Cricket
WI vs SA: जेसन होल्डर ने छलांग लगाते हुए स्लिप में पकड़ा शानदार कैच,देखें वीडियो

WI vs SA: जेसन होल्डर ने छलांग लगाते हुए स्लिप में पकड़ा शानदार कैच,देखें वीडियो

WI vs SA: जेसन होल्डर ने छलांग लगाते हुए स्लिप में पकड़ा शानदार कैच,देखें वीडियो
WI vs SA: जेसन होल्डर ने छलांग लगाते हुए स्लिप में पकड़ा शानदार कैच,देखें वीडियो:वेस्टइंडीज और साउथ अफ्रीका के बीच टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला सेंट लूसिया में चल रहा है।इस मैच में वेस्टइंडीज के ऑलराउंडर जेसन होल्डर के द्वारा एक शानदार कैच पकड़ा गया। होल्डर ने यह कैच साउथ अफ्रीका की दूसरी पारी में […]

WI vs SA: जेसन होल्डर ने छलांग लगाते हुए स्लिप में पकड़ा शानदार कैच,देखें वीडियो:वेस्टइंडीज और साउथ अफ्रीका के बीच टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला सेंट लूसिया में चल रहा है।इस मैच में वेस्टइंडीज के ऑलराउंडर जेसन होल्डर के द्वारा एक शानदार कैच पकड़ा गया। होल्डर ने यह कैच साउथ अफ्रीका की दूसरी पारी में पकड़ा और बैटिंग करने आए केशव महाराज को पविलियन का रास्ता दिखाया। वेस्टइंडिज के इस अलराउंडर के द्वारा पकड़ा गया ये कैच काफी तेजी से वायरल हो रहा है।

महाराज साउथ अफ्रीका के लिए नंबर 6 पर बैटिंग करने आए थे। उनके आउट होने के बाद साउथ अफ्रीका की टीम का स्टोक 7 विकेट पर 73 रन हो गया था। लेकिन डर डुसां और रबाडा ने पारी को संभालते हुए साउथ अफ्रीका को 174 रन तक पहुंचाया। जिसमें डर डुसां के नाबाद 75 रन और रबाडा के 40 रनों का योगदान था।

साउथ अफ्रीका की दूसरी पारी के 27वें ओवर में महाराज ने जेडन सील्स की एक फुल लेंथ डिलीवरी पर ड्राइव लगाने की कोशिश की। लेकिन गेंदे ने बल्ले का एज लेते हुए पीछे की और चली गई। वहीं दूसरी स्लिप में खड़े होल्डर ने जब गेंद को अपनी तरफ आते हुए देखा तो उन्होंने अपनी दाईं और छलांग लगाते हुए एक हाथ से इस शानदार कैच को पकड़ा। इस कैच को पकड़कर होल्डर काफी उत्साहित दिखाई दिए और वह खुशी से हवा में अपनी मुठ्ठियां लहराते हुए मैदान के चक्कर लगाने लगे।

वहीं इससे पहले होल्डर ने एडिन मार्करम और डीन एल्गर का भी शानदार कैच पकड़कर उन्हें पविलियन भेजा था। होल्डर ने न केवल फिल्डिंग में बल्कि गेंदबाजी में अपना शानदार प्रदर्शन किया था उन्होंने साउथ अफ्रीका के दिग्गज बल्लेबाज क्विंटर डिकॉक को आउट करके अपनी टीम को बड़ी कामयाबी दिलाई थी।

वहीं अगर वेस्टइंडिज की दूसरी पारी की बात करें तो दूसरी पारी में वेस्टइंडिज ने बिना कोई विकेट खोए 15 रन बनाए हैं और उन्हें यह मैच जीतने के लिए 324 रनों को लक्ष्य मिला है।

Editors pick