WTC Final 2023 के लिए भारतीय खिलाड़ियों की मस्ती भरी प्रैक्टिस, सभी की छूटी हंसी

WTC Final 2023 – आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल (World Test Championship Final) के लिए भारतीय खिलाड़ियों ने इंग्लैंड में अभ्यास शुरू…

WTC Final के लिए भारतीय खिलाड़ियों की मस्ती भरी प्रैक्टिस, सभी की छूटी हंसी
WTC Final के लिए भारतीय खिलाड़ियों की मस्ती भरी प्रैक्टिस, सभी की छूटी हंसी

WTC Final 2023 – आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल (World Test Championship Final) के लिए भारतीय खिलाड़ियों ने इंग्लैंड में अभ्यास शुरू कर दिया है। खिताब के लिए मुकाबला भारत और ऑस्ट्रेलिया (India vs Australia) के बीच 7 से 11 जून के बीच होगी। फाइनल लंदन के द ओवल क्रिकेट ग्राउंड (The Oval Cricket Ground) पर होगा, जिसके लिए विराट कोहली (Virat Kohli), मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) समेत कई खिलाड़ी लंदन पहुंच गए हैं।

आईपीएल खेल रहे खिलाड़ी जो वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल का हिस्सा हैं वो आईपीएल फाइनल के बाद लंदन जाएंगे। जबकि ग्रुप स्टेज के बाद बाहर हो चुकी टीम के प्लेयर्स इंग्लैंड पहुंचकर अभ्यास शुरू भी कर चुके हैं। विराट कोहली, मोहम्मद सिराज, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल, उमेश यादव आदि खिलाड़ी लंदन में अभ्यास कर रहे हैं। हेड कोच राहुल द्रविड़ और अन्य सपोर्टिंग स्टाफ भी लंदन में हैं।

World Test Championship Final 2023: खिलाड़ियों का मस्तीभरा अभ्यास, छूटी हंसी

बीसीसीआई ने अभ्यास का एक वीडियो शेयर किया। वीडियो में उमेश यादव, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल समेत अन्य खिलाड़ी और सपोर्टिंग स्टाफ के सदस्य कैच का अभ्यास करते नजर आ रहे हैं। यहां खिलाड़ियों ने मस्ती के लिए एक फनी अभ्यास किया, जिसमें खिलाड़ी कंसन्ट्रेट को बेहतर करने के लिए बीच से एक दूसरे को कैच दे रहे थे (जैसा वीडियो में नजर आ रहा है)। इस अभ्यास को कर सभी खिलाड़ियों की भी हंसी छूट रही थी।

WTC Final 2023 : कब और कहां खेला जाएगा वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023 फाइनल

आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशप 2023 फाइनल मुकाबला 7 से 11 जून के बीच लंदन के द ओवल क्रिकेट स्टेडियम में आयोजित है। 2021-2023 की तालिका में ऑस्ट्रेलिया और भारत ने क्रमश पहला और दूसरा स्थान प्राप्त कर फाइनल में जगह बनाई। ये वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल का दूसरा संस्करण है। इससे पहले 2021 में न्यूजीलैंड ने भारत को हराकर खिताब जीता था।

Share This: