Cricket
WI vs SCO HIGHLIGHTS: टी20 वर्ल्डकप में दूसरी बार उलटफेर, स्कॉटलैंड ने वेस्टइंडीज को 42 रनों से दी पटखनी

WI vs SCO HIGHLIGHTS: टी20 वर्ल्डकप में दूसरी बार उलटफेर, स्कॉटलैंड ने वेस्टइंडीज को 42 रनों से दी पटखनी

WI vs SCO HIGHLIGHTS: टी20 वर्ल्डकप का एक और उलटफेर, स्कॉटलैंड ने वेस्टइंडीज को 42 रनों से दी पटखनी
WI vs SCO HIGHLIGHTS: टी20 वर्ल्डकप 2022 (T20 World Cup) में श्रीलंका और नामीबिया (SL vs NAM) के बाद एक और उलटफेर देखने को मिला। दरअसल, सोमवार को हुए मुकाबले में स्कॉटलैंड ने दो बार के विश्व चैंपियन वेस्टइंडीज (WI vs SCO) को 42 रनों के बड़े अंतर से हराया है। बेलेरिव ओवल स्टेडियम खेले […]

WI vs SCO HIGHLIGHTS: टी20 वर्ल्डकप 2022 (T20 World Cup) में श्रीलंका और नामीबिया (SL vs NAM) के बाद एक और उलटफेर देखने को मिला। दरअसल, सोमवार को हुए मुकाबले में स्कॉटलैंड ने दो बार के विश्व चैंपियन वेस्टइंडीज (WI vs SCO) को 42 रनों के बड़े अंतर से हराया है। बेलेरिव ओवल स्टेडियम खेले गए इस मुकाबले में स्कॉटलैंड ने टॉस हारते हुए पहले बल्लेबाजी करके कैरेबियाई टीम (West Indies Team) को 161 रन का लक्ष्य दिया। जिसके जवाब में वेस्टइंडीज टीम महज 118 रनों पर सिमट गई। खेल जगत से जुड़ी हर खबर के लिए Hindi.InsideSport.In के साथ जुड़े रहिए।

वहीं हार के बाद वेस्टइंडीज कप्तान पूरन निकोलस ने कहा, “स्कॉटलैंड के खिलाफ हारना हमारे लिए भारी नुकसान रहा है। जिसके बाद मुझे लगता है कि अब हमें कड़ी मेहनत करनी होगी”

बता दें कि, स्कॉटलैंड ने बल्लेबाजी करते हुए 5 ओवर में बिना विकेट खोए 50 रन बनाकर पारी की अच्छी शुरुआत की। बारिश के ब्रेक के बाद वेस्टइंडीज की खेल में वापसी हुई लेकिन वो स्कॉटलैंड को बड़ा स्कोर खड़ा करने से नहीं रोक पाए।

BOWLING O M R W ECON
Mark Watt 4 0 12 3 3
Brad Wheal 4 0 32 2 8
Josh Davey 3 0 34 1 11.33
Safyaan Sharif 3.3 0 23 1 6.57
Michael Leask 4 0 15 2 3.75

Scotland Batting SCORECARD – 160/5 (20)

Batsmen R B 4S 6S SR
George Munsey Not out 66 53 9 0 124.53
Michael Jones b Jason Holder 20 17 3 0 117.65
Matthew Cross (WK) c Shamarh Brooks b Jason Holder 3 5 0 0 60
Richie Berrington (C) c Kyle Mayers b Alzarri Joseph 16 14 0 1 114.29
Calum MacLeod c Brandon King b Odean Smith 23 14 4 0 164.29
Michael Leask b Alzarri Joseph 4 6 0 0 66.67
Chris Greaves Not out 16 11 2 0 145.45
Extra 12 (b 0, w 5, nb 0, lb 7)
Total 160/5 (19.6)
Yet To Bat MRJ Watt, JH Davey, SM Sharif, BTJ Wheal
BOWLING O M R W ECON
Kyle Mayers 2 0 24 0 12
Akeal Hosein 4 0 31 0 7.75
Alzarri Joseph 4 0 28 2 7
Obed McCoy 3 0 25 0 8.33
Jason Holder 3 0 14 2 4.67
Odean Smith 4 0 31 1 7.75

दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

वेस्टइंडीज टीम- काइल मेयर्स, एविन लुईस, ब्रैंडन किंग, शमरह ब्रूक्स, निकोलस पूरन (w/c), रोवमैन पॉवेल, जेसन होल्डर, ओडियन स्मिथ, अकील होसेन, अल्जारी जोसेफ, ओबेद मैककॉय।

स्कॉटलैंड टीम- जॉर्ज मुन्सी, माइकल जोन्स, मैथ्यू क्रॉस (डब्ल्यू), रिची बेरिंगटन (सी), कैलम मैकलियोड, क्रिस ग्रीव्स, माइकल लीस्क, मार्क वाट, जोश डेवी, सफ्यान शरीफ, ब्रैड व्हील।

                      मैच से पहले

मैच डिटेल्स

मैच- वेस्टइंडीज और स्कॉटलैंड

तारीख और समय- 17 अक्टूबर, 9ः30 बजे

वन्यू- बेलेरिव ओवल स्टेडियम, होबर्ट

स्कॉटलैंड बनाम वेस्टइंडीज लाइव स्ट्रीमिंग

स्कॉटलैंड बनाम वेस्टइंडीज मैच का भारत में स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर सीधा प्रसारण किया जाएगा। लाइव स्ट्रीमिंग डिज्नी+हॉटस्टार ऐप और वेबसाइट पर उपलब्ध होगी।

पिच रिपोर्ट

होबर्ट के बेलेरिव ओवल स्टेडियम में बल्लेबाजी करना आसान होता है। इस स्टेडियम में बल्लेबाज के बल्ले पर गेंदी आराम से आती है। इसके साथ ही मैदान पर गेंदबाजों को भी काफी तेजी और उछाल मिलती है। वहीं मैदान पर स्कोर का पिछा करना आसान माना जाता है। इस मैदान पर तीन टी20 मैचों की बात करे तो पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम ने दो मुकाबले जीते है। वहीं पहले गेंदबाजी करते हुए एक मुकाबला जीता गया है। इस मैदान पर पहले बल्लेबाजी करते हुए 182 स्कोर रहा है वहीं दूसरी बल्लेबाजी में 167 स्कोर रहा है।

WI vs SCO LIVE: वेस्टइंडीज और स्कॉटलैंड का फुल स्क्वाड

वेस्टइंडीज- निकोलस पूरन (कप्तान), रोमन पॉवेल, यानिक कैरिया, जॉनसन चार्ल्स, शेल्डन कॉट्रेल, शिमरॉन हेटमायर, जेसन होल्डर, अकाल होसैन, अलजारी जोसफ, ब्रैंडन किंग, एविन लेविस, काइल मेयर्स, ओबेद मैककॉय, रयमों रैफर, ओडीन स्मिथ।

स्कॉटलैंड- रिची बेरिंग्टन (कप्तान), मैथ्यू क्रॉस (उपकप्तान), जॉर्ज मुंसे, माइकल लास्क, ब्रैडली व्हील, क्रिस सोल, क्रिस ग्रीव्स, सफ़यान शरीफ़, जोश डेवी, कैलम मैकलियोड, हमज़ा ताहिर, मार्क वाट, ब्रेंडन मेकुलेन , माइकल जोन्स , क्रेग वालेस।

क्रिकेट और अन्य खेल से सम्बंधित खबरों को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News) पर फॉलो करें। 

Editors pick