Cricket
WTC Final Live: विराट कोहली का शतक का सूखा जारी, काइल जैमीसन ने किया शानदार तरीके से आउट

WTC Final Live: विराट कोहली का शतक का सूखा जारी, काइल जैमीसन ने किया शानदार तरीके से आउट

WTC Final Live: विराट कोहली का शतक का सूखा जारी, काइल जैमीसन ने किया आउट
WTC Final Live: विराट कोहली का शतक का सूखा जारी, काइल जैमीसन ने किया आउट- भारत के कप्तान विराट कोहली ( Virat Kohli) का शतक का सूखा जारी है, वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल (ICC WTC Final) में उनके आरसीबी टीम के साथी और न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज काइल जैमीसन ने उन्हें आउट किया. 132 […]

WTC Final Live: विराट कोहली का शतक का सूखा जारी, काइल जैमीसन ने किया आउट- भारत के कप्तान विराट कोहली ( Virat Kohli) का शतक का सूखा जारी है, वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल (ICC WTC Final) में उनके आरसीबी टीम के साथी और न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज काइल जैमीसन ने उन्हें आउट किया. 132 गेंदों में एक चौके की मदद से 44 रन बनाने वाले विराट कोहली पारी के 68वें ओवर में LBW आउट हुए.

डीआरएस लेने से पहले विराट ने उप-कप्तान अजिंक्य रहाणे के साथ लंबी बातचीत की. हालांकि, रिव्यू में भी ऑनफील्ड की कॉल को बरकरार रखा गया था. भारत के कप्तान का टेस्ट में रिव्यू को लेकर किस्मत खराब है. क्योंकि उन्होंने 17 बार इसका प्रयोग किया है, जिनमें से 10 को मना कर दिया गया था, पांच अंपायर की कॉल थी और दो को बरकरार रखा गया था.

WTC Final Live – भारत के कप्तान कोहली को आखिरी बार शतक बनाए 569 दिन हो चुके हैं. आखिरी बार विराट कोहली ने नवंबर 2019 में ईडन गार्डन्स में डे-नाइट पिंक-बॉल टेस्ट में बांग्लादेश के खिलाफ शतक बनाया था. तब से, उन्होंने सभी प्रारूपों में 40 मैचों में 43.31 की औसत से 1,646 रन बनाए हैं, लेकिन एक भी शतक नहीं बनाया है. तब से उनका सर्वोच्च स्कोर नाबाद 94 रन है.

ये भी पढ़ें- विराट ने टेस्ट क्रिकेट में पूरे किए 10 साल, जानें ‘किंग कोहली’ के दस अनोखे और रोचक रिकॉर्ड

Editors pick