Cricket
Six Ball Six Sixes: Yuvraj Singh ने वीडियो बनाकर पुनर्जीवित किया Stuart Broad को वो ओवर, एक्टिंग कर बताई 6 छक्कों की कहानी

Six Ball Six Sixes: Yuvraj Singh ने वीडियो बनाकर पुनर्जीवित किया Stuart Broad को वो ओवर, एक्टिंग कर बताई 6 छक्कों की कहानी

Six Ball Six Sixes: Yuvraj Singh ने वीडियो बनाकर पुनर्जीवित किया Stuart Broad को वो ओवर, बताई 6 छक्कों की कहानी – MS Dhoni, Andrew Flintoff
Six Ball Six Sixes: Yuvraj Singh ने वीडियो बनाकर पुनर्जीवित किया Stuart Broad को वो ओवर, एक्टिंग कर बताई 6 छक्कों की कहानी – साल 2007 के टी20 वर्ल्ड कप में स्टूअर्ट ब्रॉड की 6 गेंदों में 6 छक्के लगाने वाले युवराज सिंह ने 14 साल बाद एक बार फिर उस पल को जिया। युवी ने एक […]

Six Ball Six Sixes: Yuvraj Singh ने वीडियो बनाकर पुनर्जीवित किया Stuart Broad को वो ओवर, एक्टिंग कर बताई 6 छक्कों की कहानी – साल 2007 के टी20 वर्ल्ड कप में स्टूअर्ट ब्रॉड की 6 गेंदों में 6 छक्के लगाने वाले युवराज सिंह ने 14 साल बाद एक बार फिर उस पल को जिया। युवी ने एक वीडियो बनाया है जिसमें वो खुद उन सभी खिलाड़ियों का रोल कर रहे है जो उस यादगार ओवर के दौरान शामिल थे। Six Ball Six Sixes, Yuvraj Singh, Stuart Broad, MS Dhoni, Andrew Flintoff

इंग्लैंड के खिलाफ मैच में पूर्व भारतीय बल्लेबाज ने एंड्रयू फ्लिंटॉफ की ओर से की गई स्लेजिंग का बदला लेते हुए स्टुअर्ट ब्रॉड के ओवर में लगातार 6 छक्के मार कर इतिहास रच दिया था। इस खास उपलब्धि की सालगिरह पर उस पूरे लमहे को अपनी छत पर पुनर्जीवित करते हुए युवराज सिंह ने वीडियो बनाया है। इस वीडियो में वो नॉन स्ट्राइक पर खड़े एमएस धोनी, फ्लिंटॉफ, ब्रॉड और इंग्लैंड के कप्तान पॉल कॉलिंगवुड की नकल कर रहे हैं।

युवी ने ये वीडियो अपने सोशल मीडिया हैंडल पर पोस्ट करते हुए कैप्शन दिया “6 छक्कों की कहानी, Yuvi ki जुबानी”

साथ ही उन्होंने अपने फैंस से पूछा कि “मेरी एक्टिंग उन्हें कैसी लगी, क्या उन्हें बॉलीवुड में ट्राई करना चाहिए?”

युवराज ने उस मैच में केवल 12 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया था, जो टी20 में सबसे तेज अर्धशतक का रिकॉर्ड है। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए अपनी पारी में 218 रन बनाए और 18 रन से मैच जीत लिया।

टीम इंडिया के सिक्सर किंग ने साल 2019 में क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास ले लिया था। पूर्व ऑलराउंडर में अपने करियर में भारत के लिए 304 वनडे, 58 टी20 और 40 टेस्ट मैच खेले हैं। Six Ball Six Sixes, Yuvraj Singh, Stuart Broad, MS Dhoni, Andrew Flintoff

ये भी पढ़ें – One Over Six Sixes: आज ही के दिन Yuvraj Singh ने खेली थी वो ऐतिहासिक पारी, T20 World cup में की थी स्टुअर्ट ब्रॉड की कुटाई; देखें Video

Editors pick