Cricket
WI vs PAK 2nd Test: दूसरे टेस्ट मैच में मजबूत स्थिति में पहुंचा Pakistan, Fawad Alam और Shaheen Afridi का शानदार प्रदर्शन

WI vs PAK 2nd Test: दूसरे टेस्ट मैच में मजबूत स्थिति में पहुंचा Pakistan, Fawad Alam और Shaheen Afridi का शानदार प्रदर्शन

WI vs PAK 2nd Test: दूसरे टेस्ट मैच में मजबूत स्थिति में पहुंचा Pakistan, Fawad Alam ने लगाया शानदार शतक
WI vs PAK, 2nd Test Day 3: दूसरे टेस्ट मैच में मजबूत स्थिति में पहुंचा Pakistan, Fawad Alam और Shaheen Afridi का शानदार प्रदर्शन- वेस्ट इंडीज और पाकिस्तान के बीच किंग्स्टन के सबीना पार्क में दूसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है। टेस्ट मैच के तीसरे दिन पाकिस्तान के बल्लेबाज फवाद आलम ने शतक जड़कर […]

WI vs PAK, 2nd Test Day 3: दूसरे टेस्ट मैच में मजबूत स्थिति में पहुंचा Pakistan, Fawad Alam और Shaheen Afridi का शानदार प्रदर्शन- वेस्ट इंडीज और पाकिस्तान के बीच किंग्स्टन के सबीना पार्क में दूसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है। टेस्ट मैच के तीसरे दिन पाकिस्तान के बल्लेबाज फवाद आलम ने शतक जड़कर टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया। पाकिस्तान ने तीसरे दिन 212/4 के स्कोर से आगे खेलना शुरु किया और 9 विकेट खोकर 302 रन बनाकर पहली पारी घोषित की। हालांकि, तीसरे दिन भी बारिश की वजह से मैच देरी से शुरू हुआ।

                       

WI vs PAK, 2nd Test Day 3: तीसरा दिन भी मौसम से प्रभावित

मैच किंग्स्टन के सबीना पार्क में खेला जा रहा है। मैच का तीसरा दिन भी बारिश से प्रभावित रहा। गीली आउटफील्ड की वजह से मैच समय पर शुरू नहीं हो सका था।

फवाद आलम ने 213 गेंदों का सामना करते हुए 124 रन बनाए, इस दौरान उन्होंने 17 चौके लगाए। पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने 174 गेंद में 75 रन की पारी खेली। केमार रोच और जेडेन सील्स ने तीन-तीन विकेट लिए। वेस्टइंडीज की शुरुआत खराब रही और 39 रन पर ही टीम के तीन विकेट गिर गए हैं। अफरीदी ने 2 और अशरफ ने एक विकेट लिया।

WI vs PAK, 2nd Test Day 3: दूसरे दिन भी था मौसम का कहर, एक गेंद का नहीं हो सका था खेल

वेस्टइंडीज और पाकिस्तान के बीच दूसरे टेस्ट के दूसरे दिन के तीनों सत्र बारिश की भेंट चढ़ गए थे। जबकि पहले दिन शुरुआती चार ओवर में तीन विकेट गंवाने के बाद बाबर आजम और फवाद आलम के बीच 158 रन की साझेदारी की मदद से पाकिस्तान ने वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट के पहले दिन चार विकेट पर 212 रन बना लिए हैं। किंग्स्टन के सबीना पार्क पार्क में खेला जा रहा ये सीरीज का दूसरा और आखिरी टेस्ट है।

WI vs PAK 2nd Test, Babar Azam, Fawad Alam, Pakistan tour of West Indies 2021

दसरे टेस्ट में वेस्टइंडीज के कप्तान कार्लोस ब्रेथवेट ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला लिया। उनके गेंदबाजों ने इसे सही साबित किया जब केमार रोच और जेडेन सील्स ने पाकिस्तान के तीन विकेट 3.5 ओवर में गिरा दिए। रोच ने आबिद अली (1 रन) को स्लिप में कैच करवाया और छह गेंद बाद अजहर ली (0 रन) अपना विकेट गंवा बैठे। सील्स ने इमरान बट (1 रन) का विकेट लिया जिन्होंने विकेटकीपर जोशुआ डा सिल्वा को कैच थमाया। मैदानी अंपायर ने अपील खारिज कर दी लेकिन रिव्यू लेने के बाद उन्हें आउट करार दिया गया।

ये भी पढ़ें – IND vs ENG 3rd Test: How to watch INDIA vs ENGLAND 3rd Test in India, Live Streaming in your country

तीन विकेट गंवाने के बाद कप्तान आजम और आलम ने संभलकर खेला और अर्धशतक पूरा किया। स्कोर जब 160 रन था तो आलम को ऐंठन के कारण मैदान छोड़कर जाना पड़ा। उन्होंने 149 गेंद में नाबाद 76 रन बनाए थे। दोनों के बीच 158 रनों की पार्टनरशिप हुई। ये वेस्टइंडीज में पाकिस्तानी बल्लेबाजों द्वारा चौथे विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी है। इससे पहले हनीफ मोहम्मद और वजीर मोहम्मद ने 1958 में चौथे विकेट के लिए वेस्टइंडीज में 154 रन की साझेदारी की थी।

आजम ने मोहम्मद रिजवान के साथ पारी को आगे बढ़ाया लेकिन स्कोर में आठ रन जोड़कर अपना विकेट गंवा बैठे। रोच ने दूसरी स्लिप में जैसन होल्डर के हाथों उन्हें लपकवाया। पहले दिन का खेल खत्म होने तक रिजवान 22 और फहीम अशरफ 23 रन बनाकर खेल रहे थे।

Pakistna Innings 212/4 (74 ov)
Batsmen R B 4S 6S SR
Abid Ali c Jermaine Blackwood b Kemar Roach 1 2 0 0 50.00
Imran Butt c J Da Silva b Jayden Seales 1 12 0 0 8.33
Azhar Ali c J Da Silva b Kemar Roach 0 6 0 0 0.00
Babar Azam (C) c Jason Holder b Kemar Roach 75 174 13 0 43.10
Fawad Alam Retired hurt 76 149 11 0 51.01
Mohammad Rizwan (WK) Not out 22 58 1 0 37.93
Faheem Ashraf Not out 23 48 4 0 47.92
Extra 14 (b 1, w 0, nb 5, lb 8)
Total 212/4 (74)
Yet To Bat Nauman AliHasan AliMohammad AbbasS Afridi
BOWLING O M R W ECON
Kemar Roach 17 6 49 3 2.88
Jayden Seales 11 3 25 1 2.27
Alzarri Joseph 12 1 54 0 4.50
Jason Holder 15 7 25 0 1.67
Kyle Mayers 11 5 17 0 1.55
Roston Chase 7 0 27 0 3.86
Nkrumah Bonner 1 0 6 0 6.00
Fall Of Wickets FOW Over
Abid Ali 1-2 0.3
Azhar Ali 2-2 2.3
Imran Butt 3-2 3.5
Babar Azam 4-168 60.4

ये भी पढ़ें – क्रिकेटर Parvez Rasool पर JKCA ने पिच रोलर चोरी करने का आरोप लगाया, खिलाड़ी ने BCCI से मांगी मदद

Editors pick