Cricket
WTC Final: विश्व विजेता बनी केन विलियमसन की सेना, भारतीय क्रिकेट टीम को मिली शर्मनाक हार

WTC Final: विश्व विजेता बनी केन विलियमसन की सेना, भारतीय क्रिकेट टीम को मिली शर्मनाक हार

WTC Final: विश्व विजेता बनी केन विलियमसन की सेना, भारतीय क्रिकेट टीम को मिली शर्मनाक हार
WTC Final Day 6 LIVE Score, IND vs NZ: Follow live updates- आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल जीतकर न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम ने इतिहास रच दिया है. केन विलियमसन की कप्तानी में न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम ने पहले आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में भारतीय क्रिकेट टीम को मात दे दी है. दूसरी पारी में 139 रनों […]

WTC Final Day 6 LIVE Score, IND vs NZ: Follow live updates- आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल जीतकर न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम ने इतिहास रच दिया है. केन विलियमसन की कप्तानी में न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम ने पहले आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में भारतीय क्रिकेट टीम को मात दे दी है. दूसरी पारी में 139 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए न्यूजीलैंड टीम के कप्तान केन विलियम्सन ने महत्वपूर्ण अर्धशतकीय पारी खेली. कप्तान विलियम्सन के साथ अनुभवी रॉस टेलर ने भी बखूबी साथ निभाया. 

21 साल बाद न्यूजीलैंड जीता आईसीसी की ट्रॉफी

न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम को आईसीसी की बड़ी ट्रॉफी जीतने में 21 साल लग गए हैं, जबकि उन्होंने आईसीसी इवेंट में भारतीय टीम को एक और मुकाबले में मात दे दी है. आपको बता दें कि 2003 में भारत ने न्यूजीलैंड को आईसीसी इवेंट में हराया था, और उसके बाद आज तक भारत क्रिकेट टीम न्यूजीलैंड को आईसीसी इवेंट के किसी मुकाबले में मात नहीं दे पाया है.

Batsmen   R B 4S 6S SR
Tom Latham st RR Pant b Ravichandran Ashwin 9 41 0 0 21.95
Devon Conway lbw b Ravichandran Ashwin 19 47 4 0 40.43
Kane Williamson (C) Not out 52 89 8 0 58.43
Ross Taylor Not out 47 100 6 0 47.00
Extra 13 (b 0, w 0, nb 2, lb 11)
Total 140/2 (45.5)
Yet To Bat HM NichollsBJ WatlingC GrandhommeKA JamiesonN WagnerTG SoutheeTA Boult
BOWLING O M R W ECON
Ishant Sharma 6.2 2 21 0 3.32
Mohammed Shami 10.5 3 31 0 2.86
Jasprit Bumrah 10.4 2 35 0 3.28
Ravichandran Ashwin 10 5 17 2 1.70
Ravindra Jadeja 8 1 25 0 3.13

भारत की दूसरी पारी 170 रनों पर सिमटी, पंत ने बनाए सर्वाधिक 41 रन

भारतीय टीम दूसरी पारी में 170 रनों पर सिमट गई है, और इसी के साथ तय हो गया है कि दोनों टीमों को चैंपियन बनने के लिए क्या करना होगा. न्यूजीलैंड को जहाँ आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का खिताब जीतने के लिए बचे हुए ओवरों में 139 रन बनाने होंगे तो वहीं भारत को न्यूजीलैंड के सभी 10 बल्लेबाजों को आउट करना होगा. भारत की पारी की बात करें तो रिषभ पंत ने सर्वाधिक 41 रनों की पारी खेली, लेकिन वह भी एक गैर जिम्मेदाराना शॉट खेलते हुए आउट हुए. वहीं दिन की शुरुआत कप्तान विराट कोहली और पुजारा ने की, दोनों बल्लेबाज अच्छी शुरुआत नहीं दिला सके और टीम इंडिया पर दबाव बना, लेकिन पंत की महत्वपूर्ण 41 रनों की पारी की बदौलत टीम इंडिया 139 रनों का स्कोर न्यूजीलैंड के सामने रख पाई.

Batsmen   R B 4S 6S SR
Rohit Sharma lbw b TG Southee 30 81 2 0 37.04
Shubman Gill lbw b TG Southee 8 33 0 0 24.24
Cheteshwar Pujara c R Taylor b KA Jamieson 15 80 2 0 18.75
Virat Kohli (C) c BJ Watling b KA Jamieson 13 29 0 0 44.83
Ajinkya Rahane c BJ Watling b TA Boult 15 40 1 0 37.50
Rishabh Pant (WK) c HM Nicholls b TA Boult 41 88 4 0 46.59
Ravindra Jadeja c BJ Watling b N Wagner 16 49 2 0 32.65
Ravichandran Ashwin c R Taylor b TA Boult 7 19 0 0 36.84
Mohammed Shami c Tom Latham b TG Southee 13 10 3 0 130.00
Ishant Sharma Not out 1 6 0 0 16.67
Jasprit Bumrah c Tom Latham b TG Southee 0 4 0 0 0.00
 
BOWLING O M R W ECON
Tim Southee 19 4 48 4 2.53
Trent Boult 15 2 39 3 2.60
Kyle Jamieson 24 10 30 2 1.25
Neil Wagner 15 2 44 1 2.93

India 2nd Innings156/6 (69.1 ov)

 

6:39 PM IST: टिम साउदी को गेंदबाजी के लिए विलियमसन ने वापस बुलाया है. 

6:32 PM IST: नील वैगनर अपनी बाउंसर से भारतीय बल्लेबाजों को काफी परेशान कर रहे हैं. 

6:16 PM IST: दुनिया के नंबर-1 ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा 16 रन बनाकर पवेलियन लौट चुके हैं. 

6:08 PM IST: ऋषभ पंत रन आउट होने से बाल-बाल बचे

5:50 PM IST: भारत ने 100 रन की बढ़त हासिल कर ली है

5:42 PM IST: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के छठे दिन का दूसरा सत्र शुरू हो चुका है. 

5:32 PM IST: भारत ने सुबह दो विकेट पर 64 रन से आगे खेलना शुरू किया लेकिन उसने कप्तान विराट कोहली (13) और चेतेश्वर पुजारा (15) के विकेट जल्दी गंवा दिये. उपकप्तान अजिंक्य रहाणे (15) भी ज्यादा देर तक नहीं टिक पाये. लंच के समय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत 28 और रविंद्र जडेजा 12 रन पर खेल रहे थे. न्यूजीलैंड की तरफ से काइल जैमीसन और टिम साउदी ने दो – दो जबकि ट्रेंट बोल्ट ने एक विकेट लिया है.

4:51 PM IST: दुनिया के नंबर एक ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा रन आउट होने से बच गए. 

4:39 PM IST: ऋषभ पंत के खिलाफ LBW का रिव्यू लिया गया था लेकिन रिव्यू में गेंद लेग स्टंप मिस कर रही थी. 

4:33 PM IST: भारत के उपकप्तान अजिंक्य रहाणे 40 गेंद में 15 रन बनाकर आउट हुए.

4:28 PM IST: भारत ने दूसरी पारी में 100 रन पूरे किए. 

4:10 PM IST: ऋषभ पंत ने एक बार फिर चौका लगया. मिड ऑफ पर उन्होंने ये शॉट खेलकर रन बटोरे. 

4:01 PM IST: ऋषभ पंत खराब गेंदों को नहीं छोड़ रहे हैं और उन्होंने अपनी पारी में दो चौके लगा दिए हैं. 

3:49 PM IST: काइल जैमीसन के ओवर में पंत कैच आउट होने से बाल-बाल बचे. स्लिप पर साउदी ने उनका कैच छोड़ा. 

3:37 PM IST: काइज जैमीसन ने चेतेश्वर पुजारा को भी पवेलियन भेज दिया है. ऋषभ पंत बल्लेबाजी के लिए उतरे हैं. भारत इस समय मुश्किल में है. 

 

3:28 PM IST: विराट कोहली 13 रन बनाकर इस टेस्ट मैच में दूसरी बार काइल जैमीसन का शिकार बने. रहाणे बल्लेबाजी के लिए उतरे हैं.

