Corona को मात देकर घर लौटे रिद्धिमान साहा, पत्नी बच्चों संग शेयर की फोटो
Covid 19 को मात देकर घर लौटे रिद्धिमान साहा, पत्नी बच्चों संग शेयर की फोटो: भारतीय विकेट कीपर बल्लेबाज रिद्धिमान साहा कोरोना…

Covid 19 को मात देकर घर लौटे रिद्धिमान साहा, पत्नी बच्चों संग शेयर की फोटो: भारतीय विकेट कीपर बल्लेबाज रिद्धिमान साहा कोरोना को मात देकर अपने घर लौट आए हैं, उन्होंने इंस्टाग्राम पर अपने बच्चों और पत्नी संग फोटो शेयर कर इसकी जानकारी दी. रिद्धिमान साहा ने इस प्यारी फोटो को शेयर करते हुए लिखा, घर पहुंचकर शानदार महसूस कर रहा हूं. वहीं क्रिकेटर की पत्नी रोमी मित्रा ने लिखा, फाइनली घर आ गए. इससे पहले आईपीएल 2021 के दौरान वह संक्रमण की चपेट में आ गए थे, उनके कोरोना पॉजिटिव होने के साथ ही आईपीएल 2021 को स्थगित भी कर दिया था. सभी प्लेयर्स अपने अपने घर लौट गए थे, लेकिन रिद्धिमान साहा कोरोना पॉजिटिव होने के चलते घर नहीं लौट सके थे और जरुरी क्वारंटाइन में थे. रिद्धिमान साहा इंग्लैंड दौरे पर जाने वाली भारतीय क्रिकेट टीम का हिस्सा है, और कुछ दिनों में ही वह मुंबई में बीसीसीआई द्वारा तैयार बायो बबल में शिफ्ट कर जाएंगे और 2 जून को टीम के साथ इंग्लैंड पहुंचेंगे.
15 दिन बाद लौटे अपने घर
रिद्धिमान साहा आईपीएल स्थगित होने के 15 दिन बाद अपने परिवार के बीच पहुंचे हैं. रिद्धिमान साहा आईपीएल 2021 में सनराइजर्स हैदराबाद टीम का हिस्सा हैं. रिद्धिमान साहा से पहले कोलकाता नाइट राइडर्स के प्लेयर्स संदीप वारियर और वरुण चक्रवर्थी कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे, जिसके बाद और कई प्लेयर्स कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. चेन्नई के गेंदबाजी कोच बालाजी और बल्लेबाजी कोच माइक हसी, दिल्ली के अमित मिश्रा आदि प्लेयर्स कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. रिद्धिमान साहा ने इससे पहले सोशल मीडिया पर पोस्ट के जरिए अपील की थी कि बगैर सच्चाई जाने कुछ भी ऐसा वैसा नहीं लिखे.
View this post on Instagram
टीम संग इंग्लैंड जा सकेंगे रिद्धिमान साहा
रिद्धिमान साहा इंग्लैंड दौरे के लिए भारतीय टीम का हिस्सा हैं, और अगर वह कोरोना नेगेटिव नहीं होते तो वह दौरे से बाहर हो सकते थे. बीसीसीआई ने साफ कर दिया है कि सभी प्लेयर्स एक साथ 2 जून को इंग्लैंड जाएंगे, और किसी प्लेयर के लिए अलग से चार्टेड प्लेन की व्यवस्था नहीं की जाएगी. इंग्लैंड जाने से पहले भारतीय टीम मुंबई में बायो बबल में रहेगी और इंग्लैंड पहुंचकर 10 दिन के क्वारंटाइन में. हालांकि इंग्लैंड में टीम 4 दिन के सख्त क्वारंटाइन के बाद भारतीय टीम अभ्यास शुरू कर सकेगी. भारतीय क्रिकेट टीम 18 जून से सॉउथैंप्टन में न्यूजीलैंड के विरुद्ध वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मैच खेलेगी.