Cricket
Women IPL 2023: CSK, RR, DC, KKR, PBKS की है महिला आईपीएल टीमों को खरीदने में रुचि, खरीदेंगे ITT डाक्यूमेंट्स: Follow Live Updates

Women IPL 2023: CSK, RR, DC, KKR, PBKS की है महिला आईपीएल टीमों को खरीदने में रुचि, खरीदेंगे ITT डाक्यूमेंट्स: Follow Live Updates

Women IPL 2023: महिला आईपीएल (Women IPL) का आयोजन इस साल मार्च में किया जाएगा, इस टूर्नामेंट में पांच टीमें हिस्सा लेंगी। इसके लिए बीसीसीआई (BCCI) ने टीमें खरीदने के लिए आमंत्रित (BCCI Women IPL Tender) किया है, जिसके एक दिन बाद आईपीएल (IPL) की पांच टीमों ने महिला आईपीएल में टीम खरीदने में दिलचस्पी […]

Women IPL 2023: महिला आईपीएल (Women IPL) का आयोजन इस साल मार्च में किया जाएगा, इस टूर्नामेंट में पांच टीमें हिस्सा लेंगी। इसके लिए बीसीसीआई (BCCI) ने टीमें खरीदने के लिए आमंत्रित (BCCI Women IPL Tender) किया है, जिसके एक दिन बाद आईपीएल (IPL) की पांच टीमों ने महिला आईपीएल में टीम खरीदने में दिलचस्पी दिखाई है। वहीं चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) ने आईटीटी डॉक्यूमेंट खरीदने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। बता दें कि बीसीसीआई के एक नोट के अनुसार इस बार आईपीएल में 20 टीमें हिस्सा लेंगी। क्रिकेट की खबरों के लिए Hindi.InsideSport.In को फॉलो करें।

चेन्नई सुपर किंग्स, राजस्थान रॉयल्स, दिल्ली कैपिटल्स, कोलकाता नाइट राइडर्स और पंजाब किंग्स सभी महिला आईपीएल में टीमों में निवेश करने में रुचि रखते हैं। सीएसके ने पहले ही आईटीटी दस्तावेज खरीदने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। सीएसके के सीईओ काशी विश्वनाथन ने टीओआई को बताया, “हमने बोली दस्तावेज खरीदने के लिए आवेदन किया है। अभी हमें इसकी इकॉनमी के बारे में पता लगाना होगा। हमे रूचि है। अगर सीएसके के पास महिला टीम नहीं है तो यह अच्छा नहीं लगेगा। हम महिला क्रिकेट को बढ़ावा देना चाहते हैं।”

IPL 2023: “जो सीट बुक की है वह टूटी हुई है…”, Sam Curran के साथ एयरलाइंस ने की धोखाधड़ी, जानें क्या है पूरा मामला

सीएसके के अलावा, राजस्थान रॉयल्स के अध्यक्ष रंजीत बारठाकुर ने पुष्टि की कि “हम बोली दस्तावेज चुन रहे हैं।” एक सूत्र के मुताबिक, बीसीसीआई ने टीम खरीदने के लिए बेस प्राइस तय नहीं किया है।

एक सूत्र ने TOI को बताया, “ऐसा लगता है कि बीसीसीआई ने अभी तक बेस प्राइस निर्धारित नहीं किया है, जो एक बुद्धिमानी निर्णय है। यदि आप बहुत अधिक आधार मूल्य रखते हैं, तो आप संभावित निवेशकों को दूर करते हैं। मुझे लगता है कि हर कोई इतना समझदार है कि वह पैसा हारना नहीं चाहता। उन्हें कुछ नुकसान हो सकता है, लेकिन भारी नुकसान नहीं। यदि आधार मूल्य 400 करोड़ रुपये है, तो टीमों को प्रति वर्ष 50-80 करोड़ रुपये का नुकसान होगा।”

Women IPL 2023 टेंडर की प्रक्रिया, शर्तें और नियम

भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने प्रोसेस में हिस्सा लेने वाली टीमों के लिए टर्म एंड कंडीशन को सामने रखा है। महिला आईपीएल के लिए प्रस्तावित टीम खरीदने के लिए जरुरी पात्रता, टीमों के अधिकारों और दायित्वों से जुड़े डिटेल्स, बोली की प्रक्रिया को नियंत्रित करने वाले विस्तृत नियम और शर्तें भी इस एडवाइजरी के जरिए सामने रखे हैं। बोर्ड ने इनविटेशन टू टेंडर’ (ITT ) की कीमत INR 5,00,000 (केवल पाँच लाख रुपये) रखी है। आईटीटी 21 जनवरी, 2023 तक खरीद के लिए उपलब्ध रहेगा।

टीमों को खरीदने की इच्छुक पार्टियों से बीसीसीआई ने अनुरोध किया है कि निर्धारित प्रक्रिया के अनुसार आईटीटी की खरीद के लिए किए गए भुगतान के विवरण को wipl.teams@bcci.tv पर ईमेल करें। यह स्पष्ट किया जाता है कि आईटीटी दस्तावेज। बीसीसीआई ने इस इंविटेशन में स्पष्ट किया है कि सिर्फ इस आईटीटी को खरीदने से कोई भी व्यक्ति बोली लगाने का हकदार नहीं होगा।।

क्रिकेट और अन्य खेल से सम्बंधित खबरों को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News) पर फॉलो करें।

Editors pick