Cricket
WTC Final, Reserve Day: भारत को जीतना है विश्व टेस्ट चैंपियनशिप तो ‘पॉकेट-साइज डायनामाइट’ रिषभ पंत को मचाना होगा धमाल!

WTC Final, Reserve Day: भारत को जीतना है विश्व टेस्ट चैंपियनशिप तो ‘पॉकेट-साइज डायनामाइट’ रिषभ पंत को मचाना होगा धमाल!

WTC Final, Reserve Day: भारत को जीतना है विश्व टेस्ट चैंपियनशिप तो ‘पॉकेट-साइज डायनामाइट’ रिषभ पंत को मचाना होगा धमाल!
WTC Final, Reserve Day: भारत को जीतना है विश्व टेस्ट चैंपियनशिप तो ‘पॉकेट-साइज डायनामाइट’ रिषभ पंत को मचाना होगा धमाल!- साउथेम्प्टन में भारत और न्यूजीलैंड के बीच विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल खेला जा रहा है। बारिश के कारण फाइनल में  दो दिन रद्द हो गया। इसके कारण रिजर्व डे में मैच चला गया। जहां […]

WTC Final, Reserve Day: भारत को जीतना है विश्व टेस्ट चैंपियनशिप तो ‘पॉकेट-साइज डायनामाइट’ रिषभ पंत को मचाना होगा धमाल!- साउथेम्प्टन में भारत और न्यूजीलैंड के बीच विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल खेला जा रहा है। बारिश के कारण फाइनल में  दो दिन रद्द हो गया। इसके कारण रिजर्व डे में मैच चला गया। जहां टीम इंडिया दूसरी पारी में 64/2 के स्कोर के साथ फिर से    बल्लेबाजी करेगी। विराट कोहली और चेतेश्वर पुजारा अभी भी क्रीज पर हैं। लेकिन भारत को अगर मैच जीतना है तो “पॉकेट-साइज डायनामाइट” रिषभ पंत को जिम्मेदारी लेनी होगी।

ये भी पढ़ें- WTC Final LIVE Final Day: घातक गेंदबाजी के बाद मोहम्मद शमी ने कहा- ‘अगर भारत को जीतना है तो दूसरी पारी में पर्याप्त रन चाहिए’

WTC Final- अभी कुछ दिन पहले ऑस्ट्रेलिया के ब्रिस्बेन में उनकी कमाल की पारी भला कौन भूल सकता है। उनकी 89 रनों की पारी के कारण ही ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भारत श्रृंखला जीत पाया। इसके अतिरिक्त, इसी सीरीज में इस खिलाड़ी ने T20 जैसी एक धमाकेदार पारी खेली। उन्होंने श्रृंखला के तीसरे टेस्ट में 118 गेंद में 97 रन बनाए। उनके इस पावर-हिटिंग  प्रदर्शन ने उनका आत्मविश्वास बढ़ा। उनकी क्षमताओं के कारण ही भारत के गेंदबाजी कोच भरत अरुण ने उनको “पॉकेट-साइज डायनामाइट” कहा है। अगर आज का मुकाबला भारत को जीतना है तो पंत को ऐसी ही धमाकेदार पारी खेलनी होगी। जिससे भारत न्यूजीलैंड को कम समय में ज्यादा टारगेट दे सके।

Rishabh Pantपंत टीम इंडिया के अन्य खिलाड़ियों से अलग हैं। वो जरूरत पड़ने पर पारी को तेज पारी खेल सकते हैं। 
Rishabh Pant- इंग्लैंड के खिलाफ भारत की श्रृंखला के दौरान उनके 91, 58 और 101 रन के बेहतरीन स्कोर बनाए हैं। ये भारत की श्रृंखला जीत के लिए महत्वपूर्ण थे।
इससे पहले, ऑस्ट्रेलिया में उनके 89, 97 रनों को भला कौन भूल सकता है। इन्हीं रनों से भारत को मैच बचाने के लिए प्रेरित किया।

Editors pick