विश्व टेस्ट चैंपियनशिप: इंग्लैंड जा रही थी न्यूजीलैंड की टीम, एयरपोर्ट पर भारतीय फैंस ने किया कुछ ऐसा, देखें VIRAL VIDEO
विश्व टेस्ट चैंपियनशिप: इंग्लैंड जा रही थी न्यूजीलैंड की टीम, एयरपोर्ट पर भारतीय फैंस ने किया कुछ ऐसा, देखें VIRAL VIDEO- भारत…

विश्व टेस्ट चैंपियनशिप: इंग्लैंड जा रही थी न्यूजीलैंड की टीम, एयरपोर्ट पर भारतीय फैंस ने किया कुछ ऐसा, देखें VIRAL VIDEO- भारत के खिलाफ विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल और इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलने न्यूजीलैंड की टीम इंग्लैंड पहुंच गई है। जो खिलाड़ी आईपीएल में खेल रहे थे वो अभी तक इंग्लैंड नहीं पहुंचे हैं। इस बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में न्यूजीलैंड के खिलाड़ी टीम साउदी और रॉस टेलर एक भारतीय फैन के साथ नजर आ रहे हैं। ये वीडियो न्यूजीलैंड एयरपोर्ट का लग रहा है।
ये भी पढ़ें- शोएब अख्तर की घातक गेंद को सचिन ने किया याद, कहा- ‘दो महीनों तक न तो खांस पा रहा था और न पेट के बल सो पा रहा था’
यहां देखें वीडियो
A fan meets Ross Taylor, and has a question for Tim Southee ?#WTCFinal #ENGvNZ pic.twitter.com/VGFLyc5yfJ
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) May 17, 2021
इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज खेलने के लिए रवाना हुई टीम के बाद न्यूजीलैंड क्रिकेट का बयान आया था। उन्होंने कहा था, ‘न्यूजीलैंड टीम शुरु के तीन दिन इंग्लैंड में होटल में आइसोलेट रहेगी। इसके बाद चौथे दिन से मिनी ट्रेनिंग ग्रुप्स बनाए जाएंगे।’ ऐसा टीम के खिलाड़ियों के कोरोना टेस्ट निगेटिव आने के बाद ही किया जाएगा।
हालांकि, कुछ खिलाड़ी ब्रिटिश समय के अनुसार सोमवार को आएंगे, जिनमें टिम साउदी, बीजे वॉटलिंग, रॉस टेलर,नील वैगनर शामिल हैं। वहीं, केन विलियमसन, काइल जैमीसन और मिचेल सैंटनर भी टीम से जुड़ेंगे। यह तीनों खिलाड़ी आईपीएल सस्पेंड होने के बाद मालदीव चले गए थे। उनके साथ टीम फिजियो टॉमी सिम्सेक और ट्रेनर क्रिस डोनाल्डसन भी होंगे।
टीम के कप्तान केन विलियमसन आईपीएल के दौरान सनराइजर्स हैदराबाद का हिस्सा थे। लेकिन कोरोना के कारण आईपीएल सस्पेंड करना पड़ा। जिसके बाद वो भारत से मालदीव गए और वहां क्वारटांइन रहे। अब वो टीम के साथ इंग्लैंड में जुड़ेंगे।