Cricket
Women IPL 2023 Franchises: BCCI पर होने वाली है पैसों की बारिश, आईपीएल की 10 टीमों के साथ 30 कंपनियां लेगी WIPL ऑक्शन में हिस्सा- Follow Live Updates

Women IPL 2023 Franchises: BCCI पर होने वाली है पैसों की बारिश, आईपीएल की 10 टीमों के साथ 30 कंपनियां लेगी WIPL ऑक्शन में हिस्सा- Follow Live Updates

Women IPL 2023 Franchises: BCCI पर होने वाली है पैसों की बारिश, आईपीएल की 10 टीमों के साथ 30 कंपनियां लेगी WIPL ऑक्शन में हिस्सा- Follow Live Updates
Women IPL 2023 Franchises: बीसीसीआई (BCCI) ने महिला आईपीएल 2023 (Womens IPL 2023) का ऑक्शन 25 जनवरी (WIPL Auction date) साल 2023 को रख दिया है। भारत में पहली बार महिलाओं (WIPL 2023 Franchises) के लिए कोई लीग शुरू होने वाली है। डब्ल्यूआईपीएल (WIPL 2023 Team) के ऑक्शन के लिए करीब 30 कंपनियों ने  है […]

Women IPL 2023 Franchises: बीसीसीआई (BCCI) ने महिला आईपीएल 2023 (Womens IPL 2023) का ऑक्शन 25 जनवरी (WIPL Auction date) साल 2023 को रख दिया है। भारत में पहली बार महिलाओं (WIPL 2023 Franchises) के लिए कोई लीग शुरू होने वाली है। डब्ल्यूआईपीएल (WIPL 2023 Team) के ऑक्शन के लिए करीब 30 कंपनियों ने  है इसके अलावा मेंस आईपीएल की टीमें जीटी, डीसी, सीएचके, केकेआर, एमआई, एसआरएच, आरआर के साथ सभी 10 टीमें ऑक्शन में हिस्सा ले रही है। क्रिकेट की सभी खबरों के लिए Hindi.InsideSport.In के साथ जुड़े रहें।

आपको बता दें कि बीसीसीआई ने बिते सोमवार को वायकॉम18 के डब्ल्यूआईपीएल के लिए पहले बी मीडिया अदिकार के लिए शामिल कर लिया है। वहीं वायकॉम18 ने ने करीब 951 करोंड़ रुपये बीसीसीआई को देने का वादा किया है। इसके साथ ही ब्राडकास्टरअगले पांच सालों 2023-27 तक बीसीसीआई को एक मैच पर 7.09 करोड़ रुपये का भुगतान करेगा। बता दें कि वायकॉम ने इस बड़ी लीग की आईपीएल का डीजिटल अधिकार हासिल करने के लिए 20,500 करोड़ रुपये खर्च किए है।

गौरतलब है कि बीसीसीआई ने निविदा के लिए भारत के 10 शहरों को चुना है। जिसमें एक पार्टी एक से अधिक शहरों के लिए बोली लगा सकती है। इसमें कोई भी आधार पर मूल्य आधारित नहीं है। वहीं इस ऑक्शन में बोली की अविधि करीब 10 तक ही रहेगी। इसके अलावा बीसीसीआई 25 जनवरी 2023 को नीलामी को बंद करने के बाद फ्रेंचाइजियों के विजेता की घोषणा करेगा। वहीं ऑक्शन के लिए पैसा जमा करने की आखिरी ताऱीख 23 जनवरी है जिसे बीसीसीआई मंबई के कानूनी फार्म आर्गस के साथ शुरू करेगी। टीमों को मूल्य सोच से काफी ज्यादा होने वाला है।

वहीं डेजर्ट वाइपर्स के सीईओ फिल ओलिवर ने क्रिकबज को बताया कि “इंटरनेशनल टी20 लीग के बाद हम महिला आईपीएल लीग के साथ दुनियाभर में कई क्रिकेट लीगों पर गौर कर रहे है। हम इसमें कितना आगे बढ़े है यह तो मैं नहीं बता सकता हूं। हालांकि हमें महिला आईपीएल जैसी बड़ी लीग पर विचार कर रहे है। भारतीय मार्केट हमारे ले लिए कापी अच्छी है। वहीं हम भारतीय क्रिकेट फैंस के लिए एक काफी रोमांचक ब्रांड लाने की सोच रहे है। यह वैसे ही होगा जैसी की हमारे दुनिया भर में काफी फैंस है”।

क्रिकेट और अन्य खेल से सम्बंधित खबरों (Latest Cricket News, Sports News, Breaking Sports News, Viral Video) को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News) पर फॉलो करें।

Editors pick