Cricket
IND-W vs SL-W Final Highlights: एशियाई चैंपियन बनी भारतीय महिला टीम, श्रीलंका को दी 8 विकेट से मात: Check Highlights

IND-W vs SL-W Final Highlights: एशियाई चैंपियन बनी भारतीय महिला टीम, श्रीलंका को दी 8 विकेट से मात: Check Highlights

IND-W vs SL-W Final Highlights: एशियाई चैंपियन बनी भारतीय महिला टीम, श्रीलंका को दी 8 विकेट से मात: Check Highlights
IND-W vs SL-W Final Highlights: भारतीय महिला और श्रीलंका महिला के बीच एशिया कप का फाइनल मुकाबला आज खेला गया। वहीं इस मुकाबले में हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) की कप्तानी वाली टीम इंडिया (Team India) ने श्रीलंका को फाइनल में 8 विकेट से हराकर ख़िताब पर अपना कब्ज़ा जमाया।खेल जगत से जुड़ी हर खबर के लिए Hindi.InsideSport.In के […]

IND-W vs SL-W Final Highlights: भारतीय महिला और श्रीलंका महिला के बीच एशिया कप का फाइनल मुकाबला आज खेला गया। वहीं इस मुकाबले में हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) की कप्तानी वाली टीम इंडिया (Team India) ने श्रीलंका को फाइनल में 8 विकेट से हराकर ख़िताब पर अपना कब्ज़ा जमाया।खेल जगत से जुड़ी हर खबर के लिए Hindi.InsideSport.In के साथ जुड़े रहिए।

IND-W vs SL-W Final Highlights: एशियाई चैंपियन बनी भारतीय महिला टीम, श्रीलंका को दी 8 विकेट से मात: Check Highlights

भारत का स्कोर

Batsmen R B 4S 6S SR
Shafali Verma st A Sanjeewani b I Ranaweera 5 8 0 0 62.50
Smriti Mandhana Not out 51 25 6 3 204.00
Jemimah Rodrigues b WK Dilhari 2 4 0 0 50.00
Harmanpreet Kaur (C) Not out 11 14 1 0 78.57
Extra 2 (b 0, w 2, nb 0, lb 0)
Total 71/2 (8.3)
Yet To Bat Richa GhoshPooja VastrakarDeepti SharmaSneh RanaD HemalathaRenuka SinghRajeshwari Gayakwad
BOWLING O M R W ECON
Oshadi Ranasinghe 2.3 0 30 0 12.00
Sugandika Kumari 1 0 7 0 7.00
Inoka Ranaweera 3 0 17 1 5.67
Kavisha Dilhari 2 0 17 1 8.50

श्रीलंका टीम का स्कोर

Batsmen R B 4S 6S SR
Chamari Atapattu (C) runout (Richa Ghosh / Renuka Singh) 6 12 1 0 50.00
Anushka Sanjeewani (WK) runout (Richa Ghosh / Pooja Vastrakar) 2 4 0 0 50.00
Harshitha Madavi c Richa Ghosh b Renuka Singh 1 5 0 0 20.00
Nilakshi de Silva b Rajeshwari Gayakwad 6 8 1 0 75.00
Hasini Perera c Smriti Mandhana b Renuka Singh 0 1 0 0 0.00
Kavisha Dilhari b Renuka Singh 1 6 0 0 16.67
Oshadi Ranasinghe b Rajeshwari Gayakwad 13 20 1 0 65.00
Malsha Shehani c & b Sneh Rana 0 5 0 0 0.00
Sugandika Kumari Not out 2 13 0 0 15.38
Inoka Ranaweera Not out 1 4 0 0 25.00
Extra 3 (b 0, w 3, nb 0, lb 0)
Total 35/8 (13)
Yet To Bat A Kulasuriya
BOWLING O M R W ECON
Deepti Sharma 4 0 7 0 1.75
Renuka Singh 3 1 5 3 1.67
Rajeshwari Gayakwad 3 0 13 2 4.33
Sneh Rana 3 0 10 1 3.33
श्रीलंका की पारी

अगर श्रीलंका की पारी की बात की जाए तो टीम की तरफ से ख़राब बल्लेबाजी देखने को मिली। इस दौरान टीम ने 9 विकेट के नुकसान पर 65 रन जड़े।

10 ओवर में ऐसी थी श्रीलंका की स्थिति

अगर श्रीलंका महिला टीम के 10 ओवर तक के प्रदर्शन की बात करें तो टीम की स्थिति बेहद ख़राब थी। इस दौरान टीम ने 10 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर सिर्फ 26 रन जड़े। जोकि बेहद ही काम स्कोर था।

पॉवर प्ले में श्रीलंका का प्रदर्शन: अगर पॉवर प्ले में श्रीलंका के प्रदर्शन की बात करें तो इस दौरान टीम का प्रदर्शन बेहद ही ख़राब रहा। श्रीलंका ने पॉवर प्ले में 5 विकेट के नुकसान पर सिर्फ 16 रन बनाए। इस तरह की शुरुआत से आसानी से पता लगाया जा सकता है की टीम की शुरुआत बहुत ज्यादा ख़राब हुई है।

अगर श्रीलंका की मुकाबले में शुरुआत की बात करें तो बेहद ही ख़राब हुई है क्योंकि के 4 विकेट बहुत जल्द ही गिर गए।

12:50 pm IST- श्रीलंका कप्तान अट्टापट्टू ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। भारतीय गेंदबाजों की पहले परीक्षा होगी। राजेश्वरी गायकवाड़, रेणुका सिंह, पूजा वस्त्राकार जैसे गेंदबाजों से सजी टीम को करना है कि श्रीलंका को 140 से पहले समेत दे, अगर स्कोर 150 से अधिक जाता है तो भारतीय बल्लेबाजों पर दबाव होगा शुरुआत में तेज बल्लेबाजी करने का।

भारत की प्लेइंग 11 : शैफाली वर्मा, स्मृति मंधाना, जेमिमा रोड्रिगुएस, दयालन हेमलता, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), दीप्ति शर्मा, ऋचा घोष (विकेट कीपर), पूजा वस्त्राकार, स्नेह राणा, रेणुका सिंह, राजेश्वरी गायकवाड़

श्रीलंका की प्लेइंग 11 : चमारी अट्टापट्टू (कप्तान), अनुष्का संजीवनी (विकेट कीपर), हर्षिता मडावी, हासिनि परेरा, नीलाक्षी डी सिल्वा, कविशा दिल्हारी, मालशा शेहनी, ओशाडी रणसिंघे, सुगन्धिका कुमारी, इनोका राणावीरा, अचिनि कुलसूर्य्या

टॉस : श्रीलंका की कप्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है

IND-W vs SL-W पिच रिपोर्ट

ये मुकाबला बांग्लादेश के एसआईसीएस ग्राउंड 1 में खेला जाएगा। एसआईसीएस ग्राउंड की पिच में स्पिनर्स को ज्यादा मदद मिलती है। वहीं बल्लेबाजों को थोड़ी मुश्किल होगी। जबकि 130 तक का स्कोर बनने की उम्मीद है।

भारत-श्रीलंका का एशिया कप में स्क्वाड

भारतीय महिला टीम: हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना, दीप्ति शर्मा, शैफाली वर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स, सबबिनेनी मेघना, ऋचा घोष, स्नेह राणा, दयालन हेमलता, मेघना सिंह, रेणुका ठाकुर, पूजा वस्त्राकर, राजेश्वरी गायकवाड़, राधा यादव, के.पी. नवगीर रिजर्व खिलाड़ी: तानिया सपना भाटिया, सिमरन दिल बहादुर।

श्रीलंका महिला टीम: चमारी अथापथु (कप्तान), हसीनी परेरा, हर्षिता समरविक्रमा, कवीशा दिलहारी, निलाक्षी डी सिल्वा, अनुष्का संजीवनी, कौशिनी नुथ्यंगा, ओशाधि रणसिंघे, मालशा शेहानी, मदुशिका मेथथानंद, इनोका रणवीरा, रश्मि सिल्वा, सुगंधिका कुमारी, अचिनी कुलस सू।

IND-W vs SL-W Final Highlights: गौरतलब है कि, इससे पहले भारतीय महिला टीम ने थाईलैंड को पहले सेमीफाइनल में 74 रनों से मात देकर खिताबी मुकाबले में एंट्री की। जबकि श्रीलंका ने दूसरे सेमीफाइनल में पाकिस्तान की महिलाओं को मात देकर फाइनल का टिकट कटाया था। श्रीलंकाई टीम ने महज 1 रन से पाकिस्तान को हराया है। बता दें कि, पाकिस्तान टीम को आखिरी ओवर में रनों की आवश्यकता ती लेकिन आखिरी डिलीवरी के साथ गेंदें तीन हो गईं लेकिन रन फिर भी 9 बचे थे। जिसके बाद 20 ओवरों में 6 विकेट पर 121 रन बनाए वहीं निदा डार डबल रन हासिल करने की कोशिश में रन आउट हो गईं। जिसके बाद श्रीलंकाई टीम 1 रन से जीत गई और फाइनल में प्रवेश कर लिया।

IND-W vs SL-W मैच डिटेल्स

  • मैच- भारतीय महिला टीम बनाम श्रीलंकाई महिला टीम- महिला एशिया कप का फाइनल
  • दिन और समय- 15 अक्टूबर और दोपहर 1 बजे
  • वेन्यू- बांग्लादेश, सिलहट इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम
  • लाइव स्ट्रीमिंग- स्टार स्पोर्ट्स और डिज्नी + हॉटस्टार, डीडी स्पोर्ट्स

क्रिकेट और अन्य खेल से सम्बंधित खबरों को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News) पर फॉलो करें।

Editors pick