Cricket
Yuvraj Singh: मुल्तान टेस्ट में पारी घोषित करने पर बोले युवराज सिंह, सचिन तेंदुलकर के 200 रन बनाने के बाद भी ऐसा हो सकता था

Yuvraj Singh: मुल्तान टेस्ट में पारी घोषित करने पर बोले युवराज सिंह, सचिन तेंदुलकर के 200 रन बनाने के बाद भी ऐसा हो सकता था

Yuvraj Singh: Multan Test में पारी घोषित करने पर बोले युवराज, सचिन के 200 रन बनाने के बाद भी ऐसा हो सकता था Sachin Tendulkar Double Century
Yuvraj Singh, Sachin Tendulkar Double Century: पूर्व भारतीय दिग्गज ऑलराउंडर युवराज सिंह ने कहा कि पाकिस्तान के खिलाफ मुल्तान टेस्ट (Multan Test) में महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) का दोहरा शतक पूरा होने के बाद पारी घोषित की जा सकती थी। 29 मार्च 2004 को टेस्ट क्रिकेट में ट्रिपल सेंचुरी लगाने वाले वीरेंद्र सहवाग […]

Yuvraj Singh, Sachin Tendulkar Double Century: पूर्व भारतीय दिग्गज ऑलराउंडर युवराज सिंह ने कहा कि पाकिस्तान के खिलाफ मुल्तान टेस्ट (Multan Test) में महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) का दोहरा शतक पूरा होने के बाद पारी घोषित की जा सकती थी। 29 मार्च 2004 को टेस्ट क्रिकेट में ट्रिपल सेंचुरी लगाने वाले वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) पहले भारतीय खिलाड़ी बने थे। वहीं सचिन तेंदुलकर 194 रन बनाकर नॉटआउट लौटे थे। राहुल द्रविड़ ने भारतीय पारी घोषित कर दी थी। खेल की ताजा खबरों के लिए जुड़े रहिए- hindi.insidesport.in

Yuvraj Singh: स्पोर्ट्स 18 के ‘होम ऑफ हीरोज’ शो पर युवी ने कहा, ‘हमें बीच में मैसेज मिला था कि हमें तेज खेलना होगा और हम पारी घोषित कर देंगे।’ भारतीय ऑलराउंडर के लिए यह टेस्ट इसलिए भी यादगार है, क्योंकि उन्होंने अपने टेस्ट करियर का पहला अर्धशतक इसी मुकाबले में जड़ा था। युवी के आउट होते ही कप्तान राहुल द्रविड़ ने पारी घोषित कर दी थी। भारत ने पांच विकेट पर 675 रन बना लिए थे। तेंदुलकर उस समय 194 रन बनाकर नॉटआउट थे।

Sachin Tendulkar Double Century: युवराज ने कहा, ‘सचिन अगले ही ओवर में अपना दोहरा शतक पूरा कर सकते थे। उसके बाद हमें दिन में आठ-10 ओवर गेंदबाजी के लिए मिल जाते। मुझे नहीं लगता कि अगर दो ओवर और मैच होता तो इससे कोई फर्क पड़ता। अगर यह तीसरा या चौथा दिन होता टेस्ट का तो मैं मान सकते हैं कि टीम को पहले रखना सही फैसला होता। मुझे ऐसा लगता है कि तेंदुलकर के 200 रन होने के बाद पारी घोषित करनी चाहिए थी।’

ये भी पढ़ें: ICC T20 World Cup 2022: भारत पिछले 9 सालों में ICC इवेंट क्यों नहीं जीत पाया? युवराज सिंह ने दिया यह जवाब- check out

Multan Test, Sachin Tendulkar: इस मुकाबले में स्टैंड-इन कप्तान और वर्तमान भारत के हेड कोच राहुल द्रविड़ ने 161.5 ओवर में 675/5 पर पहली पारी घोषित करने का फैसला किया था। भारत ने मुल्तान टेस्ट एक पारी और 52 रनों से जीता था। तेंदुलकर ने अपनी आत्मकथा ‘प्लेइंग इट माई वे’ में इस रिकॉर्ड के करीब पहुंचने के बारे में विस्तार से लिखा है।

Sachin Tendulkar Double Century: 2019 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने वाले युवराज ने कहा कि भारत के लिए 100 टेस्ट खेलना उनके भाग्य में नहीं था। “आखिरकार, जब दादा के संन्यास के बाद मुझे टेस्ट क्रिकेट खेलने का मौका मिला, तो मुझे कैंसर का पता चला। मैंने 24×7 कोशिश की, मैं 100 टेस्ट मैच खेलना चाहता था, उन तेज गेंदबाजों का सामना करना चाहता था और दो दिनों तक बल्लेबाजी करना चाहता था।

क्रिकेट और अन्य खेल से सम्बंधित खबरों को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News) पर फॉलो करें

Editors pick