Cricket
WTC Final LIVE: टिम साउदी 600 अंतरराष्ट्रीय विकेट लेने वाले न्यूजीलैंड के दूसरे गेंदबाज बने

WTC Final LIVE: टिम साउदी 600 अंतरराष्ट्रीय विकेट लेने वाले न्यूजीलैंड के दूसरे गेंदबाज बने

WTC Final LIVE: टिम साउदी 600 अंतरराष्ट्रीय विकेट लेने वाले न्यूजीलैंड के दूसरे गेंदबाज बने
WTC Final LIVE: टिम साउदी 600 अंतरराष्ट्रीय विकेट लेने वाले न्यूजीलैंड के दूसरे गेंदबाज बने- टिम साउदी 600 से अधिक अंतरराष्ट्रीय विकेट लेने वाले न्यूजीलैंड के दूसरे गेंदबाज बन गए हैं. साउथी (Tim Southee )के नाम अब 601 अंतरराष्ट्रीय विकेट (600 international wickets) हैं. पूर्व कप्तान डेनियल विटोरी 696 अंतरराष्ट्रीय विकेट लेकर शीर्ष पर हैं. […]

WTC Final LIVE: टिम साउदी 600 अंतरराष्ट्रीय विकेट लेने वाले न्यूजीलैंड के दूसरे गेंदबाज बने- टिम साउदी 600 से अधिक अंतरराष्ट्रीय विकेट लेने वाले न्यूजीलैंड के दूसरे गेंदबाज बन गए हैं. साउथी (Tim Southee )के नाम अब 601 अंतरराष्ट्रीय विकेट (600 international wickets) हैं. पूर्व कप्तान डेनियल विटोरी 696 अंतरराष्ट्रीय विकेट लेकर शीर्ष पर हैं. सर रिचर्ड हेडली (589) और ट्रेंट बोल्ट (504) सूची में शामिल दूसरे अन्य गेंदबाज हैं.

न्यूजीलैंड के लिए सर्वाधिक अंतरराष्ट्रीय विकेट लेने वाले गेंदबाज
डेनियल विटोरी 696
टिम साउदी 601
सर रिचर्ड हेडली (589)
ट्रेंट बोल्ट (504)

IND vs NZ: अनुभवी कीवी पेसर ने पहली भारतीय पारी में एक विकेट लिया. जिसके बाद भारतीय गेंदबाजों की शानदार गेंदबाजी की बदौलत न्यूजीलैंड की टीम 249 रन पर ऑल आउट हो गई और 35 रन की बढ़त भी हासिल की है. मोहम्मद शमी ने चार जबकि इशांत शर्मा ने तीन विकेट लिए. भारतीय स्पिनर अश्विन और जडेजा ने मिलकर तीन विकेट लिए.

ये भी पढ़ें- WTC Final LIVE: अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 18,000 रन बनाने वाले न्यूजीलैंड के पहले बल्लेबाज बने रॉस टेलर

WTC Final – न्यूजीलैंड ने अपनी पहली पारी में 249 रन बनाकर 32 रन की बढ़त हासिल की. पहली पारी में 217 रन बनाने वाली भारतीय टीम ने पांचवें दिन का खेल समाप्त होने तक अपनी दूसरी पारी में दो विकेट पर 64 रन बनाये हैं और अब उसे 32 रन की बढ़त मिल गयी है.

इस मैच में पहले और चौथे दिन एक भी गेंद नहीं डाली जा सकी थी, इसलिए मैच के सुरक्षित दिन यानि छठे दिन भी खेल होगा. भारत ऐसे में 150 से 200 रन की बढ़त लेकर न्यूजीलैंड को दोबारा बल्लेबाजी करने के लिये आमंत्रित कर सकता है. मैच ड्रॉ होने पर दोनों टीमों को संयुक्त विजेता घोषित कर दिया जाएगा.

इससे पहले रॉस टेलर वर्तमान समय में एक्टिव खिलाड़ियों की सूची में 18000 रन पूरा करने वाले तीसरे खिलाड़ी बन गए हैं. उन्होंने भारत के खिलाफ 37 गेंदों में 11 रन बनाए. इसी के साथ टेलर 18000 अंतरराष्ट्रीय रन पूरे करने वाले न्यूजीलैंड के पहले खिलाड़ी बन गए हैं.

Editors pick