Cricket
WPL Auction 2023: शादी के चक्कर में फंस गया BCCI…महिला प्रीमियर लीग के ऑक्शन के लिए नहीं मिल रहा होटल-Check OUT

WPL Auction 2023: शादी के चक्कर में फंस गया BCCI…महिला प्रीमियर लीग के ऑक्शन के लिए नहीं मिल रहा होटल-Check OUT

WPL Auction 2023: भारतीय क्रिकेट कण्ट्रोल बोर्ड (BCCI) भी देश में हो रही शादियों के चक्कर में फंस गया है। महिला प्रीमियर लीग (Women’s Premiere League) की टीमों के फाइनल होने के बाद अब बारी खिलाड़ियों की नीलामी की है। BCCI इस नीलामी को आयोजित कराएगा, जिसको लेकर स्थान, होटल और तमाम व्यवस्था बोर्ड को […]

WPL Auction 2023: भारतीय क्रिकेट कण्ट्रोल बोर्ड (BCCI) भी देश में हो रही शादियों के चक्कर में फंस गया है। महिला प्रीमियर लीग (Women’s Premiere League) की टीमों के फाइनल होने के बाद अब बारी खिलाड़ियों की नीलामी की है। BCCI इस नीलामी को आयोजित कराएगा, जिसको लेकर स्थान, होटल और तमाम व्यवस्था बोर्ड को करनी हैं। लेकिन जब बीसीसीआई के आगे होटल को लेकर समस्या खड़ी हो गई है। दरअसल, शादी (BCCI WPL Auction) के इस सीजन में बीसीसीआई को ऑक्शन के लिए होटल बुकिंग नहीं मिल रही है। क्रिकेट की सभी खबरों के लिए Hindi.InsideSport.In के साथ जुड़े रहें।

मूल रूप से, BCCI 6 फरवरी को मुंबई में खिलाड़ियों की नीलामी आयोजित करने पर विचार कर रहा था, जिससे मार्च में शुरू होने वाले डब्ल्यूपीएल सीजन के उद्घाटन के लिए तैयार होने के लिए एक महीने के भीतर पांच नई फ्रेंचाइजी को अनुमति मिल जाएगी। हालांकि, बीसीसीआई को दो कारणों से उस योजना को बदलने के लिए मजबूर होना पड़ा। पहला, पांच WIPL फ्रेंचाइजी के अधिकांश मालिक भी संयुक्त अरब अमीरात में ILT20 और दक्षिण अफ्रीका में SA20 में टीमों के भी मालिक हैं, और इन टूर्नामेंटों के फाइनल क्रमशः 11 और 12 फरवरी को होने वाला है।

कहां होगा ऑक्शन?

BCCI ने अभी नई फ्रेंचाइजियों को ऑक्शन की तारीख नहीं बताई है। लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि बोर्ड फ्रेंचाइजियों के निवेदन पर गौर करेगा और उसी को ध्यान में रखते हुए तारीख तय करेगा। संभवत: ऑक्शन 13 फरवरी को हो सकती है। ऑक्शन की वेन्यू भी अभी फाइनल नहीं हुआ है, लेकिन ये मुंबई और दिल्ली में से कहीं भी हो सकता है।

शादियों के सीजन में BCCI को नहीं मिल रहे होटल

क्रिकबज कि एक रिपोर्ट के मुताबिक, BCCI ऑक्शन के लिए फिलहाल सही होटल की तलाश करने में जुटी हुई है। दरअसल, शादियों के सीजन के चलते उसके लिए होटल खोजना बड़ा सिरदर्द बना है। BCCI के मैनेजर इस काम में जुटे हैं। ऑक्शन कहां होगा इस फर फैसला अगले एक या दो दिनों में ले लिया जा सकता है।

क्रिकेट और अन्य खेल से सम्बंधित खबरों (Latest Cricket News, Sports News, Breaking Sports News, Viral Video) को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News) पर फॉलो करें।

Editors pick