Cricket
WTC FINAL: विराट कोहली के टीम को लेकर केन विलियमसन का बड़ा बयान, कहा- ‘भारत एक मजबूत और महान टीम’

WTC FINAL: विराट कोहली के टीम को लेकर केन विलियमसन का बड़ा बयान, कहा- ‘भारत एक मजबूत और महान टीम’

WTC FINAL: विराट की टीम को लेकर केन विलियमसन का बड़ा बयान, कहा- ‘भारत एक मजबूत और महान टीम’
WTC FINAL: विराट कोहली के टीम को लेकर केन विलियमसन का बड़ा बयान, कहा- ‘भारत एक मजबूत और महान टीम’- विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में भारतीय क्रिकेट टीम को न्यूजीलैंड ने मात दे दी। इसी के साथ न्यूजीलैंड टीम के कप्तान केन विलियमसन ने न्यूजीलैंड को आईसीसी की पहली ट्रॉफी दिलाई। अब भारत के […]

WTC FINAL: विराट कोहली के टीम को लेकर केन विलियमसन का बड़ा बयान, कहा- ‘भारत एक मजबूत और महान टीम’- विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में भारतीय क्रिकेट टीम को न्यूजीलैंड ने मात दे दी। इसी के साथ न्यूजीलैंड टीम के कप्तान केन विलियमसन ने न्यूजीलैंड को आईसीसी की पहली ट्रॉफी दिलाई। अब भारत के हार के बाद केन विलियमसन ने इंडिया टुडे से बात करते हुए बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि एक फाइनल मुकाबला यह नहीं बता सकता कि भारतीय टीम कितनी मजबूत है। कीवी कप्तान ने टीम इंडिया की जमकर तारीफ की और विराट कोहली की सेना को महान टीम बताया।

ये भी पढ़ें- India Tour of Sri Lanka: श्रीलंका पहुंचते ही हार्दिक पांड्या का खतरनाक लुक हुआ वायरल, देखें PHOTO

उन्होंने आगे कहा कि मैच के आखिरी दिन तीनों परिणाम संभव थे लेकिन समय की कमी को देखते हुए ड्रॉ की संभावना अधिक थी। कोहली और चेतेश्वर पुजारा को जल्दी आउट करने से उनके लिए यह अच्छा मौका बना गया। उन्होने कहा, ‘आखिरी दिन की शुरूआत में विकेट लेना बहुत अच्छा था, जिससे उस दिन नतीजे की अधिक संभावनाएं बनी। उसके बाद भारतीय टीम ने भी जवाबी हमला किया और उनके पास भी मौका था। गेंदबाजों को पिच से मदद मिल रही थी। हमारे लिए यह मुश्किल था।’

दूसरी पारी में केन विलियमसन ने शानदार अर्धशतक जड़ा। उन्होंने रॉस टेलर के साथ मिलकर टीम के लिए महत्वपूर्ण साझेदारी निभाई। दोनों बल्लेबाज आउट नहीं हुए और भारतीय टीम को हार का सामना करना पड़ा।

Editors pick