Cricket
WTC Points Table: एशेज में ऑस्ट्रेलिया की लगातार तीसरी जीत के बाद कितना बदला वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का प्वाइंट टेबल, देखें

WTC Points Table: एशेज में ऑस्ट्रेलिया की लगातार तीसरी जीत के बाद कितना बदला वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का प्वाइंट टेबल, देखें

WTC Points Table: Ashes 2021 में ऑस्ट्रेलिया की लगातार तीसरी जीत के बाद कितना बदला World Test Championship का प्वाइंट टेबल Australia Ashes
World Test Championship,India vs South Africa, Australia Ashes: ऑस्ट्रेलिया ने 5 मैचों की एशेज सीरीज (Ashes 2021) के तीसरे टेस्ट मैच में भी इंग्लैंड को हराकर सीरीज सीरीज 3-0 से अपने नाम कर ली है। ऑस्ट्रेलिया की इस जीत के साथ ही आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप प्वाइंट टेबल (WTC Points Table) में फेरबदल देखने को […]

World Test Championship,India vs South Africa, Australia Ashes: ऑस्ट्रेलिया ने 5 मैचों की एशेज सीरीज (Ashes 2021) के तीसरे टेस्ट मैच में भी इंग्लैंड को हराकर सीरीज सीरीज 3-0 से अपने नाम कर ली है। ऑस्ट्रेलिया की इस जीत के साथ ही आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप प्वाइंट टेबल (WTC Points Table) में फेरबदल देखने को मिला है। आईसीसी प्वाइंट में ऑस्ट्रेलिया अब पहले नंबर पर पहुंच गई है। लगातार तीन जीत के साथ ऑस्ट्रेलिया के प्वाइंट टेबल में 36 प्वाइंट हैं। वहीं टीम का जीत प्रतिशत भी 100% है। खेल की ताजा खबरों के लिए जुड़े रहिए- hindi.insidesport.in

WTC Points Table, Ashes 2021: आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप प्वाइंट टेबल में श्रीलंका दूसरे नंबर पर है। श्रीलंका का जीत प्रतिशत 100 ही है लेकिन टीम के पास 24 प्वाइंट हैं। इस लिस्ट में तीसरे पर है पाकिस्तान की टीम। पाकिस्तान ने 4 में से तीन मैचों में जीत हासिल की है। टीम का जीत प्रतिशत 75 है। वहीं प्वाइंट टेबल में पाकिस्तान के 36 प्वाइंट हैं। प्वाइंट टेबल में भारत चौथे नंबर पर है। भारत ने 3 मैच जीते है, 1 हारे हैं और दो मुकाबले ड्रा हुए हैं। प्वाइंट टेबल में भारत के 42 अंक हैं और टीम का जीत प्रतिशत 58.33 है।

टॉप 2 टीमों के बीच होगा फाइनल
World Test Championship,India vs South Africa, Australia Ashes: आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप प्वाइंट टेबल में अंक प्रतिशत के आधार पर ही टीमों की रैंकिंग तय होती है। पहले और दूसरे नंबर पर रहने वाली टीमों के बीच 2023 में टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला खेला जायेगा।

WTC Points Table: 

Pos Team Matches Won Lost Drawn NR Points PCT Points Penalty Points
1 Australia 3 3 0 0 0 36 100
2 Sri Lanka 2 2 0 0 0 24 100
3 Pakistan 4 3 1 0 0 36 75
4 India 6 3 1 2 0 42 58.33 2
5 West Indies 4 1 3 0 0 12 25
6 New Zealand 2 0 1 1 0 4 16
7 England 6 1 5 1 0 6 8.33 10
8 Bangladesh 2 0 2 0 0 0 0

किस आधार पर मिलते हैं प्वाइंट
WTC Points Table, Ashes 2021: आईसीसी के नियमों के अनुसार एक मैच जीतने पर विजेता टीम को 12 प्वाइंट मिलते हैं। वहीं मैच ड्रॉ होने पर दोनों टीमों को चार-चार प्वाइंट मिलते हैं और हारने वाली टीम को कोई प्वाइंट नहीं मिलता है। मैच टाई होने पर दोनों टीमों को छह-छह प्वाइंट्स मिलते हैं। वहीं प्वाइंट्स टेबल की रैंकिंग इस आधार पर तय की जाती है कि एक टीम ने हर मैच में कितने प्रतिशत प्वाइंट हासिल किए हैं। एक मैच में कुल 12 प्वाइंट्स ही होते हैं।

क्रिकेट और अन्य खेल से सम्बंधित खबरों को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News) पर फॉलो करें

Editors pick