Cricket
William Porterfield Retirement: आयरलैंड के स्टार खिलाड़ी विलियम पोर्टरफील्ड ने लिया संन्यास, यहां जानें कैसा रहा इस दिग्गज का करियर

William Porterfield Retirement: आयरलैंड के स्टार खिलाड़ी विलियम पोर्टरफील्ड ने लिया संन्यास, यहां जानें कैसा रहा इस दिग्गज का करियर

William Porterfield Retirement: आयरलैंड के स्टार खिलाड़ी विलियम पोर्टरफील्ड ने लिया संन्यास, यहां जानें कैसा रहा इस दिग्गज का करियर
William Porterfield Ireland: आयरलैंड (Ireland) के पूर्व कप्तान विलियम पोर्टरफील्ड (William Porterfield) ने गुरुवार यानी कल अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट (International Cricket) से संन्यास ले लिया। 37 साल के पोर्टरफील्ड इसकी जानकारी पहले ही क्रिकेट आयरलैंड (Ireland Board) को दे दी थी, जिसके बाद बोर्ड ने कल आधिकारिक घोषणा कर दी। पोर्टरफील्ड आयरलैंड के लिए तीसरे सबसे […]

William Porterfield Ireland: आयरलैंड (Ireland) के पूर्व कप्तान विलियम पोर्टरफील्ड (William Porterfield) ने गुरुवार यानी कल अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट (International Cricket) से संन्यास ले लिया। 37 साल के पोर्टरफील्ड इसकी जानकारी पहले ही क्रिकेट आयरलैंड (Ireland Board) को दे दी थी, जिसके बाद बोर्ड ने कल आधिकारिक घोषणा कर दी। पोर्टरफील्ड आयरलैंड के लिए तीसरे सबसे ज्यादा मुकाबले खेलने वाले आयरिश और दूसरे सबसे अधिक रन जड़ने वाली खिलाड़ी रहे। खेल की ताजा खबरों के लिए जुड़े रहिए- hindi.insidesport.in 

गौरतलब है कि, क्रिकेट आयरलैंड ने साल 2008 में पोर्टरफील्ड को अपनी टीम का कप्तान बनाया था। इस दौरान इस खिलाड़ी ने 250 से ज्यादा मुकाबलों में टीम की कमान संभाली थी। पोर्टरफील्ड ने दो क्रिकेट वर्ल्ड कप और 5 टी20 वर्ल्ड कप में आयरलैंड टीम की कप्तानी संभाली थी, विशेष रूप से साल 2011 के 50 ओवर वाले टूर्नामेंट में बैंगलोर में इंग्लैंड को शानदार अंदाज में मात देने में अहम योगदान था।

यह भी पढ़े: IND vs SA 4th T20 Playing 11: चौथे मुकाबले में SCA स्टेडियम में खेलने उतरेगी भारतीय टीम, ऐसी होगी प्लेइंग इलेवन

William Porterfield Ireland: इस दौरान पोर्टरफील्ड ने कहा, 16 साल तक अपने देश का प्रतिनिधित्व करना बहुत बड़ी बात है में इसका सम्मान करता हूं। यह कुछ ऐसा है जो मैं पहले से ही करना चाहता था। मुझे कहना है की इस वक्त यह कठिन है कि मैंने संन्यास ले लिया। काउंटी क्रिकेट में ग्लूस्टरशायर और वारविकशायर के साथ काम कर चुके पोर्टरफील्ड अब कोचिंग दिया करेंगे।

क्रिकेट और अन्य खेल से सम्बंधित खबरों को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News) पर फॉलो करें।

Editors pick