Cricket
WTC Final LIVE: ICC आज पर करेगा ‘reserve day’ की घोषणा, क्या फाइनल के लिए होगा काफी?

WTC Final LIVE: ICC आज पर करेगा ‘reserve day’ की घोषणा, क्या फाइनल के लिए होगा काफी?

WTC Final LIVE: ICC आज पर करेगा ‘reserve day’ की घोषणा, क्या हो पाएगा भारत VS न्यूजीलैंड के बीच पूरा मैच?
WTC Final LIVE: ICC आज पर करेगा ‘reserve day’ की घोषणा, क्या फाइनल के लिए होगा काफी?- ICC विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल को पूरा कराने की हरसंभव प्रयास कर रही है। अगर मैच ड्रॉ या टाई होता है तो दोनों टीमों को संयुक्त विजेता घोषित किया जाएगा। साथ ही अगर फाइनल 5 दिनों के […]

WTC Final LIVE: ICC आज पर करेगा ‘reserve day’ की घोषणा, क्या फाइनल के लिए होगा काफी?- ICC विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल को पूरा कराने की हरसंभव प्रयास कर रही है। अगर मैच ड्रॉ या टाई होता है तो दोनों टीमों को संयुक्त विजेता घोषित किया जाएगा। साथ ही अगर फाइनल 5 दिनों के दौरान पूरा नहीं होता है तो एक रिजर्व डे भी होगा। आईसीसी ने पहले ही साफ कर दिया था कि अगर पांच दिन के इस मुकाबले का खेल बारिश से प्रभावित होता है, तो इसका रिजल्ट निकालने के लिए रिजर्व डे का इस्तेमाल होगा। 23 जून यानी मैच के छठे दिन को रिजर्व डे के रूप में इस्तेमाल किया जाएगा।

ये भी पढ़ें- WTC Final LIVE Day 5 Updates: बारिश की भेंट चढ़ा चौथा दिन, क्या आज खेला जाएगा विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल? follow LIVE Updates

ICC- आईसीसी के अनुसार, रिजर्व डे की अधिकतम अवधि न्यूनतम 330 मिनट या 83 ओवर तक हो सकती है। साथ ही 5वें दिन आखिरी घंटे में कितना खेल होगा ये भी देखना होगा।

WTC Final LIVE- चौथे दिन बारिश के कारण एक भी खेल नहीं हो सका। 5वें दिन और रिजर्व दिन के लिए बीबीसी ने मंगलवार को सुबह-सुबह हल्की बारिश और बुधवार को साफ धूप की भविष्यवाणी की है। एक्यूवेदर ने मंगलवार को बादल छाए रहने और बुधवार को धूप आने की भविष्यवाणी की है। सब कुछ सही रहा तो दो दिन खेल हो सकता है।

WTC Final LIVE- चार दिन में सिर्फ 141.2 ओवर फेंके गए हैं। भारत ने जहां 217 रन बनाए, वहीं ब्लैककैप ने दो विकेट के नुकसान पर 101 रन बनाए। केन विलियमसन और रॉस टेलर पांचवें दिन फिर से खेलेंगे।

Editors pick