Cricket
WTC Final Live: कोहली, रोहित और पंत को आउट कर काइल जैमीसन ने हासिल की खास उपलब्धि, NZ के लिए 8 मैचों में सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज बने

WTC Final Live: कोहली, रोहित और पंत को आउट कर काइल जैमीसन ने हासिल की खास उपलब्धि, NZ के लिए 8 मैचों में सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज बने

WTC Final Live: कोहली, रोहित और पंत को आउट कर काइल जैमीसन ने हासिल की खास उपलब्धि, 8 मैचों में सर्वाधिक विकेट लेने वाले कीवी गेंदबाज बने
WTC Final Live: कोहली, रोहित और पंत को आउट कर काइल जैमीसन ने हासिल की खास उपलब्धि, NZ के लिए 8 मैचों में सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज बने- न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज काइल जैमीसन (Kyle Jamieson )ने ICC वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल (IND vs NZ WTC Final) में शानदार शुरुआत की है. उन्होंने अब […]

WTC Final Live: कोहली, रोहित और पंत को आउट कर काइल जैमीसन ने हासिल की खास उपलब्धि, NZ के लिए 8 मैचों में सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज बने- न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज काइल जैमीसन (Kyle Jamieson )ने ICC वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल (IND vs NZ WTC Final) में शानदार शुरुआत की है. उन्होंने अब तक भारत की पहली पारी में रोहित शर्मा, विराट कोहली और ऋषभ पंत के विकेट हासिल कर लिए हैं. शनिवार को उन्होंने केन विलियमसन की अगुवाई वाली न्यूजीलैंड को पहली सफलता दिलाई.

उन्होंने रविवार को अपने सनसनीखेज गेंदबाजी प्रदर्शन को जारी रखा जिसमें उन्हें विराट कोहली (Virat Kohli )- उनके आईपीएल, आरसीबी टीम के कप्तान का विकेट मिला. उन्होंने फॉर्म में चल रहे बल्लेबाज ऋषभ पंत को सस्ते में आउट कर भारत की मुसीबत और बढ़ा दी. काइल ने जसप्रीत बुमराह और इंशात शर्मा को लगातार दो गेंदों पर आउट करके इस मैच में पांच विकेट लेने में कामयाब रहे. इसी के साथ उन्होंने सिर्फ 8 मैचों में पांच बार पांच विकेट ले लिया है. इस मैच में जैमिसन ने 22 ओवर में 31 रन देते हुए पांच विकेट झटके हैं.

ये भी पढ़ें- WTC Final Live: विराट कोहली का शतक का सूखा जारी, काइल जैमीसन ने किया शानदार तरीके से आउट

पहले 8 टेस्ट मैचों के बाद न्यूजीलैंड के लिए सर्वाधिक विकेट

44* – काइल जैमीसन (2020-2021*)

41 – जैक कोवी (1937-1949)

38 – शेन बॉन्ड (2001-2003)

33 – डग ब्रेसवेल (2011-2012)

32 – हेडली हॉवर्थ (1969)

 

भारत ने न्यूजीलैंड के खिलाफ विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) फाइनल के तीसरे दिन रविवार को यहां लंच तक अपनी पहली पारी में सात विकेट पर 211 रन बनाये.

भारत ने सुबह तीन विकेट पर 146 रन से आगे खेलना शुरू किया लेकिन पहले सत्र में कप्तान विराट कोहली (44), ऋषभ पंत (चार), अजिंक्य रहाणे (49) और रविचंद्रन अश्विन (22) के विकेट गंवाये. लंच के समय रविंद्र जडेजा 15 और इशांत शर्मा दो रन पर खेल रहे थे।. न्यूजीलैंड की तरफ से काइल जैमीसन ने तीन और नील वैगनर ने दो विकेट लिये हैं.

Editors pick