshKarthik god bless buddy ! Be less hyper this year ??♀️ ? ?
— Yuvraj Singh (@YUVSTRONG12) June 1, 2021
स्टार बल्लेबाज को हाल ही में आईपीएल 2021 के स्थगित सीजन में खेलते हुए देखा गया था जिसमें उन्होंने 7 पारियों में 123 रन बनाए थे. दाएं हाथ के बल्लेबाज को अगली बार सितंबर के तीसरे सप्ताह से शेष सत्र के फिर से शुरू होने पर देखा जाएगा.
While everyone remember’s his Nidahas Trophy Final innings, don’t forget that he has the 2nd best strike-rate for Indian batsmen in T20Is. Wishing you a very happy birthday @DineshKarthik.
#HappyBirthdayDKhttps://t.co/neA6YHnIjU— Vinod Kambli (@vinodkambli349) June 1, 2021
ये भी पढ़ें- जन्मदिन पर परिवार के साथ वक्त बिता रहे हैं दिनेश कार्तिक, शेयर की खास फैमिली फोटो
जबकि युवराज सिंह ने कार्तिक से “इस साल कम हाइपर होने” का आग्रह किया है, कांबली ने कहा कि उन्हें केवल निदास ट्रॉफी के नायकों के लिए याद नहीं रखना चाहिए. इस सीरीज में भारत को जीतने के लिए आखिरी गेंद पर 5 रन की दरकरार थी और कार्तिक ने छक्का लगाकर ये मैच जितवाया था.
दिनेश कार्तिक ने 26 टेस्ट मैच में 1025 रन बनाए हैं. उन्होंने अपने टेस्ट करियर में 1 शतक और 7 अर्धशतक बनाए हैं. वनडे में दिनेश के 94 मैचों में 1752 रन हैं. इस दौरान उन्होंने 9 अर्धशतक लगाए. अंतरराष्ट्रीय टी20 में 32 मैचों में उन्होंने 399 रन बनाए हैं.