Cricket
WI vs ZIM Highlights: वेस्टइंडीज ने किया कमाल, जिम्बाब्वे के खिलाफ दर्ज की 31 रनों से जीत: Check Highlights

WI vs ZIM Highlights: वेस्टइंडीज ने किया कमाल, जिम्बाब्वे के खिलाफ दर्ज की 31 रनों से जीत: Check Highlights

WI vs ZIM Highlights: वेस्टइंडीज ने किया कमाल, जिम्बाब्वे के खिलाफ दर्ज की 31 रनों से जीत: Check Highlights
WI vs ZIM Highlights: टी20 विश्वकप (T20 World Cup) में आज वेस्टइंडीज और जिम्बाब्वे (WI vs ZIM Live Score) के बीच क्वालीफायर राउंड का मुकाबला आज खेला गया। जहां एक तरह वेस्टइंडीज टीम की कमान निकोलस पूरन (Nicolas Pooran) के हाथों में थी। तो वहीं दूसरी तरफ जिम्बाब्वे की कमान क्रेग एर्विन (Craig Ervine) के […]

WI vs ZIM Highlights: टी20 विश्वकप (T20 World Cup) में आज वेस्टइंडीज और जिम्बाब्वे (WI vs ZIM Live Score) के बीच क्वालीफायर राउंड का मुकाबला आज खेला गया। जहां एक तरह वेस्टइंडीज टीम की कमान निकोलस पूरन (Nicolas Pooran) के हाथों में थी। तो वहीं दूसरी तरफ जिम्बाब्वे की कमान क्रेग एर्विन (Craig Ervine) के हाथों में थी। बता दें कि, इस मुकाबले में वेस्टइंडीज ने शानदार प्रदर्शन करते हुए जिम्बाब्वे के खिलाफ 31 रनों से जीत दर्ज की। खेल जगत से जुड़ी हर खबर के लिए Hindi.InsideSport.In के साथ जुड़े रहिए।

जिम्बाब्वे का स्कोर

Batsmen R B 4S 6S SR
Wesley Madhevere c Evin Lewis b Jason Holder 27 19 3 1 142.11
Regis Chakabva (WK/C) b Alzarri Joseph 13 9 3 0 144.44
Tony Munyonga b Alzarri Joseph 2 6 0 0 33.33
Sean Williams c Nicholas Pooran b OC McCoy 1 2 0 0 50.00
Sikandar Raza c Rovman Powell b Odean Smith 14 8 1 1 175.00
Milton Shumba c Shamarh Brooks b AJ Hosein 2 9 0 0 22.22
Ryan Burl lbw b Jason Holder 17 19 3 0 89.47
Luke Jongwe b Alzarri Joseph 29 22 3 1 131.82
Richard Ngarava b Alzarri Joseph 2 6 0 0 33.33
Tendai Chatara b Jason Holder 3 8 0 0 37.50
Blessing Muzarabani Not out 1 4 0 0 25.00
Extra 11 (b 0, w 7, nb 2, lb 2)
Total 122/10 (18.2)
BOWLING O M R W ECON
Kyle Mayers 1 0 17 0 17.00
Akeal Hosein 4 0 25 1 6.25
Alzarri Joseph 4 0 16 4 4.00
Obed McCoy 3 0 19 1 6.33
Jason Holder 3.2 0 12 3 3.60
Odean Smith 3 0 31 1 10.33
Fall Of Wickets FOW Over
RW Chakabva 1-29 2.2
T Munyonga 2-47 4.5
SC Williams 3-48 5.1
W Madhevere 4-58 6.5
Sikandar Raza 5-64 7.2
M Shumba 6-79 10.4
RP Burl 7-92 13.3
R Ngarava 8-102 15.3
LM Jongwe 9-120 17.1
TL Chatara 10-122 18.2
वेस्टइंडीज का स्कोर
Batsmen R B 4S 6S SR
Kyle Mayers c RW Chakabva b B Muzarabani 13 12 2 0 108.33
Johnson Charles runout (SC Williams / T Munyonga) 45 36 3 2 125.00
Evin Lewis c M Shumba b Sikandar Raza 15 18 1 0 83.33
Nicholas Pooran (WK/C) c & b SC Williams 7 9 0 0 77.78
Rovman Powell c R Ngarava b B Muzarabani 28 21 1 2 133.33
Shamarh Brooks lbw b Sikandar Raza 0 3 0 0 0.00
Jason Holder c & b Sikandar Raza 4 3 0 0 133.33
Akeal Hosein Not out 23 18 2 0 127.78
Odean Smith Not out 1 2 0 0 50.00
Extra 17 (b 0, w 5, nb 2, lb 10)
Total 153/7 (20)
Yet To Bat Alzarri JosephOC McCoy
BOWLING O M R W ECON
Richard Ngarava 3 0 20 0 6.67
Tendai Chatara 3 0 22 0 7.33
Blessing Muzarabani 4 0 38 2 9.50
Ryan Burl 3 0 27 0 9.00
Sikandar Raza 4 0 19 3 4.75
Sean Williams 3 0 17 1 5.67
Fall Of Wickets FOW Over
Kyle Mayers 1-28 3.3
Evin Lewis 2-77 9.5
Nicholas Pooran 3-90 12.2
Johnson Charles 4-97 12.6
Shamarh Brooks 5-97 13.3
Jason Holder 6-101 13.6
Rovman Powell 7-150 19.4

