Cricket
केएस भरत ने लपका डेविड वॉर्नर का हैरतअंगेज कैच, शार्दुल ने बनाया अपना शिकार- वीडियो

केएस भरत ने लपका डेविड वॉर्नर का हैरतअंगेज कैच, शार्दुल ने बनाया अपना शिकार- वीडियो

केएस भरत ने लपका डेविड वॉर्नर का हैरतअंगेज कैच, शार्दुल ने बनाया अपना शिकार- वीडिया
टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC Final 2023) का फाइनल मुकाबला इंग्लैंड के द ओवल में आज यानी 7 जून से खेला जा रहा है। वहीं इस खिताबी मुकाबले में रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया था। वहीं अब तक लंच का खेल समाप्त […]

टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC Final 2023) का फाइनल मुकाबला इंग्लैंड के द ओवल में आज यानी 7 जून से खेला जा रहा है। वहीं इस खिताबी मुकाबले में रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया था। वहीं अब तक लंच का खेल समाप्त हो गया है। इस दौरान स्टार विकेटकीपर केएस भरत (KS Bharat) ने शार्दुल ठाकुर की गेंद पर ऑस्ट्रेलियाई ओपनर डेविड वॉर्नर का बेहद शानदार कैच लपक लिया है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।

आपको बता दें कि भारत के खिलाफ ऑस्ट्रेलियाई ओपनर डेविड वॉर्नर एक अच्छी लय में नजर आ रहे थे और वो 8 चौकों के साथ 43 रन बनाकर क्रीज पर खड़े थे। लेकिन कप्तान रोहित शर्मा ने 22 ओवर शार्दुल ठाकुर को दे दिया। इस ओवर में वॉर्नर ने दूसरी गेंद पर एक चौका लगा दिया था और फिर इसी ओवर की चौथी गेंद पर शार्दुल ने उन्हें पवेलियन की राह दिखा दी है। वहीं स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज केएस भरत ने वॉर्नर का बेहद शानदार कैप लपक लिया है। उन्होंने डाई लगाकर इस कैच को पूरा किया है।

वहीं मैच की बात करें तो, भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच फाइनल मुकाबले के पहले दिन के लंच के तक ऑस्ट्रेलिया ने 23 ओवर के बाद 2 विकेट के नुकसान पर 73 रन बनाए हैं। वहीं ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए उस्मान ख्वाजा बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए थे। वहीं वॉर्नर ने 43 रन बनाए हैं, इसके अलावा मार्नस लाबुशेन 26 रनों और स्टीव स्मिथ 2 रन पर क्रीज में मौजूद हैं। वहीं टीम इंडिया के लिए मोहम्मद सिराज और शार्दुल ठाकुर ने 1-1 विकेट अपने नाम किया है।

WTC Final 2023- भारत और ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन

टीम इंडिया- रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, केएस भरत (विकेटकीपर), रविंद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, उमेश यादव, मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज।

ऑस्ट्रेलिया- डेविड वॉर्नर, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), ट्रेविस हेड, कैमरून ग्रीन, पैट कमिंस (कप्तान), मिचेल स्टार्क, नाथन लियोन, स्कॉट बोलैंड।

Editors pick