 

3:20 PM IST: आज के खेल में पांच ओवर डाले जा चुके हैं. विराट कोहली और चेतेश्वर पुजारा अभी संभल कर खेल रहे हैं. न्यूजीलैंड के गेंदबाज भी कसी गेंदबाजी करते हुए नजर आ रहे हैं. 

 

3:05 PM IST: कोहली और चेतेश्वर पुजारा क्रीज पर आ चुके हैं उन्होंने साउदी के ओवर में चार रन बटोरे. 

 

WTC Final Day 6- 2:45 PM IST: विराट कोहली और चेतेश्वर पुजारा क्रीज पर मौजूद हैं. पहले घंटे में अगर भारतीय टीम तेजी से रन बनाती है तो इसका मतलब ये होगा कि भारतीय टीम इस टेस्ट मैच को जीतने की कोशिश कर रही है हालांकि अगर टीम धीमा खेलना जारी रखेगी तो ये मैच ड्रॉ की और जाता हुआ देखा जा सकता है. 

 

 

 

IND vs NZ – 2:40 PM IST: आज मैच के दौरान बारिश के आसार नहीं ऐसे में प्रशंसक आज के पूरे खेल का मजा ले सकेंगे. 

 

IND vs NZ – न्यूजीलैंड की पहली पारी पांचवें दिन चाय के विश्राम से ठीक पहले 249 रन पर समाप्त हुई. इस तरह से उसने पहली पारी में 32 रन की बढ़त हासिल की. भारत ने अपनी पहली पारी में 217 रन बनाए थे.

शमी (76 रन देकर चार विकेट) ने ‘सीम’ का अच्छा इस्तेमाल करके अपनी फुल लेंथ गेंदों से बल्लेबाजों को चकमा दिया जबकि इशांत शर्मा (48 रन देकर तीन) ने भी अच्छी गेंदबाजी की. रविचंद्रन अश्विन (28 रन देकर दो) और रविंद्र जडेजा (20 रन देकर एक) ने भी विकेट लिए लेकिन जसप्रीत बुमराह ने निराश किया.

बारिश के कारण पहले सत्र का खेल देर से शुरू हुआ और इसमें 23 ओवर किए गए जिसमें न्यूजीलैंड की टीम ने केवल 34 रन बनाए और इस बीच तीन विकेट गंवाए. दूसरे सेशन में उसने अधिक तेजी दिखाई तथा 27.2 ओवर में 114 रन जोड़कर बाकी बचे पांचों विकेट गंवाए.

IND vs NZ – सलामी बल्लेबाज डेवोन कॉन्वे ने तीसरे दिन 54 रन की पारी खेली थी जबकि कप्तान केन विलियमसन ने 177 गेंदों पर 49 रन बनाए लेकिन वह साउदी थी जिन्होंने दो छक्कों की मदद से 30 रन बनाकर न्यूजीलैंड को महत्वपूर्ण बढ़त दिलाई.

विलियमसन ने गेंदबाजों को भरपूर सम्मान दिया और पहले सेशन में अपने स्कोर में केवल सात रन जोड़े. शमी पर उन्होंने चौका लगाकर न्यूजीलैंड को बढ़त दिलाई लेकिन इशांत की बाहर जाती गेंद को थर्डमैन पर खेलने के प्रयास में दूसरी स्लिप में विराट कोहली को कैच देकर एक रन से अर्धशतक से चूक गए.

भारत को दिन की पहली सफलता शमी ने दिलाई. उन्होंने रोस टेलर (11) को फुल लेंथ गेंद पर ड्राइव करने के लिए ललचाया और शुभमन गिल ने शॉर्ट कवर पर डाइव लगाकर बेहतरीन कैच लिया. इशांत ने इसके बाद भरोसेमंद हेनरी निकोल्स (सात) को दूसरी स्लिप पर कैच देने के लिए मजबूर किया. अपना आखिरी टेस्ट मैच खेल रहे बी जे वाटलिंग (एक) को शमी ने बोल्ड किया.

