Cricket
टीम इंडिया को लगा एक और बड़ा झटका, केएल राहुल भी हुए WTC Final से बाहर

टीम इंडिया को लगा एक और बड़ा झटका, केएल राहुल भी हुए WTC Final से बाहर

टीम इंडिया को लगा एक और बड़ा झटका, केएल राहुल भी हुए WTC Final से बाहर
भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) को एक आऱ बड़ा झटका लगा है। जसप्रीत बमराह और ऋषभ पंत के बाद केएल राहुल भी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (World Test Championship 2023) से बाहर हो गए हैं। दरअसल, इंडियन प्रीमियर लीग के 16वें सीजन के दौरान लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान राहुल आरसीबी के खिलाफ मुकाबले में […]

भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) को एक आऱ बड़ा झटका लगा है। जसप्रीत बमराह और ऋषभ पंत के बाद केएल राहुल भी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (World Test Championship 2023) से बाहर हो गए हैं। दरअसल, इंडियन प्रीमियर लीग के 16वें सीजन के दौरान लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान राहुल आरसीबी के खिलाफ मुकाबले में फील्डिंग करते दौरान उनको हैमस्ट्रिंग की चोट लगी थी। उसके बाद से उन्होंने आईपीएस मैच बी नहीं खेला और वो मुंबई में हैं और एमआरआई स्कैन का इंतजार कर रहे हैं। वहीं राहुल के चोटिल होने के बाद बीसीसीआई और चयनकर्ता उनका बैकअप तैयार कर रहे हैं।

बीसीसीआई के एक वरिष्ठ अधिकारी ने इनसाइडस्पोर्ट को बताया है कि“राहुल में अभी भी सूजन है और यह अच्छा नहीं लग रहा है। लेकिन स्कैन रिपोर्ट आने के बाद ही पता चलेगा। उन्हें सूजन कम करने के लिए एंटी-इंफ्लेमेटरी दवाएं दी गई हैं। एक बार सूजन कम हो जाने पर, उसके स्कैन होंगे। हम अब भी उसके डब्ल्यूटीसी में खेलने को लेकर आशान्वित हैं क्योंकि हमारे पास अभी एक महीना बाकी है। लेकिन अगर वह चूक जाते हैं तो मयंक हैं। हालांकि अभी कॉल करना जल्दबाजी होगी”।

आईपीएल 2023 के पूरे सीजन से हुए बाहर

आपको बता दें कि केएल राहुल ने अपनी हैमस्ट्रिंग खींच ली और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ लखनऊ सुपर जायंट्स के आईपीएल 2023 मैच के दौरान दिखाई देने वाले दर्द में थे। इसके बाद से वह बिना स्कैन के ही टीम के साथ नज़र आ रहे थे। हालांकि राहुल की सूजन के कारण अभी एमआरआई संभव नहीं हो सका है। राहुल बीसीसीआई और राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी के निगरानी में एक विशेषज्ञ से परामर्श करने के लिए मुंबई जाएंगे और वो आईपीएल 2023 के पूरे सीजन से भी बाहर हो गए हैं।

गौरतलबब है कि बीसीसीआई केएल राहुल के चोटिल होने के बाद उनके बैकअप के लिेए अभी से तैयारियां करने लगी है। बीसीसीआई मयंक अग्रवाल को उनके रिप्लेसमेंट में टीम में शामिल कर सकती है। हालांकि इसके अलावा बीसीसीआई इशान किशन पर भी अपनी नज़रे जमाए हुए हैं।

डब्ल्यूटीसी फाइनल 2023 के लिए टीम इंडिया

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, केएल राहुल, केएस भरत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, मो. शमी, मो. सिराज, उमेश यादव, जयदेव उनादकट।

क्रिकेट और अन्य खेल से सम्बंधित खबरों (Latest Cricket News, Sports News, Breaking Sports News, Viral Video) को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News) पर फॉलो करें।

Editors pick