Cricket
WTC Final से पहले चेतेश्वर पुजारा की हुंकार, कहा- भारत किसी भी टीम को कहीं पर भी हरा सकती है

WTC Final से पहले चेतेश्वर पुजारा की हुंकार, कहा- भारत किसी भी टीम को कहीं पर भी हरा सकती है

WTC Final से पहले चेतेश्वर पुजारा की हुंकार, कहा- भारत किसी भी टीम को कहीं पर भी हरा सकती है!
WTC Final से पहले चेतेश्वर पुजारा की हुंकार, कहा- भारत किसी भी टीम को कहीं पर भी हरा सकती है: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल मैच के लिए इंग्लैंड रवाना होने से पहले भारतीय क्रिकेट टीम के प्लेयर्स मुंबई में एकत्रित हो गए हैं, 12 दिनों के क्वारंटाइन के बाद भारतीय टीम 2 जून को इंग्लैंड […]

WTC Final से पहले चेतेश्वर पुजारा की हुंकार, कहा- भारत किसी भी टीम को कहीं पर भी हरा सकती है: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल मैच के लिए इंग्लैंड रवाना होने से पहले भारतीय क्रिकेट टीम के प्लेयर्स मुंबई में एकत्रित हो गए हैं, 12 दिनों के क्वारंटाइन के बाद भारतीय टीम 2 जून को इंग्लैंड पहुंचेगी जहां 18 जून से वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के लिए तैयारी शुरू कर देगी. भारत बनाम न्यूजीलैंड के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल सॉउथैंप्टन में खेला जाएगा. इस बड़े फाइनल मुकाबले से पहले चेतेश्वर पुजारा ने भारतीय टीम को लेकर कहा कि हमारी टीम किसी भी टीम को, किसी भी जगह हराने में बिलकुल सक्षम है. टाइम्स ऑफ इंडिया में दिए इंटरव्यू में चेतेश्वर पुजारा ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल, कोरोना के कारण टीम इंडिया की तैयारी पर कैसा असर पड़ा, इंग्लैंड दौरे आदि सवालों के जवाब दिए. चलिए जानते हैं कि टीम इंडिया की टेस्ट टीम के महत्वपूर्ण बल्लेबाज पुजारा ने क्या कहा.

संक्रमण के चलते तैयारियों पर कैसा पड़ा असर, चेतेश्वर पुजारा ने दिया जवाब

TOI में दिए इंटरव्यू में ‘संक्रमण के चलते टीम इंडिया की तैयारियों पर कैसा असर पड़ा’ सवाल के जवाब में चेतेश्वर पुजारा ने कहा, यह पूरी दुनिया के लिए बहुत मुश्किल भरा समय है, और इस तरह की स्थिति 100 साल या इससे भी अधिक बाद आई है. अच्छी बात ये हैं कि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप अपने तय शेड्यूल पर हो रहा है. अगर तैयारी के लिए कम समय की बात भी की जाए तो मुझे लगता है कि हमारी टीम के प्लेयर्स मजबूत प्रदर्शन करने में सक्षम है. हमारी वर्तमान टीम सभी तरह की पिचों पर जीतने में सक्षम है, और हम न्यूजीलैंड के विरुद्ध वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल और इंग्लैंड के विरुद्ध टेस्ट सीरीज को लेकर कॉन्फिडेंट है.

क्वारंटाइन अवधि भी चुनौती

चेतेश्वर पुजारा ने कहा, हर सीरीज में क्वारंटाइन अवधि भी एक तरह से चुनौती पूर्ण होती है. अपनी ट्रेनिंग को लेकर उन्होंने कहा, कोरोना के चलते ट्रेनिंग शेड्यूल पर असर जरूर पड़ा है, लेकिन जब मेरी बल्लेबाजी की बात की जाए तो उसमे बदलाव नहीं किया जा सकता. जब आप क्वारंटाइन में होते हो तो आपको अपने ट्रेनर से संपर्क बनाए रखना होता है, खुद को फिट रखना होता है. अच्छी बात ये हैं कि प्लेयर्स ट्रेनिंग करने के लिए उत्साहित है, और ये चीज हमारी टीम को मदद करेगी.

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल को लेकर सवाल के जवाब में चेतेश्वर पुजारा ने कहा, भारतीय क्रिकेट टीम ने पिछले 2 सालों में यादगार प्रदर्शन किया है. हमारी टीम ने वर्ल्ड चैंपियनशिप फाइनल में पहुंचने के लिए कड़ी मेहनत की है, और फाइनल मुकाबला वर्ल्ड की 2 बेस्ट टीमों के बीच होगा तो निश्चित ही ये शानदार होने वाला है.

न्यूजीलैंड के विरुद्ध पिछली टेस्ट सीरीज हारना, फाइनल पर नहीं पड़ेगा असर – चेतेश्वर पुजारा

न्यूजीलैंड के विरुद्ध पिछली टेस्ट सीरीज में हारना, क्या टीम इंडिया पर साइकोलॉजिकल इसका कोई असर पड़ेगा ? इसके जवाब में चेतेश्वर पुजारा ने कहा, मुझे नहीं लगता क्योंकि वह सीरीज हमने 2020 में न्यूजीलैंड में खेली थी और यहां की कंडीशन वैसी नहीं होगी. हम दोनों ही टीमों को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में घरेलु मैदान में खेलने का फायदा नहीं मिलने वाला. अगर हम अपने पोटेंशियल के साथ खेलें तो हम दुनिया की किसी भी टीम को मात दे सकते हैं.

Editors pick