WTC Points Table: लॉर्ड्स टेस्ट में धमाकेदार जीत के बाद जानिए World Test Championship 2021-23 में टीम इंडिया का पोजीशन, डालिए Points Table पर नजर
WTC Points Table: लॉर्ड्स टेस्ट में धमाकेदार जीत जानिए World Test Championship 2021-23 में टीम इंडिया का पोजीशन, डालिए Points Table पर नजर- इंग्लैंड…

WTC Points Table: लॉर्ड्स टेस्ट में धमाकेदार जीत जानिए World Test Championship 2021-23 में टीम इंडिया का पोजीशन, डालिए Points Table पर नजर- इंग्लैंड को लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड पर हराकर विराट कोहली की टीम इंडिया ने सोमवार को 151 रनों से एक विशाल जीत दर्ज की है। सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच के आखिरी दिन भारत ने शानदार खेल दिखाते हुए ये मैच अपने नाम किया। इस जीत के साथ भारतीय टीम ने सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली है। IND vs ENG Test, WTC Points Table, World Test Championship, WI vs PAK Test, Lords Test
इससे पहले नॉटिंघम में खेला गया सीरीज का पहला टेस्ट बारिश की वजह से पूरा नहीं हो सका था और ड्रॉ घोषित कर दिया गया था। भारत और इंग्लैंड के बीच जारी ये सीरीज वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (2021-2023) के सायकल का हिस्सा है। WTC के दूसरे सीजन की शुरुआत भी इसी सीरीज से हुई है।
इंडिया-इंग्लैंड के अलावा वेस्टइंडीज और पाकिस्तान ने भी अपने WTC सायकल की शुरुआत कर दी है। किंग्स्टन के सबीना पार्क में खेले गए पहले टेस्ट में सोमवार को विंडीज ने पाकिस्तान को एक विकेट से हराया।

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की अंकतालिका में एक-एक जीत के साथ भारत और वेस्टइंडीज टीम टॉप पर है। भारत के 14 पॉइंट्स है, जिसमें 4 अंक पहला मैच ड्रॉ होने से, 12 अंक दूसरे मैच में मिली जीत से मिला है। लेकिन पेनालटी ओवर लगने के कारण भारत के दो अंक काट दिए गए।
पाकिस्तान के खिलाफ मिली जीत के बाद वेस्टइंडीज के खाते में 12 अंक है। वहीं, इंग्लैंड के खाते में 2 अंक है। नॉटिंघम टेस्ट ड्रॉ होने के कारण इंग्लैंड को 4 अंक मिले थे, लेकिन पेनालटी ओवर लगने की वजह से उनके भी दो अंक काट दिए गए। पाकिस्तान शून्य अंक के साथ तालिका में साथ सबसे नीचे मौजूद है। IND vs ENG Test, WTC Points Table, World Test Championship, WI vs PAK Test, Lords Test