IND vs NZ – शमी ने लंच के बाद भी एक छोर से दबाव बनाए रखा. उन्होंने कोलिन डि ग्रैंडहोम (13) को LBW आउट करने के बाद आक्रामक तेवरों के साथ क्रीज पर उतरे काइल जैमीसन (21) को भी पवेलियन भेजा. जैमीसन ने पहली गेंद पर छक्का जड़ने के अगली शॉर्ट पिच गेंद को सीमा रेखा भेजने का प्रयास किया लेकिन जसप्रीत बुमराह ने लांग लेग पर बड़ी खूबसूरती से उसे कैच में बदल दिया.

भारत की तरफ से इशांत शर्मा ने तीन, मोहम्मद शमी ने चार, रविचंद्रन अश्विन ने दो जबकि जडेजा ने एक विकेट लिया है.

IND vs NZ – WTC Final LIVE Day 5

11:30 PM IST: पांचवे दिन का खेल खत्म, भारत के पास 32 रन की बढ़त.

11:25 PM IST: कोहली के हैलमेट पर लगी गेंद, मिला चौका.

11:15 PM IST: टिम साउदी ने रोहित शर्मा को 30 रन पर LBW किया.

 

11:05 PM IST: वैगनर की गेंद पर पुजारा ने लगाया चौका.

10:42 PM IST: पुजारा ने बोल्ट की गेंद पर जड़ा चौका.

10:25 PM IST: भारतीय टीम ने बढ़त ली.

10:17 PM IST: भारत ने बनाए 32 रन, दोनों टीमों का स्कोर हुआ LEVEL.

10:01 PM IST: शुभमन गिल 8 रन पर हुए टिम साउदी का शिकार.

IND vs NZ – 9:45 PM IST: रोहित ने बोल्ट की गेंद पर लगाया चौका. 

9:35 PM IST: रोहित और गिल ने भारत को स्थिर शुरुआत दिलाई.

9:10 PM IST: रोहित शर्मा, शुभमन गिल आए मैदान पर, भारत ने दूसरी पारी की शुरुआत की. 

8:55 PM IST: दूसरा सेशन खत्म हुआ, मैच में हुआ TEA BREAK.

8:55 PM IST: जडेजा ने साउदी का विकेट लेकर किया कीवी पारी का अंत, 32 रन की बढ़त.

8:52 PM IST: साउदी ने जडेजा की गेंद पर लगाया SIX.

8:39 PM IST: आखिरी विकेट के बाद टी ब्रेक लिया जाएगा.

8:39 PM IST: अश्विन ने वैगनर को 0 पर आउट किया, न्यूजीलैंड का 9वा विकेट गिरा.

IND vs NZ – 8:30 PM IST: साउदी ने अश्विन को लगाया चौका.

8:28 PM IST: WICKET! विलियमसन हुए 49 रन आउट, इशांत शर्मा ने लिया विकेट.

8:18 PM IST: केन विलियमसन के दम पर न्यूजीलैंड ने पार किया टीम इंडिया का स्कोर.

8:05 PM IST: टिम साउदी ने शमी की गेंद पर मारा चौका.

7:55 PM IST: विलियमसन का एक और चौका.

7:52 PM IST: शमी की गेंद पर SIX मार कर जेमीसन हुए आउट. 

7:40 PM IST: अंपायर्स कॉल के जरिए केन विलियमसन LBW आउट होने से बच गए.

7:24 PM IST: WICKET! मोहम्मद शमी ने डी ग्रैंडहोम को किया LBW आउट. 

7.15 PM IST: विलियमसन ने शमी की गेंद पर जड़ा चौका.

7:05 PM IST: केन विलियमसन लगातार भारतीय गेंदबाजों के अटैक को झेल क्रीज पर टिके हुए हैं.

6:44 PM IST: दूसरा सेशन शुरु.

IND vs NZ – 5:54 PM IST: मोहम्मद शमी ने बीजे वाटलिंग को बोल्ड आउट किया. बता दें कि वाटलिंग अपना आखिरी मैच खेल रहे हैं. 

5:50 PM IST: इशांत शर्मा ने हेनरी निकोलस को रोहित के हाथों कैच आउट करवाकर भारत को चौथी सफलता दिलवाई. 

5:44 PM IST: केन विलियमसन ने बुमराह को चौका जड़ा. 

5:32 PM IST: निकोलस ने शमी की गेंद पर चौका लगाया

New Zealand 1st Innings 135/5 (72 ov)
Batsmen   R B 4S 6S SR
Tom Latham c Virat Kohli b Ravichandran Ashwin 30 104 3 0 28.85
Devon Conway c M Shami b Ishant Sharma 54 153 6 0 35.29
Kane Williamson (C) Not out 19 112 2 0 16.96
Ross Taylor c Shubman Gill b M Shami 11 37 2 0 29.73
Henry Nicholls c RG Sharma b Ishant Sharma 7 23 1 0 30.43
BJ Watling (WK) b M Shami 1 3 0 0 33.33
Colin de Grandhomme Not out 0 4 0 0 0.00
Extra 13 (b 4, w 0, nb 4, lb 5)
Total 135/5 (72)
Yet To Bat KA JamiesonN WagnerTG SoutheeTA Boult
BOWLING O M R W ECON
Ishant Sharma 20 9 27 2 1.35
Jasprit Bumrah 19 8 42 0 2.21
Mohammed Shami 18 8 31 2 1.72
Ravichandran Ashwin 12 5 20 1 1.67
Ravindra Jadeja 3 1 6 0 2.00
Fall Of Wickets FOW Over
Tom Latham 1-70 34.2
DP Conway 2-101 48.4
R Taylor 3-117 63.1
HM Nicholls 4-134 69.3
BJ Watling 5-135 70.2

 

 
 
5:17 PM IST: मोहम्मद शमी ने रॉस टेलर को आउट करके भारत को तीसरी सफलता दिलाई. टेलर 37 गेंद में 11 रन बनाकर आउट हुए. 

4:49 PM IST: मोहम्मद शमी गेंद को स्विंग कराने में सफल रहे हैं और इस वजह से कई बार कीवी बल्लेबाजों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. 

4:35 PM IST: इशांत और बुमराह ने रॉस टेलर और केन विलियमसन को बांध के रखा है.

IND vs NZ – 4:19 PM IST: रॉस टेलर के खिलाफ LBW की अपील हुई लेकिन भारत ने रिव्यू नहीं लिया. 

 

4:10 PM IST: बारिश के कारण हुई देरी की वजह से आज 91 ओवर का मैच होगा. 98 ओवर निर्धारित थे. 

4:01 PM IST: भारत और न्यूजीलैंड के बीच पांचवें दिन का खेल शुरू हो चुका है. जसप्रीत बुमराह पहला ओवर करेंगे. 

WTC Final- 3:45 PM IST: BCCI ने ट्वीट करके जानकारी दी है कि पांचवें दिन का खेल शाम चार बजे से शुरू होगा. 

WTC Final- 3:39 PM IST: अभी भी कवर पिच पर हैे. मैच मैदान गीला होने की वजह से रूका हुआ है. हालांकि बारिश रूक गई है.  

3:20 PM IST: बारिश की वजह से आज का खेल देरी से शुरू होगा. पिच को फिर से कवर से ढक दिया गया है.

3:02 PM IST: मैच शुरू होने से कुछ देर पहले ही साउथेम्पटन में हल्की बारिश हो रही है. जिसके कारण मैच समय से नहीं शुरू होगा. 

क्रिकेटर से कमेंटेटर बने दिनेश कार्तिक ने आखिरकार साउथेम्प्टन के मौसम पर एक अपडेट दिया है। उनका कहना है कि अभी भी बादल छाए हुए हैं लेकिन बारिश की संभावना कम है।

WTC Final LIVE Day 5 Updates: पिच से कवर को हटाया गया, आज हो सकता है पूरे दिन का खेल; follow LIVE Updates
WTC Final LIVE Day 5 Updates: पिच से कवर को हटाया गया, आज हो सकता है पूरे दिन का खेल; follow LIVE Updates

9:45 AM IST बजे मैदान पर धूप दिखाई दी है. कल रात से बारिश नहीं हुई है. इसलिए मैच समय पर शुरू हो सकता है.

