Cricket
ICC WTC Final: विराट कोहली के सामने दो बड़ी चुनौती, क्या पहली ICC trophy और 20 महीनों में पहला शतक अपने नाम कर पाएंगे?

ICC WTC Final: विराट कोहली के सामने दो बड़ी चुनौती, क्या पहली ICC trophy और 20 महीनों में पहला शतक अपने नाम कर पाएंगे?

WTC Final LIVE: विराट कोहली के सामने दो बड़ी चुनौती, क्या पहली ICC trophy और 20 महीनों में पहला शतक अपने नाम कर पाएंगे?
ICC WTC Final: विराट कोहली के सामने दो बड़ी चुनौती, क्या पहली ICC trophy और 20 महीनों में पहला शतक अपने नाम कर पाएंगे?- 18 जून से आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (ICC WTC Final) का फाइनल शुरू होने वाला है और भारतीय कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) अपने जीवन की सबसे बड़ी चुनौती में एक […]

ICC WTC Final: विराट कोहली के सामने दो बड़ी चुनौती, क्या पहली ICC trophy और 20 महीनों में पहला शतक अपने नाम कर पाएंगे?- 18 जून से आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (ICC WTC Final) का फाइनल शुरू होने वाला है और भारतीय कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) अपने जीवन की सबसे बड़ी चुनौती में एक का सामना करेंगे। इस खिलाड़ी ने क्रिकेट में लगभग हर चीज हासिल कर ली है, लेकिन अभी भी भारतीय टीम का ये कप्तान आईसीसी ट्रॉफी नहीं जीत पाया है। इतना ही नहीं, मैच में विराट अपने 20 महीने पुराने शतक के सूखे को भी खत्म करने की कोशिश करेंगे। अंडरकुक्ड भारत विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जब न्यूजीलैंड से भिड़ेगा तो कोहली दोनों बड़े कीर्तिमान अपने नाम करना चाहेंगे।

ये भी पढ़ें- ICC WTC Final: जानिए इंग्लैंड की सरजमीं पर Team India और New Zealand की टीम में से किसका रिकॉर्ड है बेहतर

ICC WTC Final- विश्व क्रिकेट के सबसे बड़े मंच पर कोहली के पास अपने शतक के सूखे को खत्म करने का भी मौका है। पिछले 20 महीनों से – उन्होंने अभी तक किसी भी प्रारूप में 100 रन नहीं बनाए हैं।

–  टेस्ट में उनका आखिरी शतक 5 टेस्ट पहले / वहीं, वनडे में उनका आखिरी शतक 15 मैच पहले आया था।
– कोहली ने आखिरी सैकड़ा नवंबर 2019 में बांग्लादेश के खिलाफ जड़ा था।
– न्यूजीलैंड के खिलाफ उनका आखिरी शतक 2016 में आया था।

(india vs new zealand)- यह सब विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में बदला जा सकता है। क्योंकि कोहली किसी भी समय अपने फ्रॉम में वापस आ सकते हैं।

(ICC World Test Championship)- पिछले दो विश्व कप में उपविजेता रहने के बाद न्यूजीलैंड एक बार फिर एक बड़े फाइनल में उतरने वाली है। वे 2019 में  बदकिस्मत थे जब इंग्लैंड ने सुपर ओवर टाई होने के बाद बाउंड्री-काउंट नियम के माध्यम से खिताब जीता।

ये भी पढ़ें- ICC WTC Final: 195 देशों में ICC World Test Championship फाइनल की होगी LIVE Streaming, भारत में ऐसे देखें India vs New Zealand मैच का LIVE एक्शन

Indian Squad for WTC Final: Rohit Sharma, Shubman Gill, Cheteshwar Pujara, Kohli, Ajinkya Rahane, Hanuma Vihari, Rishabh Pant, R. Ashwin, Ravindra Jadeja, Jasprit Bumrah, Ishant Sharma, Mohammed Shami, Mohammed Siraj, Umesh Yadav, Wriddhiman Saha.

New Zealand Squad for WTC Final: Williamson, Tom Blundell, Trent Boult, Devon Conway, Colin de Grandhomme, Matt Henry, Kyle Jamieson, Tom Latham, Henry Nicholls, Ajaz Patel, Tim Southee, Ross Taylor, Neil Wagner, BJ Watling, Will Young.

Editors pick