Cricket
WTC FINAL: संजय मांजरेकर ने फिर की रवींद्र जडेजा की आलोचना, बोले- ‘उनकी बल्लेबाजी पर भरोसा करना पड़ा भारी’

WTC FINAL: संजय मांजरेकर ने फिर की रवींद्र जडेजा की आलोचना, बोले- ‘उनकी बल्लेबाजी पर भरोसा करना पड़ा भारी’

WTC FINAL: संजय मांजरेकर ने फिर की रवींद्र जडेजा की आलोचना, बोले- ‘उनकी बल्लेबाजी पर भरोसा करना पड़ा भारी’
WTC FINAL: संजय मांजरेकर ने फिर की रवींद्र जडेजा की आलोचना, बोले- ‘उनकी बल्लेबाजी पर भरोसा करना पड़ा भारी’-  संजय मांजरेकर ने एक बार फिर टीम इंडिया के हरफनमौला खिलाड़ी रवींद्र जडेजा की आलोचना की है। न्यूजीलैंड के खिलाफ विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप (WTC FINAL) फाइनल में जडेजा के चयन को लेकर उन्होंने सवाल उठाए हैं। […]

WTC FINAL: संजय मांजरेकर ने फिर की रवींद्र जडेजा की आलोचना, बोले- ‘उनकी बल्लेबाजी पर भरोसा करना पड़ा भारी’-  संजय मांजरेकर ने एक बार फिर टीम इंडिया के हरफनमौला खिलाड़ी रवींद्र जडेजा की आलोचना की है। न्यूजीलैंड के खिलाफ विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप (WTC FINAL) फाइनल में जडेजा के चयन को लेकर उन्होंने सवाल उठाए हैं। जडेजा फाइनल में पूरी तरह से असफल रहे थे। भारतीय क्रिकेट टीम फाइनल में आठ विकेट से हार गई थी। उन्हें मैच में सिर्फ एक विकेट मिला और दो पारियों में उन्होंने 15 और 16 रन के स्कोर बनाए। ये पहली बार नहीं है जब संजय ने जडेजा की आलोचना की है। वो पहले भी कई बार ऐसा कर चुके हैं।

Ravindra Jadeja- जडेजा भी अपने प्रदर्शन से उनको कई बार जवाब दे चुके हैं। अभी कुछ दिन पहले मांजरेकर ने अश्विन को लेकर कहा था कि मैं नहीं मानता कि वह ऑल टाइम ग्रेट गेंदबाज हैं। ट्विटर पर अश्विन ने इसका जवाब भी दिया था।

ये भी पढ़ें- WTC Final Celebrations: केन विलियमसन ने कहा- ‘भारत को हराने के बाद हमने पूरी रात जश्न मनाया’ देखें VIDEO

Sanjay Manjrekar- मुंबई और भारत के पूर्व बल्लेबाज ने आगे कहा, “आपको टीम में विशेषज्ञ खिलाड़ियों को चुनना होगा और अगर उन्हें लगता है कि पिच सूखी और टर्निंग थी, तो वे अश्विन के साथ-साथ अपने बाएं हाथ के स्पिन के लिए जडेजा को चुनते, यह समझ में आता है। लेकिन उन्होंने उन्हें उनकी बल्लेबाजी के लिए चुना और मुझे लगता है कि यह भारतीय टीम पर उल्टा पड़ गया। जैसा कि ज्यादातर बार होता है।”

Sanjay Manjrekar- “अगर आपके पास हनुमा विहारी के रूप में एक विशेषज्ञ बल्लेबाज होता जो डिफेंस बहुत शानदार करते हैं तो यह आसान होता। शायद 170, 220, 225 या 230 स्कोर हो सकता था। कौन जाने?”

Editors pick