Cricket
ऑस्ट्रेलिया के ये 15 खिलाड़ी टीम इंडिया से भिड़ेंगे, भारत ने स्क्वॉड में नहीं किया कोई बदलाव

ऑस्ट्रेलिया के ये 15 खिलाड़ी टीम इंडिया से भिड़ेंगे, भारत ने स्क्वॉड में नहीं किया कोई बदलाव

ऑस्ट्रेलिया के ये 15 खिलाड़ी टीम इंडिया से भिड़ेंगे, भारत ने स्क्वॉड में नहीं किया कोई बदलाव
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल (WTC Final) में अब बस कुछ ही दिन बचे हैं। 7 जून से लंदन के द ओवल में भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। वहीं इस मैच के लिए दोनों ही टीमों ने कुछ दिन पहले ही अपने स्क्वॉड का ऐलान किया था। जिस पर […]

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल (WTC Final) में अब बस कुछ ही दिन बचे हैं। 7 जून से लंदन के द ओवल में भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। वहीं इस मैच के लिए दोनों ही टीमों ने कुछ दिन पहले ही अपने स्क्वॉड का ऐलान किया था। जिस पर अब आईसीसी की ओर से मुहर लग गई है। साथ ही ऑस्ट्रेलिया ने अपने 17 खिलाड़ियों के स्क्वॉड में से आखिरी 15 खिलाड़ियों का चनय कर लिया है। जबकि भारतीय टीम में किसी तरह का कोई बदलाव नहीं किया है।

रुतुराज गायकवाड़ की जगह यशस्वी जायसवाल

आईसीसी की ओर से 28 मई को दोनों देशों के आखिरी 15 खिलाड़ियों का ऐलान किया गया। टीम इंडिया के 15 खिलाड़ियों के मुख्य स्क्वॉड में कोई बदलाव नहीं किया गया है। जबकि रिजर्व खिलाड़ियों में रुतुराज गायकवाड़ की जगह यशस्वी जायसवाल को मौका मिला है। बता दें कि, 3 जून को शादी के कारण गायकवाड़ टीम से लंदन में नहीं जुड़ पाएंगे। ऐसे में यशस्वी को मौका दिया गया है।

ऑस्ट्रेलिया ने अपने स्क्वॉड में छटनी की है। जिसमें सबसे राहत की बात कंगारू टीम के लिए ये है कि चोटिल तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड ठीक हो गए हैं। साथ ही उन्हें भी 15 खिलाड़ियों के मुख्य स्क्वॉड में रखा गया है। हेजलवुड की चोट की स्थिति में माइकल नीसर को शामिल करने पर भी चर्चा हो रही थी।

इसके अलावा मार्कस हैरिस भी इस लिस्ट में अपना नाम दर्ज करने में कामयाब रहे हैं। जबकि मैट रेनशॉ को इस 15 सदस्यीय खिलाड़ियों में जगह नहीं मिली है, उन्हें और ऑलराउंडर मिचेल मार्श को रिजर्व रखा गया है।

दोनों टीमों के फुल स्क्वॉड

भारत- रोहित शर्मा (कप्तान), शुबमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, केएस भरत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, आर अश्विन, शार्दुल ठाकुर, उमेश यादव, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, इशान किशन (विकेटकीपर), जयदेव उन्नादकट।

रिजर्व- सूर्यकुमार यादव, मुकेश कुमार, यशस्वी जायसवाल

ऑस्ट्रेलिया- पैट कमिंस (कप्तान), डेविड वॉर्नर, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, कैमरून ग्रीन, ट्रैविस हेड, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), टॉड मर्फी, स्कॉट बोलैंड, मार्कस हैरिस, जोस इंग्लिश (विकेटकीपर), जोश हेडलवुड, मिचेल स्टार्क और नाथन लायन।

रिजर्व- मिचेल मार्श, मैट रेनशॉ

Editors pick