Cricket
WTC Final के लिए बीसीसीआई ने किया दूसरे स्क्वॉड का ऐलान, केएल राहुल की जगह ईशान किशन शामिल

WTC Final के लिए बीसीसीआई ने किया दूसरे स्क्वॉड का ऐलान, केएल राहुल की जगह ईशान किशन शामिल

WTC Final के लिए BCCI ने किया दूसरे स्क्वॉड का ऐलान, KL Rahul की जगह Ishan Kishan
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के लिए भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड (BCCI) ने अपडेटेड स्क्वॉड (WTC Final 2023 India Squad) का ऐलान कर दिया है। केएल राहुल पहले स्क्वॉड में शामिल थे लेकिन चोट के कारण वह बाहर हो गए है। राहुल की जगह ईशान किशन को आधिकारिक रूप से स्क्वॉड में शामिल किया गया है। […]

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के लिए भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड (BCCI) ने अपडेटेड स्क्वॉड (WTC Final 2023 India Squad) का ऐलान कर दिया है। केएल राहुल पहले स्क्वॉड में शामिल थे लेकिन चोट के कारण वह बाहर हो गए है। राहुल की जगह ईशान किशन को आधिकारिक रूप से स्क्वॉड में शामिल किया गया है। उनके बीसीसीआई ने उमेश यादव और उनादकट की चोट पर भी ताजा अपडेट दिया। इस बार बीसीसीआई ने वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशप फाइनल के लिए स्टैंडबाई प्लेयर्स के नामों का भी ऐलान किया है।

केएल राहुल की चोट पर अपडेट देते हुए बीसीसीआई ने अपने स्टेटमेंट में कहा “राहुल को आईपीएल के मैच नंबर 43 में फील्डिंग के दौरान सीधे पैर की थाई पर चोट आई थी। मेडिकल टीम के साथ बातचीत के बाद राहुल को सर्जरी की सलाह दी गई है, वह इसके बाद नेशनल क्रिकेट अकादमी में रिहेब प्रोसेस से गुजरेंगे। वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाले वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशप फाइनल के स्क्वॉड से बाहर हो गए हैं।

Jaydev Unadkat Injury Update: जयदेव उनादकट पर बीसीसीआई ने दिया ये अपडेट

बीसीसीआई ने स्टेटमेंट में कहा “जयदेव उनादकट को नेट पर गेंदबाजी के दौरान उलटे कंधे पर चोट आई थी। मेडिकल टीम की सलाह के बाद वह अभी एनसीए में है और स्ट्रेंट और रिहैब सेशन से गुजर रहा है। उनके WTC Final स्क्वॉड में रहने या नहीं रहने का फैसला आने वाले समय में लिया जाएगा।

Umesh Yadav Injury Update: उमेश यादव

बीसीसीआई ने बताया – उमेश यादव को आईपीएल के मैच नंबर 36 में हैमस्ट्रिंग इंजरी हुई थी। तेज गेंदबाज अभी केकेआर की मेडिकल टीम के अंडर है और धीरे धीरे गेंदबाजी भी शुरू कर चुके है। बीसीसीआई मेडिकल टीम भी केकेआर मेडिकल टीम के सम्पर्क में है और उमेश यादव की हेल्थ अपडेट पर नजर बनाए हुए हैं।

WTC Final 2023 India Squad: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के लिए भारत का स्क्वॉड

नंबरनामरोल
1रोहित शर्मा (कप्तान)बल्लेबाज
2शुबमन गिलबल्लेबाज
3चेतेश्वर पुजाराबल्लेबाज
4विराट कोहलीबल्लेबाज
5अजिंक्य रहाणेबल्लेबाज
6केएस भरतबल्लेबाज, विकेट कीपर
7रविचंद्रन अश्विनगेंदबाज
8रविंद्र जडेजाआल-राउंडर
9अक्षर पटेलआल-राउंडर
10शार्दुल ठाकुरआल-राउंडर
11मोहममद शमीगेंदबाज
12मोहम्मद सिराजगेंदबाज
13उमेश यादवगेंदबाज
14जयदेव उनादकटगेंदबाज
15ईशान किशनबल्लेबाज, विकेट कीपर

यह भी देखें- Shubman Gill ने रखा स्पाइडर मैन की दुनिया में कदम, इतिहास में पहली बार होगा ऐसा

स्टैंडबाई प्लेयर्स

नंबरनामरोल
1ऋतुराज गायकवाड़बल्लेबाज
2मुकेश कुमारगेंदबाज
3सूर्यकुमार यादवबल्लेबाज

Editors pick