Cricket
ICC WTC Final: अक्षर पटेल ने वर्कआउट के बाद राहुल और बुमराह के साथ शेयर की तस्वीर

ICC WTC Final: अक्षर पटेल ने वर्कआउट के बाद राहुल और बुमराह के साथ शेयर की तस्वीर

WTC Final: अक्षर पटेल ने वर्कआउट के बाद राहुल और बुमराह के साथ शेयर की तस्वीर
ICC WTC Final: अक्षर पटेल ने वर्कआउट के बाद राहुल और बुमराह के साथ शेयर की तस्वीर : भारतीय क्रिकेट टीम इन दिनों मुंबई के होटल में बायो बबल में रह रही है. उन्हें 2 जून को यूके लिए आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के लिए रवाना होना है. यूके में इस फाइनल मैच […]

ICC WTC Final: अक्षर पटेल ने वर्कआउट के बाद राहुल और बुमराह के साथ शेयर की तस्वीर : भारतीय क्रिकेट टीम इन दिनों मुंबई के होटल में बायो बबल में रह रही है. उन्हें 2 जून को यूके लिए आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के लिए रवाना होना है. यूके में इस फाइनल मैच के अलावा टीम इंडिया को इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज भी खेलनी है. ये सीरीज सितंबर तक चलने वाली है. इस दौरे के लिए सभी भारतीय खिलाड़ी पूरी तैयारी कर रहे हैं.

इसी कड़ी में रविवार को बाएं हाथ क स्पिनर अक्षर पटेल ने एक तस्वीर शेयर की जिसमें केएल राहुल और जसप्रीक बुमराह भी नजर आ रहे हैं. ये फोटो जिम में खड़े हो कर खींची गई थी.

उन्होंने इस फोटो के कैप्शन में लिखा- we rise by lifting others.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Akshar Patel (@akshar.patel)

गौरतलब है कि ऋद्धिमान साहा और प्रसिद्ध कृष्णा ने कोविड-19 को हरा कर फिट हो कर स्क्वॉड जॉइन कर लिया है. इन दोनों खिलाड़ियों को आईपीएल के दौरान कोविड हो गया था. बीसीसीआई ने पुष्टि की थी, “ऋद्धिमान और प्रसिद्ध कृष्णा दो दिन पहले बबल में आ चुके हैं, वे रिकवर हो चुके हैं.”

भारत को न्यूजीलैंड के खिलाफ साउथम्पटन के उस एजिस बाउल में विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) फाइनल खेलना है जहां उसने अभी तक अपने दोनों टेस्ट मैच गंवाये हैं.

यह पहला अवसर होगा जबकि एजिस बाउल का उपयोग तटस्थ स्थल के रूप में किया जाएगा. यहां अब तक खेले गये सभी छह टेस्ट मैचों में मेजबान इंग्लैंड शामिल रहा है. इनमें से दो टेस्ट मैच उसने भारत के खिलाफ खेले हैं. भारतीय टीम को इन दोनों मैचों में हार का सामना करना पड़ा था. इंग्लैंड ने एजिस बाउल में इन्हीं दो मैचों में जीत दर्ज की है.

Editors pick