Cricket
ICC WTC 2021: टिम साउदी के BUNNY हैं विराट कोहली? देखिए क्या कहते हैं STATS

ICC WTC 2021: टिम साउदी के BUNNY हैं विराट कोहली? देखिए क्या कहते हैं STATS

ICC WTC 2021: टिम साउदी के BUNNY हैं विराट कोहली? देखिए क्या कहते हैं STATS
ICC WTC 2021: टिम साउदी के BUNNY हैं विराट कोहली? देखिए क्या कहते हैं STATS : भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में से एक हैं. वे वनडे और टेस्ट प्रारूप में दुनिया के नंबर-1 बल्लेबाज काफी लंबे समय तक रहे थे. आपको बता दें कि फिलहाल वे आईपीएल 2021 […]

ICC WTC 2021: टिम साउदी के BUNNY हैं विराट कोहली? देखिए क्या कहते हैं STATS : भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में से एक हैं. वे वनडे और टेस्ट प्रारूप में दुनिया के नंबर-1 बल्लेबाज काफी लंबे समय तक रहे थे. आपको बता दें कि फिलहाल वे आईपीएल 2021 के स्थगित होने के बाद अपने घर में हैं लेकिन 24 मई को वे मुंबई में बने बायो बबल में प्रवेश करेंगे.

उनको 2 जून को आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के लिए टीम इंडिया के साथ यूके रवाना होना है. साउथंप्टन में 18 जून से भारत और न्यूजीलैंड के बीच आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप खेली जाएगी. इस बारे में आगे बात करते से पहले हम आपको बता दें कि भारतीय टीम इस अहम मुकाबले के लिए फेवरेट्स नहीं मानी जा रही. इसके कई कारण हैं लेकिन फिलहाल हम सिर्फ एक कारण के बारे में आपको बताने वाले हैं. इस मैच में भारतीय कप्तान और कीवी गेंदबाज टिम साउदी का आमना-सामना होगा.

टिम साउदी वहीं गेंदबाज हैं जिन्होंने विराट कोहली को सभी प्रारूप में सबसे ज्यादा बार, 10 बार आउट किया है. क्रिकेट पंडितों का मानना है कि विराट कोहली टिम साउदी के ‘बनी’ हैं. टिम साउदी विराट कोहली के खिलाफ दुनिया के सबसे सफल गेंदबाज हैं. उन्होंने ये उपलब्धि पिछले साल फरवरी में ही हासिल की थी.

उन्होंने टी-20 अंतरराष्ट्रीय में कोहली को एक बार, वनडे में छह बार और टेस्ट क्रिकेट में तीन बार आउट किया है.

टेस्ट क्रिकेट की बात करें तो टिम साउदी का डेब्यू साल 2008 में हुआ था और विराट कोहली साल 2011 से टेस्ट मैच खेल रहे हैं. दोनों खिलाड़ियों का आमना सामना पहली बार टेस्ट क्रिकेट में साल 2012 में हुआ था जब न्यूजीलैंड की टीम भारत के दौरे पर आई थी. वो सीरीज भारतीय टीम ने 2-0 से जीती थी.

टेस्ट क्रिकेट में कब-कब विराट ने साउदी को दिया है अपना विकेट-

1) पहली बार साउदी ने विराट कोहली को साल 2012 में जब कीवी टीम भारत का दौरा करने आई थी, उस दो मैचों की टेस्ट सीरीज के दूसरे मैच में विराट पहली बार साउदी का शिकार बने थे. वो मैच भारत ने जीता था और विराट मैन ऑफ द मैच भी बने थे. विराट ने पहली पारी में 103 रन बनाए थे और साउदी ने उनकी पगबाधा आउट किया था. दूसरी पारी में कोहली अर्धशतक बना कर नाबाद रहे थे.

2) भारतीय टीम जब साल 2013/14 न्यूजीलैंड दौरे पर गई थी वहां उन्होंने दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेली थी. उसका पहला मैच ऑकलैंड में खेला गया था. मुकाबले में भारत की पहली पारी में कोहली ने सिर्फ 4 रन बनाए थे और साउदी को अपना विकेट दे बैठे थे. ये सीरीज न्यूजीलैंड ने 1-0 से जीती थी. सीरीज का दूसरा और आखिरी मैच ड्रॉ था.

3) भारतीय टीम ने 2019/20 दौरे पर क्रिइस्टचर्च में खेले गए दूसरे टेस्ट में विराट कोहली ने टिम साउदी को विकेट थमा दिया था. पहली पारी में विराट साउदी से पगबादा आउट हुए थे. उस पारी में विराट ने सिर्फ 3 रन बनाए थे. वो सीरीज न्यूजीलैंड ने 2-0 से जीती थी.

गौरतलब है कि साउदी ने भले ही विराट कोहली को हर फॉर्मेट में मिला कर 10 बार आउट किया हो लेकिन कोहली के लिए नील वैग्नर और ट्रेंट बोल्ट भी खतरा हैं.

भारत के खिलाफ टेस्ट में टिम साउदी का प्रदर्शन

भारत के खिलाफ टेस्ट प्रारूप में टिम साउदी ही मौजूदा खिलाड़ियों मे सबसे सफल कीवी गेंदबाज हैं. उन्होंने भारत का सामना 8 टेस्ट मैचों में किया है जिसमें वे 39 विकेट ले चुके हैं. भारत के खिलाफ वे दो बार फाइफर भी ले चुके हैं. उनका बेस्ट बॉलिंग फिगर 9/110 का रहा है. उनकी इकॉनोमी 3.39 है और एवरेज 24.46 है. विश्व के नंबर-5 टेस्ट गेंदबाज बेहद घातक हैं.

विराट कोहली का टेस्ट में न्यूजीलैंड के खिलाफ प्रदर्शन

न्यूजीलैंड के खिलाफ विराट कोहली 9 टेस्ट मैच खेल चुके हैं. वे भारत के लिए कीवी टीम के खिलाफ सबसे सफल बल्लेबाज हैं. उन्होंने 17 पारियों में 773 रन बनाए हैं जो बाकी सभी मौजूदा बल्लेबाजों के मुकाबले सबसे ज्यादा हैं. उन्होंने अपने टेस्ट करियर में सात बार दोहरा शतक जमाया है, साल 2016 में इंदौर में उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ 211 रन बनाए थे. कीवी टीम के खिलाफ उनका एवरेज 51.53 का है. वे एक दोहरे शतक के अलावा इस टीम के खिलाफ तीन शतक और तीन अर्धशतक भी जमा चुके हैं.

आपको बता दें कि टेस्ट प्रारूप में विराट कोहली और टिम साउदी एक दूसरे की टीम के खिलाफ अपने-अपने डिपार्टमेंट में बेस्ट हैं. देखना रोमांचक होगा कि कौन-सा खिलाड़ी किस पर आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में भारी पड़ता है.

Editors pick