WTC Final LIVE Day 5 Updates: क्रिकेट फैंस के लिए अच्छी खबर, भारत vs न्यूजीलैंड विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल समय पर होगा शुरू, follow LIVE Updates
WTC Final LIVE Day 5 Updates: क्रिकेट फैंस के लिए अच्छी खबर, भारत vs न्यूजीलैंड विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल समय पर होगा शुरू, follow LIVE Updates

भारत और न्यूजीलैंड के बीच 5वें दिन का मौसम और रिजर्व दिन के मौसम के लिए बीबीसी ने मंगलवार को सुबह-सुबह हल्की बारिश और बुधवार को साफ धूप की भविष्यवाणी की है। एक्यूवेदर ने मंगलवार को बादल छाए रहने और बुधवार को धूप आने की भविष्यवाणी की है। सब कुछ सही रहा तो दो दिन खेल हो सकता है।

 

WTC Final- चौथा दिन सॉउथैंप्टन में क्रिकेट के लिहाज से मौसम बिलकुल भी सुहाना नहीं था, वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियशिप फाइनल का चौथे दिन  दूसरी बार ऐसा हुआ जब दिन का खेल बिना एक गेंद खेले रद्द करना पड़ रहा है. 18 जून को शुरू हुआ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में टॉस और मैच 19 जून से शुरू हुआ, 18 जून को भी मौसम खराब होने की वजह से कोई गेंद डाली नहीं जा सकी थी.

7:30 pm IST – और वही हुआ जिसका डर था, वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल का आज का दिन (WTC Final 4th Day) बिना गेंद डाले ही समाप्त करना पड़ा. आज सुबह से ही सॉउथैंप्टन में लगातार बारिश हो रही थी, इस समय भी सॉउथम्पटन में बारिश हो रही है.


7:15 pm IST – आज के मैच को लेकर अंपायर ग्राउंडमैन से बात कर रहे हैं, वह मैदान पर ही है. जल्द ही फैसला हो सकता है, और पूरी संभावना है कि आज के दिन का मैच बिना खेले खत्म किया जाएगा.

6:15 pm IST – सॉउथैंप्टन में एक बार फिर बारिश हुई, और अब मैच शुरू होने के आसार कम ही नजर आ रहे हैं.

5:45 pm IST – सॉउथैंप्टन में हल्की बारिश हो रही है, खबर अच्छी नहीं है, और शायद आज का दिन बिना गेंद खेले ही समाप्त करना पड़ेगा. हालांकि अभी कुछ भी कहां जल्दबाजी होगी.

5:08 pm IST – बारिश में धुला पहला सेशन – बारिश की वजह से वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के चौथे दिन का पहला सेशन बारिश की भेंट चढ़ गया है. फिलहाल बहुत हल्की बारिश हो रही है. फैंस उम्मीद लगाए बैठे हैं कि आज मैच खेला जाए.

4:58 pm IST – अच्छी खबर: आज सॉउथैंप्टन से शायद पहली कोई अच्छी खबर आई है, सॉउथैंप्टन में बहुत हल्की बारिश हो रही है.


WTC Final, 4:20 pm IST – सॉउथैंप्टन में अभी भी बारिश हो रही है, ICC WTC Final के चौथे दिन को लेकर लेटेस्ट अपडेट ये हैं कि आज का दिन रद्द होगा या नहीं, इसको लेकर अंपायर बाद में फैसला करेंगे, क्योंकि अंपायर आज का दिन खत्म करने को लेकर जल्दबाजी में कोई घोषणा नहीं करना चाहते. अगर बारिश आती रही, या आउटफील्ड गीला रहा तो 7-8 बजे के बीच आज के दिन को खत्म करने की घोषणा हो सकती है.

3:10 pm IST – सॉउथैंप्टन में मैच शुरू होने का ओरिजिनल समय तो निकल चुका है. मौसम को लेकर अभी कोई अच्छी खबर नहीं आ रही है. सॉउथैंप्टन में अभी के मौसम की बात करें तो बारिश हो रही है.


