Cricket
WTC final: भारतीय टीम ने मिल्खा सिंह को दी श्रद्धांजलि, काली पट्टी बांधकर खेल रहे वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल

WTC final: भारतीय टीम ने मिल्खा सिंह को दी श्रद्धांजलि, काली पट्टी बांधकर खेल रहे वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल

WTC final: मिल्खा सिंह के सम्मान में काली पट्टी बांधकर खेलने उतरे भारतीय खिलाड़ी, BCCI ने किया ट्वीट
WTC final: मिल्खा सिंह के सम्मान में काली पट्टी बांधकर खेलने उतरे भारतीय खिलाड़ी, BCCI ने किया ट्वीट- एजेस बाउल में विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ मैदान में उतर रहे भारतीय खिलाड़ी ट्रैक लीजेंड मिल्खा सिंह के सम्मान में काली पट्टी बांधे हुए हैं, जिनका शुक्रवार रात चंडीगढ़ में निधन हो […]

WTC final: मिल्खा सिंह के सम्मान में काली पट्टी बांधकर खेलने उतरे भारतीय खिलाड़ी, BCCI ने किया ट्वीट- एजेस बाउल में विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ मैदान में उतर रहे भारतीय खिलाड़ी ट्रैक लीजेंड मिल्खा सिंह के सम्मान में काली पट्टी बांधे हुए हैं, जिनका शुक्रवार रात चंडीगढ़ में निधन हो गया.

देश की शान मिल्खा सिंह जी का आज 91 वर्ष की आयु में निधन हो गया. पूरा देश अपने फ्लाइंग सिख मिल्खा सिंह जी के निधन पर शोक व्यक्त कर रहा है. भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली (Captain Virat Kohli) ने मिल्खा सिंह जी के निधन पर भावुक पोस्ट किया, और सिंह जी को याद किया. विराट कोहली ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक फोटो शेयर करते हुए उन्हें याद किया, फोटो तब की है जब विराट कोहली और मिल्खा सिंह जी की मुलाकात हुई थी.

विराट कोहली ने मिल्खा सिंह जी को लेकर लिखा- एक शानदार विरासत, जिसने संपूर्ण राष्ट्र को श्रेष्ठ होने के लिए प्रेरित किया. कभी हार ना मानने, और अपने सपनों को पूरा करने के लिए राष्ट्र प्रेरित किया. रेस्ट इन पीस, आपको कभी नहीं भुलाया जा सकेगा.

ये भी पढ़ें- RIP Milkha Singh: मिल्खा सिंह जी के निधन पर Virat Kohli का भावुक पोस्ट, लिखा- आपने राष्ट्र को प्रेरित किया

कोरोना संक्रमण से एक महीने तक जूझने के बाद मिल्खा सिंह काा चंडीगढ के पीजीआईएमईआर में कल रात निधन हो गया. इससे एक सप्ताह पहले उनकी पत्नी और भारतीय वॉलीबॉल टीम की पूर्व कप्तान निर्मल कौर का भी निधन हो गया था.

IND vs NZ : न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने भारत के खिलाफ विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल में शनिवार को टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया. बारिश के कारण पहले दिन का खेल नहीं हो सका था. भारत ने दो दिन पहले घोषित टीम में बदलाव नहीं किया है ।टीम में दोनों स्पिनर आर अश्विन और रविंद्र जडेजा को जगह दी गई है.

Editors pick