10 ओवर तक ऐसी थी जिम्बाब्वे की स्थिति

इन 10 ओवर के दौरान जिम्बाब्वे के विकेट एक के बाद एक गिरते गए और टीम ने इस वजह से अपने 5 बल्लेबाजों के विकेट गंवा दिए। जिम्बाब्वे का 10 ओवर के बाद स्कोर 5 विकेट के नुकसान पर 78 था।

पॉवर प्ले में जिम्बाब्वे का प्रदर्शन

पॉवर प्ले जिम्बाब्वे के प्रदर्शन की बात करें तो वेस्टइंडीज के मुकाबले टीम ने ज्यादा रन बनाए। इस दौरान जिम्बाब्वे ने 6 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 55 रन जड़े।

वेस्टइंडीज की पारी

वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर जिम्बाब्वे के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट के नुकसान पर 153 रन जड़े। जवाब में जिम्बाब्वे को इस मुकाबले में जीत हासिल करने के लिए 154 रन बनाने होंगे।

10 ओवर तक ऐसी थी वेस्टइंडीज की स्थिति

अगर वेस्टइंडीज के 10 ओवर तक के प्रदर्शन की बात करें तो टीम थोड़ी सी लय में नजर आई। इस दौरान वेस्टइंडीज ने 10 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 78 रन बनाए।

पॉवर प्ले में वेस्टइंडीज का प्रदर्शन

अगर पॉवर प्ले में वेस्टइंडीज के प्रदर्शन की बात करें तो टीम ने ज्यादा प्रभावित नहीं किया। इस दौरान वेस्टइंडीज ने पॉवर प्ले में 1 विकेट के नुकसान पर 49 रन जड़े।

टॉस- बता दें कि इस मुकाबले में वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है।

आपको बता दें कि वेस्ट इंडीज क्वालीफायर राउंड का अपना पहला मैच स्कॉटलैंड के खिलाफ हार कर आ रही है।  सुपर 12 में जगह बनाने के लिए निकोलस की अगुवाई वाली टीम को ये मुकाबला हर हाल में जीतना ही पड़ेगा। वहीं जिम्बाब्वे अपना पहला मैच आयरलैंड के खिलाफ जीत कर आ रही है। टीम को मनोबल सातवे आसमान पर होगा। और वेस्ट इंडीज जैसे टीम को हराकर जिम्बाब्वे सुपर 12 में जगह बनाना चाहेगी है। जहां दोनों टीमों के बीच काफी टक्कर देखने को मिल सकती है।

दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

जिम्बाब्वे (प्लेइंग इलेवन): रेजिस चकबवा (w/c), वेस्ले मधेवेरे, सीन विलियम्स, सिकंदर रजा, मिल्टन शुम्बा, टोनी मुनयोंगा, रयान बर्ल, ल्यूक जोंगवे, तेंदई चतरा, रिचर्ड नगारवा, ब्लेसिंग मुजरबानी

वेस्टइंडीज (प्लेइंग इलेवन): काइल मेयर्स, जॉनसन चार्ल्स, एविन लुईस, निकोलस पूरन (w/c), शमरह ब्रूक्स, रोवमैन पॉवेल, जेसन होल्डर, अकील होसेन, अल्जारी जोसेफ, ओडियन स्मिथ, ओबेद मैककॉय

WI vs ZIM Highlights: गौरतलब है कि वेस्ट इंडीज के पास कई विस्फोटक बल्लेबाज मौजूद है। लेकिन उसके बाद ही टीम लगातार टी20 मुकाबले हार रही है। इसलिए टीम के कप्तान निकोलस अपनी टीम के खराब प्रदर्शन से काफी निराश हो रहे है। दूसरी तरह जिम्बाब्वे की टीम के सभी खिलाड़ी फॉर्म में चल रहे है टीम ने पिछले नौ मैचों में आठ मैच जीते है। इसके साथ ही टीम अपने पूरे मनोबल के साथ विपक्षी टीम का सामने करने मैदान पर उतरेगी।

पिच रिपोर्ट

होबर्ट के बेलेरिव ओवल स्टेडियम में बल्लेबाजी करना आसान होता है। इस स्टेडियम में बल्लेबाज के बल्ले पर गेंदी आराम से आती है। इस साथ ही मैदान पर गेंदबाजों को भी काफी तेजी और उछाल मिलती है। वहीं मैदान पर स्कोर का पिछा करना आसान माना जाता है। इस मैदान पर तीन टी20 मैचों की बात करे तो पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम ने दो मुकाबले जीते है। वहीं पहले गेंदबाजी करते हुए एक मुकाबला जीता गया है। इश मैदान पर पहले बल्लेबाजी करते हुए 160 स्कोर रहा है।

मैच डिटेल्स

वेस्ट इंडीज और जिम्बाब्वे (ग्रुप बी)

समय और तारीख- 19 अक्टूबर, 1:30 बजे

वन्यू- बेलेरिव ओवल स्टेडियम, होबर्ट

क्रिकेट और अन्य खेल से सम्बंधित खबरों को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News) पर फॉलो करें।

Editors pick