3:00 pm IST – आज WTC Final का चौथा दिन है, मैच अपने समय शुरू नहीं हो सका है. मौसम का हाल बताएं तो आपको जानकार खुशी नहीं होगी, क्योंकि अभी भी सॉउथैंप्टन में बारिश हो रही है कयास लगाए जा रहे हैं कि आज दूसरी बार कहीं कोई गेंद डाले ही दिन का खेल रद्द ना करना पड़ जाए.

2:40 pm IST – WTC Final को लेकर सबसे बड़ी परेशानी सॉउथैंप्टन का मौसम बना हुआ है, बारिश के बीच न्यूजीलैंड प्लेयर्स टेबल टेनिस खेलकर अपना समय व्यतीत कर रहे हैं.


WTC Final, IND vs NZ – 1:53 pm IST – सॉउथैंप्टन का मौसम क्रिकेट के लिहाज से खराब है, एक डर ये बन रहा है कि कहीं वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में बारिश की वजह से दूसरी बार ऐसा ना हो जाए कि पूरे दिन का खेल रद्द करना पड़े. इससे पहले 18 जून को पहले दिन भी बारिश के कारण एक गेंद भी नहीं खेली जा सकी थी.

ये भी पढ़ें- BCCI Apex Council Meet: BCCI चैंपियन्स ट्रॉफी, टी20 विश्व कप और वनडे विश्व कप की मेजबानी के लिए बोली लगाएगा

WTC Final: यूके मेट ऑफिस के अनुसार, साउथेम्प्टन में रात भर बारिश होगी और दिन चढ़ने के साथ इसकी संभावना बढ़ जाएगी। सुबह 7 बजे तक बारिश की 60% संभावना है जबकि हर घंटे बारिश होने की संभावना केवल बढ़ेगी।

WTC Final LIVE Day 4 weather forecast: क्रिकेट फैंस के लिए बुरी खबर, साउथेम्प्टन में चौथे दिन खलल डालेगी बारिश, जानिए कैसा रहेगा मौसम
WTC Final LIVE Day 4 weather forecast: क्रिकेट फैंस के लिए बुरी खबर, साउथेम्प्टन में चौथे दिन खलल डालेगी बारिश, जानिए कैसा रहेगा मौसम

WTC Final LIVE: तीसरे दिन खराब रोशनी ने खेल को बाधित किया। गीला आउटफील्ड होने के कारण मैच आधे घंटे की देरी से शुरू हुआ। वहीं, खराब रोशनी के कारण चाय का ब्रेक आगे बढ़ गया था। अंतिम सत्र और छोटा हो गया क्योंकि काले बादलों और खराब रोशनी के कारण मैच जल्दी खत्म हो गया।

WTC Final: स्टंप्स के समय, डेवोन कॉनवे के शानदार अर्धशतक के बाद न्यूजीलैंड 101/2 पर था। इससे पहले भारत ने 217 रन बनाए थे। काइल जैमीसन ने खतरनाक गेंदबाजी करते हुए 5 विकेट अपने नाम किए।

 

wtc
wtc

WTC Final: यूके मेट ऑफिस के अनुसार, बाढ़ की चेतावनी के कारण  yellow warning दी गई है।

WTC Final: दिन 4 (सोमवार): पूर्वानुमान अच्छा नहीं है क्योंकि यूके मेट ऑफिस पूरे दिन रुक-रुक कर बारिश की भविष्यवाणी कर रहा है।

WTC Final: दिन 5 (मंगलवार): खराब मौसम मंगलवार तक जारी रहने की संभावना है क्योंकि सुबह बारिश की 60% संभावना है जो पूरे दिन जारी रह सकती है।

WTC Final: दिन 6 (बुधवार,  reserve day): यदि मौसम के पूर्वानुमान पर विचार किया जाए तो  reserve day सबसे अच्छा दिन है। इस दिन साउथेम्प्टन में धूप वाला दिन रहने की उम्मीद है और बारिश की कोई संभावना नहीं है।

 

Editors pick